सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपके लिए समय शुभकारी साबित होने वाला है। कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर भी आप जो भी प्रयास करेंगे, उन प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं।
इस सप्ताह आपको कुछ खास लोगों के सहयोग के बलबूते पर महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का अवसर प्राप्त होगा। आपके सेहत की स्थिति के भी बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके स्वास्थ्य की स्थिति पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक बेहतर नजर आएगी, हालांकि बावजूद इन सभी के आप लापरवाही करने से बचें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं।
कारोबारी तौर पर आप उन्नति की ओर अग्रसर नजर आएंगे, आपको बेहतरीन लाभ की प्राप्ति होगी। आपके कुछ अटके हुए धन भी इस दौरान आपको वापस प्राप्त हो जाएंगे जो कि कारोबार से संबंधित होंगे, इससे भी आप अपने कारोबार हेतु स्वयं को राहत महसूस करेंगे।
सप्ताह के अंत के समय में आप अपने सुख संसाधनों की वृद्धि पर काफी धन खर्च करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए सप्ताह अनुकूल एवं बेहतरीन रहने वाला है, आप अपने प्रियजन को कोई उपहार भेंट कर सकते हैं। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी समय बेहतरीन रहेगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सप्ताह उपलब्धि व खुशियों से भरपूर रहने वाला है, आपका मन भी खुश रहेगा और आपके आसपास के सभी स्वजन भी खुश नजर आएंगे।
इस सप्ताह आपको घर परिवार के जनों के साथ भी कुछ बेहतरीन खुशनुमा लम्हे बिताने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे पारिवारिक जनों के मध्य सामंजस्य एवं स्नेह का भाव बढ़ेगा।
यह सप्ताह प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी अनुकूल रहने वाला है, आपको अपने प्रियजन से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। आप मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को भी ताजा करेंगे।
धार्मिक व सामाजिक क्रियाकलापों में आपका अधिक मन लगेगा, आप ऐसे कार्यों को लेकर अधिक सक्रिय नजर आएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में भी सभी की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आपके उच्च अधिकारी भी आपके प्रति सहयोगी भाव जाहिर करेंगे।
इस दौरान आपको शासन सत्ता की ओर से भी लाभ की प्राप्ति होगी। राजनीति से जुड़े जातकों के ऊपर कुछ खास जिम्मेदारियां आ सकती हैं जो आपके लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण रहेगी। यह आपके लिए मान-सम्मान प्रदायक भी रहेगी।
इस दौरान पारिवारिक जीवन से जुड़े मसलों को लेकर जो भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं, उसे सूझबूझ व समझदारी के साथ लें, ना कि भावनाओं में आकर लें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को धरातल पर आकर सोचने की जरूरत है। आप अपनी हकीकत से स्वयं को रूबरू कराइए। ख्वाबी पुलाव पकाने से जीवन नहीं कटेगा, बल्कि आपको अपनी स्थिति और हालात को समझते हुए सक्रिय होने की आवश्यकता है। आप अधिक सक्रिय होंगे, तभी कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे।
कारोबार व कार्यक्षेत्र में आपको इस दौरान विरोध और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। छोटी-मोटी चीजों को नजरअंदाज करें और दूसरों की बातों में आने से बचे, तभी आप जीवन में आगे बढ़ पाएंगे और कुछ हांसिल कर पाएंगे।
सप्ताह का अंत का समय आपके लिए हितकारी बना रहेगा, इस दौरान आपको लाभ की भी प्राप्ति होगी और आपको भाग्य का भी पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपके कार्य सफलतापूर्वक बनते हुए नजर आएंगे। आपको मनोनुकूल परिणाम की भी प्राप्ति होगी, साथ ही आपकी ख्याति में भी वृद्धि होगी।
सप्ताह के अंत में आप जो भी निर्णय लेंगे, उसकी सभी लोग सराहना करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को समझदारी दर्शाने की आवश्यकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय आनंदमय बना रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है। इस सप्ताह का कुछ लम्हा आपके लिए काफी शानदार बना रहेगा, तो वहीं कुछ पल ऐसे रहेंगे जो आपके लिए काफी कष्टदायक एवं बाधाओं से भरे रहेंगे।
कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर यह सप्ताह आपके लिए कठिनाइयों से युक्त हो सकता है। हालांकि सप्ताह के आरंभ के समय में आपके लिए समय थोड़ा अधिक अनुकूल रहेगा, आपको धन लाभ की भी प्राप्ति होगी और पदोन्नति के भी आसार नजर आ रहे हैं।
जैसे-जैसे समय बढ़ता जाएगा, आपके लिए चुनौतियां भी बढ़ती जाएंगी। सप्ताह के अंत में आपके खर्च में काफी अधिक वृद्धि होगी। सुख-संसाधनों पर काफी पैसा खर्च कर सकते हैं जिससे मन उखड़ा उखड़ा सा रहेगा।
महिला जातकों का अधिकांश समय इस सप्ताह पूजा-पाठ व धार्मिक क्रियाकलापों में ही व्यतीत होगा। कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों की शादी हेतु प्रस्ताव आ सकते हैं और इस विषय पर घर परिवार के जनों के मध्य जोरों शोरों से चर्चा भी चल सकती है। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी इस दिशा में लिया जा सकता है।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा, हालाँकि प्रेमीजन से छोटी-मोटी नोकझोंक इस दौरान हो सकती है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...