सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने संबंधों को लेकर अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपके संबंध थोड़े नाजुक हो सकते हैं। अपने रिश्ते को लेकर अपनी तरफ से सौम्य बर्ताव रखें और संबंध को बेहतर बनाने का प्रयास करें। संभावना है कि इस सप्ताह आपके कुछ बेहतरीन खूबसूरत रिश्ते प्रभावित हो जाए और वे रिश्ते समाप्ति के कगार पर आ जाएं।
कार्यस्थल पर आपके लिए वक्त अनुकूल बना रहेगा, किंतु आप अपने अंदर इस दौरान सौम्यता व सरलता बनाए रखें। आप अपनी वाणी पर भी संयम रखें अन्यथा आपकी वाणी आपके लिए मुसीबत उत्पन्न कर सकती हैं।
घर परिवार का वातावरण सामान्यतः ठीक-ठाक रहेगा। कारोबारी क्षेत्रों में आपको सोच विचार कर रणनीति के तहत आगे बढ़ने की आवश्यकता है, तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे।
इस दौरान यदि आप निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे तथ्यों को लेकर विशेषज्ञों से सलाह करना ना भूले।
जिन भी जातकों के सेहत की स्थिति लंबे अरसे से ठीक नहीं चल रही थी, उन जातकों के स्वास्थ्य स्थिति के इस दौरान बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ नजर आएगा।
सप्ताह का अंत आते-आते आपकी कुछ महत्वपूर्ण योजनाबद्ध कार्यों के भी पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपके मन में संतुष्टि का भाव बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक अपने प्रियजन की भावनाओं को नजरअंदाज ना करें, यह आपके लिए महंगा पड़ सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह समस्याओं से डटकर सामना करने की आवश्यकता है। आपके समक्ष विभिन्न प्रकार की चुनौतियां आएंगी। इन चुनौतियों व समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचे। नजरअंदाज कर लेना किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता है, अतः नजर अंदाज करने की बजाय आप समस्याओं से डटकर सामना करने का प्रयास करें और हर प्रकार के उलझनों के लिए कोई बेहतरीन मार्ग निकाले। नीतिबद्ध तरीके से योजना बनाकर अपनी ओर से कदम आगे बढ़ायें, आप विजय अवश्य ही करेंगे।
सप्ताह के आरंभ में गृहस्थ वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके घर के किसी बड़े-बुजुर्गों की स्थिति अधिक प्रभावित हो सकती है जिससे पारिवारिक वातावरण थोड़ा अधिक तनावग्रस्त व चिंताजनक बना रहेगा।
कारोबार अथवा कार्यक्षेत्र से जुड़े किसी कार्य की वजह से आपको इस सप्ताह किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यात्रा के लिए सप्ताह लाभकारी है, किंतु इस यात्रा के दौरान संक्रमण का खतरा काफी अधिक बना रहेगा। अतः आप अपनी तरफ से काफी सावधानी व सतर्कता बरतें और अपना बचाव करें।
इस सप्ताह आपके मित्रों व वरिष्ठ जनों के सुझाव की बदौलत आपके किसी महत्वपूर्ण पुराने अटके कार्य के पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे कार्य में आप सफलता की प्राप्ति करेंगे जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।
विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा, आप अपना ध्यान पढ़ाई-लिखाई में केंद्रित करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
तुला राशि
कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े कार्यों के लिए समय आपका अनुकूल बना रहेगा, किंतु इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। सेहत की दृष्टि से समय ठीक नहीं है। अतः अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। सेहत के प्रति बरती छोटी सी लापरवाही भी आपके लिए बड़े नुकसान का सबब बन सकती है। अतः सेहत को लेकर लापरवाही करने से बचें। इस दौरान अपने आपको भीड़भाड़ वाली जगह से बचाए रखने का प्रयास करें, वर्तमान में संक्रमण का बढ़ता स्तर सभी के लिए घातक साबित हो रहा है। अतः आप अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए अपने बचाव का पूरा-पूरा प्रयास करें।
इस सप्ताह आप अपने आत्मविश्वास में कमी की अनुभूति करेंगे, अपने अंदर के आत्मविश्वास के भाव को जागृत करें और अपने मन की इच्छा व तथ्यों को दूसरों के समक्ष प्रकट करने हेतु आत्मविश्वास जागृत करें अन्यथा आपके हाथों से आए अवसर भी निकल जाएंगे। इस दौरान माता-पिता का विशेष ख्याल रखें, उनकी सेहत की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती हैं।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक अपने प्रियजन की भावनाओं को महत्त्व दें अन्यथा रिश्तों में दरार उत्पन्न हो सकती है।
ये भी देखें: हाथ में बनी रेखाओं से जानें अपने जीवन में रुपए-पैसे की स्थिति
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सप्ताह अत्यंत शुभकारी एवं लाभप्रद रहने वाला है। कारोबारी तौर पर आप खूब उन्नति कर सकते हैं। कार्यस्थल में आपको आपके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ आपके सहकर्मियों की ओर से भी पूरा पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से आपका मन कार्य क्षेत्र की ओर से काफी खुश व संतोष रहेगा।
इस दौरान कुछ बेरोजगार जातकों द्वारा रोजगार हेतु किए गए प्रयासों के सफल होने की सम्भावना नजर आ रही हैं। संभावना है कि इस हफ्ते आपको अपने किसी पुराने मित्र अथवा अपने किसी पुराने स्वजन आदि से लंबे अरसे के बाद मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो जिससे आपका मन काफी खुश व प्रफुल्लित रहेगा।
कुछ जातकों के इस सप्ताह मित्रता के प्रेम संबंध में बदलने के आसार हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अत्यधिक उतावलापन ना बरतें अन्यथा आपके मान-सम्मान पर भी बात आ सकती है, साथ ही इस वजह से आपके बने-बनाए संबंध बिगड़ जाएंगे।
सप्ताह के अंत में आपके जीवनसाथी के सेहत की स्थिति अधिक बिगड़ सकती है, अतः उनका अधिक से अधिक ख्याल रखें।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...