इस सप्ताह 21 जून से 27 जून 2021 किन राशियों के जातकों के लिए सप्ताह रहेगा बेहद लाभकारी तो किन के लिए विपत्तियों से भरा, जानिए साप्ताहिक राशिफल द्वारा।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ हद तक अनुकूल बना रहेगा। आपकी पुराने मन की दुविधाओं का समाधान निकल सकता है जिससे आप अपने आपको बेहतर स्थिति में महसूस करेंगे। आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आप खुद को आत्मिक तौर पर प्रबल महसूस करेंगे।
इस सप्ताह आपकी यात्राओं के योग बन रहे हैं जो संभवतः आपके लिए लाभकारी साबित होंगी। इस सप्ताह आपके कुछ लंबे अरसे से पुराने अटके हुए कार्यों के भी पुनः सक्रिय होने के आसार नजर आ रहे हैं। कुछ कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण भी हो जाएंगे।
विद्यार्थियों के लिए समय हितकारी बना रहेगा। शिक्षा-दीक्षा से जुड़े अन्य सभी जातकों के लिए भी समय काफी बेहतरीन है।
नौकरी-पेशा जातकों के लिए यह सप्ताह मिले जुले परिणाम दर्शाने वाला है। हालांकि सप्ताह के अंत आते-आते आप अपने सभी कार्यों को जल्दबाजी से पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे, किंतु यह जल्दबाजी कुछ मामले में आपको महंगी पड़ सकती है। यह आपके लिए नुकसान का सबब बन सकती है। अतः जोश में आकर खुश होने से बचे।
महिला जातकों का अधिकांश समय धार्मिक व आध्यात्मिक क्रियाकलापों में ही व्यतीत होगा। आपको घर परिवार के जनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह पारिवारिक तौर पर कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आपके घर परिवार में किसी ना किसी बात को लेकर समस्या बरकरार रहेगी जिसको लेकर आपका मन बेचैन रह सकता है। हालाँकि आप इन समस्याओं के समाधान ढूंढने हेतु काफी अधिक प्रयासरत नजर आएंगे और संभावना है कि सप्ताह का मध्य आते-आते परिस्थितियां बेहतर होने लगे और वातावरण भी अनुकूल बने।
कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर समय थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण रहेगा, अतः सूझबूझ व समझदारी से ही आगे बढ़ा जा सकता है। वहीं साझेदारी में कारोबार कर रहे जातकों के लिए भी समय बहुत बेहतर नहीं है। आप हर तथ्यों का स्पष्टीकरण करके ही सभी स्थितियों को बेहतर बना कर रख पाएंगे।
सप्ताह के अंत में आपकी संतान से जुड़े विषय वस्तु को लेकर कोई अत्यंत ही शुभकारी और सुखद समाचार प्राप्त होगा जिससे पारिवारिक वातावरण खुशहाल बनेगा।
इस सप्ताह आपको अपने कुछ पुराने स्वजनों या फिर कुछ खास मित्रों से भी मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा। आपके कुछ नए-नए रिश्ते भी इस दौरान बनेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने संबंध से जुड़े जो भी कदम हैं, उन्हें सोच समझ कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह अपने आपको मानसिक तौर पर विचलित महसूस करेंगे। आपके ऊपर किसी न किसी बात को लेकर आए दिन समस्या व परेशानियां बरकरार ही रहेगी जिसकी वजह से आप अपने स्वयं को कष्ट में स्थिति में महसूस करेंगे।
इस हफ्ते सेहत को लेकर स्थिति बिगड़ सकती है, अतः अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। खासतौर पर पेट से संबंधित तकलीफ होने के आसार हैं।
इस दौरान आपकी आमदनी में बढ़ोतरी तो होगी, किंतु आमदनी से अधिक खर्च हो जाएंगे। जिस वजह से आपकी आमदनी का कुछ खास महत्व नहीं रह जाएगा।
अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर भी आपको विभिन्न प्रकार की दिक्कतों से जूझना पड़ेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य किसी बात को लेकर खटास बनी रहेगी जो संभवतः सप्ताह का अंत आते-आते समाप्त हो जाए। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर यह जातकों के लिए समय कुछ ठीक नहीं है, आपकी मध्य किसी अन्य व्यक्ति की वजह से गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है। इस दौरान अपने क्रोध पर अधिक से अधिक काबू रखने का प्रयास करें तो बेहतर रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक इस सप्ताह अपने कार्य को पूर्ण करने हेतु सर्वप्रथम प्राथमिकता का निर्धारण करें, तत्पश्चात ही कार्य आरंभ करें अन्यथा आपके कई कार्य समय रहते पूर्ण नहीं हो पाएंगे और आपको इस वजह से विभिन्न विपत्तियों का भी सामना करना पड़ेगा। आप अपनी अन्य सहकर्मियों से उन्नति के मामले में थोड़े पीछे भी हो सकते हैं। अतः आपको समझदारी दर्शाते हुए कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
कारोबार में आपको अपने विरोधियों से सचेत होने की आवश्यकता है, उनकी ओर से भी कुछनुकसान दायक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
सप्ताह के आरंभ के समय में आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, आप इन चीजों पर अपना अधिक धन भी खर्च करेंगे। वहीं यदि आप इस सप्ताह धन निवेश करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो धन निवेश करने से पूर्व अपने शुभचिंतक, वरिष्ठ जनों अथवा विशेषज्ञों से एक बार राय अवश्य ही कर ले।
कार्य क्षेत्र में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप फल की प्राप्ति कर पाएंगे। संभावना है कि कुछ कार्यों में तो कड़ी मेहनत के बाद भी मनोनुकूल परिणाम की प्राप्ति नहीं हो पाएगी।
प्रेम जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए समय सामान्य बना रहेगा। आप अपने मन को अधिक से अधिक शांत व सिथल रखने का प्रयास करें।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...