Weekly Horoscope: 1 मार्च से 7 मार्च 2021 साप्ताहिक राशिफल, इन जातकों को रोजगार में मिल सकती है उन्नति

Weekly Horoscope 1 March to 7 March 2021 Saptahik Rashifal

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह संभवत काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य व विषय वस्तु को लेकर खूब मेहनत व जतन करने होंगे। कई प्रकार की योजनाएं बनानी होगी, तभी आप उसमें कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे। इस सप्ताह आपको अनेक-अनेक प्रकार की बाधाओं व रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। संभावना है कि आपके कार्य फिर भी पूर्ण हो जाए।

इस दौरान आपके पुराने रोग उभर सकते हैं। यह सप्ताह आपके लिए समस्या उत्पन्न करने वाला रहेगा, किंतु ऐसे हालात में यदि आप स्वयं को अंतःकरण से सशक्त बनाकर रखेंगे और हर प्रकार की चुनौतियां व परिस्थितियों का डटकर सामना करेंगे, तो भविष्य में आप हर बाधा के लिए स्वयं को तैयार कर पाएंगे और अपने आपको और भी अधिक मजबूत व सुदृढ़ बना पाएंगे। अतः धैर्य धरें और हिम्मत ना हारे।

नौकरी पेशा जातकों के लिए भी समय ठीक नहीं रहेगा, आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ काफी अधिक बढ़ा हुआ रहेगा। आपके विरोधी भी काफी सक्रिय नजर आएंगे, उनसे ज्यादा संभल कर रहने की जरूरत है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सप्ताह अत्यंत ही मंगलकारी और फायदेमंद साबित होने वाला है। इस सप्ताह आपके समक्ष कई नवीन अवसर आएंगे। आप नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं। इस समय आपको हर कार्य में बेहतरीन व अनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी। यदि आप किसी नये कारोबार की शुरुआत करेंगे, तो उसमें परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी।

वहीं इस सप्ताह दूसरों पर भरोसा करने से बचें, दूसरों पर भरोसा कर कार्य को दूसरों की जिम्मेदारी पर थोपना ठीक नहीं है। अतः हर कार्य हेतु स्वयं प्रयत्न करें और मेहनत करें, तभी आप अपने आपको गुणवान बनाने के साथ-साथ बेहतर बना पाएंगे।

बीमा कंपनी, कारोबार व विज्ञापन आदि से जुड़े जातकों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के प्रियजन आपका हर मोड़ पर साथ निभाएंगे जिससे आप हर प्रकार की कष्टदायक परिस्थितियों का सामना कर पाने में स्वयं को सक्षम महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में भी खुशहाली बनी रहेगी।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्य के प्रति अधिक जिम्मेदार व लगनशील बनने की जरूरत है। आपका लग्नशील होना आपकी मेहनत को सार्थक कर देगा जिससे आप विजय हांसिल करेंगे।

इस सप्ताह आपको पारिवारिक जनों के साथ-साथ अन्य सभी बाहरी जनों का भी सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से आपके लिए परिस्थितियां सरल हो जाएंगी। इस सप्ताह आपके वरिष्ठ जनों की ओर से भी आपको विशेष प्रेम स्नेह, सलाह और सुझाव प्राप्त हो सकते हैं।

वहीं कुछ जातकों के इस सप्ताह लंबे अरसे से अटके कार्यों के सुचारू अथवा पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके वरिष्ठ जन आपके कार्य की प्रशंसा कर सकते हैं। आपके पराक्रम भाव में भी वृद्धि होगी। आपका सप्ताह पारिवारिक जनों के साथ खुशी-खुशी व्यतीत होगा।

युवा वर्ग के जातकों का अधिकांश समय मौज-मस्ती और हंसी-ठिठोली में ही व्यतीत हो जाएगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह काफी शानदार रहने वाला है, आपके रिश्ते में खुशहाली और प्रगाढ़ता आएँगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक होने की आवश्यकता है। इस सप्ताह सेहत के प्रति बरती गई अनदेखी आपके लिए काफी दिक्कतों से भरी स्थिति उत्पन्न कर सकती है। अतः अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें और अपने खानपान को लेकर सजग रहें। अधिक से अधिक स्वास्थ्यवर्धक तथ्यों का सेवन करें और अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें।

इस सप्ताह के मध्य में अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर विवादित माहौल पैदा हो सकता है। घर परिवार के ही कुछ जनों या फिर आपके आस-पड़ोस के जन आपके लिए अधिक समस्या उत्पन्न कर देंगे। ऐसे में आपको हौंसले के साथ सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

कारोबारियों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। शिक्षा जगत से जुड़े जातकों, लेखक, अध्यापक पत्रकार आदि व अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभकारी व लाभकारी रहने वाला है। नौकरी-पेशा जातकों को अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक अपने प्रियजन की भावनाओं को महत्व दें अन्यथा रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...