Weekly Horoscope: साप्ताहिक राशिफल 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020

Weekly Horoscope 19 October to 25 October 2020 Saptahik Rashifal

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह स्वयं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। किसी अन्य के मसले में बेवजह टांग ना डालें अन्यथा फिजूल में आपके ऊपर ही बात बन आएगी। आपके समक्ष बेवजह की परेशानियां उत्पन्न हो जाएगी, इसलिए अपनी ओर से तथ्यों में यह प्रयास करें कि बातों को बनाएं ना कि बिगाड़ दे। कुछ ऐसा ना भूल कर जाएं जो हालात को विपरीत कर दे और आपके बने बनाए कार्य आपकी वजह से ही बिगड़ जाए, अर्थात इस सप्ताह आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है और सोच समझ कर बोलें। सप्ताह की 23 अक्टूबर की तिथि को आपके व आपके सहकर्मियों का मध्य कोई ऐसी गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है जो आपके प्रति उनके मन में हीन भावना उत्पन्न कर सकती है। महिला वर्ग की जातकों के लिए यह सप्ताह धार्मिक क्रियाकलापों में व्यतीत होने वाला है। किंतु सेहत के दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए बिल्कुल ठीक नहीं है, आपको विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त जोड़ों के दर्द, हड्डियों से जुड़ी समस्याएं आदि अधिक बढ़ेगी।

शुभ अंक - 3
शुभ दिन - शनिवार
शुभ रंग - ग्रे
सफलता का सूत्र - कार्यों को आराम से तसल्ली से करें, अधिक हड़बड़ी में सब गड़बड़ हो सकता है।

उपाय -

  • जरूरतमंद जातकों में अन्न, वस्त्र आदि का दान करें, प्रतिदिन पीपल को जल प्रदान करें।

कुंभ राशि

सप्ताह के आरंभ का समय कुछ ठीक नहीं रहेगा। घर परिवार का माहौल आपको मानसिक रूप से तनावग्रस्त कर देगा। कारोबार से जुड़े लोगों के लिए यह समय एक प्रकार की प्रतियोगिता का समय रहेगा। आपको अपने कारोबार की स्थितियों को बेहतर करने हेतु व अन्य की अपेक्षा अपने आप को बेहतर बनाए रखने हेतु खूब मेहनत करनी होगी। नौकरी पेशा जातक के लिए समय उतार-चढ़ाव रहने वाला है। आपको आपके उच्च अधिकारियों की ओर से डांट फटकार लग सकती हैं। वहीं जो जातक एजेंसी आदि का कार्य संभालते हैं, उनके लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। सप्ताह के अंत में आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है, संभवत यह यात्रा आपके लिए बहुत बेहतर ना हो। हालांकि इस सप्ताह जब भी आपके समक्ष चुनौती पूर्ण स्थितियां उत्पन्न होंगे, आपको आपके जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से आप परिस्थितियों को बेहतर कर पाने में सरलता की अनुभूति करेंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य के पुरानी समस्याओं का समाधान निकल जाएगा। इस सप्ताह आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है, पेट से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

शुभ अंक - 7
शुभ दिन - शुक्रवार
शुभ रंग - सिल्वर ग्रे
सफलता का सूत्र - नकारात्मकताओं से दूर रहे, स्वयं को आंतरिक तौर पर सकारात्मक बनाए रखें।

उपाय -

  • नहाने से पहले पूरे शरीर पर सरसों का तेल लगाएं।

मीन राशि

कहते हैं जितनी चादर हो उतना ही पांव पसारना चाहिए। मीन राशि के जातक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके हालात कैसे हैं, और इसलिए अपनी परिस्थितियों के अनुरूप ही योजनाओं का निर्धारण करें अन्यथा आप स्वयं को दुखी वह हताश ही महसूस करेंगे। अपनी क्षमता व परिस्थितियों के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करें। हालांकि इस सप्ताह में आपके पुराने वाद-विवादों के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं जिस वजह से आपके तनावग्रस्त हालात समाप्त होंगे और परिस्थितियां बेहतर होंगी। कारोबारीगण अपने कार्य क्षेत्र के विस्तार हेतु नीतियां निर्धारित कर सकते हैं और उस पर कार्य करेंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए समय उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। सप्ताह के अंत आपके किसी मित्र व सहयोगियों अथवा हितैषी के वजह से आपके प्रेम संबंध की समस्याओं व गलतफहमियों के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह आपके घर में धार्मिक क्रियाकलापों संपन्न हो सकते हैं।

शुभ अंक - 5
शुभ दिन - गुरुवार
शुभ रंग - पीला
सफलता का सूत्र - भाग्य पर इस कदर भरोसा ना करें कि अपने और से कोई प्रयास ही ना करें।

उपाय -

  • नित्य प्रतिदिन प्रातः काल उगते हुए सूर्य को प्रणाम कर अर्घ्य प्रदान करें और गायत्री मंत्र का जप करें।