धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय मानसिक तौर पर अशांति प्रदान करने वाला साबित होगा। आप स्वयं को काफी तनाव व चिंता के मध्य महसूस करेंगे। घर परिवार का वातावरण भी आपके मन को अशांति प्रदान कर सकता है। इन सभी तथ्यों व गतिविधियों का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी परिलक्षित हो सकता है। आपको आपके मित्रों व सगे संबंधियों की ओर से भी इस दौरान कोई अशुभ सन्देश प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को और भी अधिक खिन्न कर सकता है। यदि आप किसी यात्रा आदि पर जा रहे हैं, तो काफी सावधानी एवं सतर्कता बरतें। आपके सामान के चोरी होने के भी आसार हैं।
सप्ताह के मध्य के स्थिति में आपके ग्रह गोचर की स्थिति में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आएगा जो आपके लिए सकारात्मक व अनुकूल वातावरण निर्मित करेगा। इससे आपकी मुश्किलों व चुनौतियों का समाधान निकलेगा। विद्यार्थियों के लिए समय सफलता प्राप्ति करने योग्य रहेगा। शिक्षा जगत से जुड़े जातकों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा। संतान से सम्बंधित समस्याओं व चिंताओं से आपको निजात प्राप्त हो सकती है।
इस सप्ताह की 27 तारीख को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए समय वैसे तो बहुत बेहतर नहीं रहेगा, किंतु आप अपने आत्मविश्वास, अपनी ऊर्जा व कार्यकुशलता के बलबूते पर परिस्थितियों को अपने अनुकूल अवश्य ही बना लेंगे। हालांकि इन सभी अदम्य साहस व आत्मविश्वास के साथ-साथ आपकी उदारता भी बरकरार रहेगी। आपकी उदारता संभवतः आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है, आपके आर्थिक तौर पर नुकसान हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
कारोबार को लेकर समय अनुकूल बना रहेगा, आपके कारोबार के विस्तार होने के आसार नजर आ रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार से जुड़ी योजनाओं व कार्यों के जो भी अटके पड़े कार्य होंगे, उन सभी कार्यों का निपटारा होगा। सामाजिक क्रियाकलापों में आपकी गतिविधियां काफी तीव्र होंगी, आप सामाजिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे जिससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। यदि आप विदेशी नागरिकता हेतु प्रयासरत हैं, तो इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम की प्राप्ति हो सकती है।
इस सप्ताह की 24 तारीख को आपको संभल कर रहने की आवश्यकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह संपूर्ण सप्ताह मिश्रित परिणाम प्रदर्शित करने वाला है। आपके आर्थिक हालात के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके अटके हुए धन आपको वापस प्राप्त हो जाएंगे। संभावना है कि आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति के योग भी बन जाए। कुल मिलाकर आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपका काफी बेहतरीन रहेगा। आप किसी महंगी वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा।
सप्ताह के मध्य में आप अपने व्यावहारिकता विचार के बलबूते पर सौम्यता के साथ विषम परिस्थितियों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लेंगे और परिस्थितियां अपने अनुकूल बना लेंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय व कार्यों की लोग खूब सराहना करेंगे। सप्ताह के अंत के समय में गृहस्थ वातावरण ठीक नहीं रहेगा जो आपके मन को अशांति प्रदान करेगा, कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहेगी।
इस हफ्ते की 23 तारीख को आपको संभल कर रहने की आवश्यकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय अत्यंत ही सुखद व लाभकारी साबित होगा। हालांकि सेहत के दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए ठीक नहीं है, मौसमी असर आप पर भारी पड़ सकता है। आप सर्दी, जुखाम, बुखार आदि जैसी समस्याओं से ग्रसित हो सकते हैं। वहीं केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े आपके अटके कार्य बन जाएंगे। यदि आप किसी सरकारी नौकरी आदि हेतु लंबे समय से प्रयासरत हैं, तो संभवतः इस सप्ताह आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल हो सकते हैं।
इस सप्ताह आपको अपनी रणनीतियों को लेकर काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है। आपकी रणनीति और योजनाओं से कोई अन्य लाभ उठा सकता है, अतः अपने तथ्यों को स्वयं तक ही सीमित रखने का प्रयत्न करें।
सप्ताह के मध्य में घर परिवार का वातावरण ठीक नहीं रहेगा। पारिवारिक माहौल अशांतिपूर्ण रहेगा, कलह क्लेश से युक्त बना पारिवारिक वातावरण आपके मन को काफी ठेस पहुंचा सकता है।
इस सप्ताह की 25 तारीख को आपको काफी संभलकर रहने की जरुरत है।