धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल बना रहने वाला है। इस सप्ताह धीरे-धीरे आपकी परेशानियों में कमी आएगी और स्थिति अनुकूल एवं बेहतर हो जाएगी।
इस सप्ताह आपको वरिष्ठ जनों के सहयोग की वजह से कोई बहुत बड़ी राहत मिल सकती है। खासतौर पर संभावना है कि भूमि, भवन जैसे अचल संपत्ति से जुड़े विवादों में आपको अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का सहयोग प्राप्त होगा जो आपके लिए लाभप्रद साबित होगा।
इस दौरान घर परिवार के जनों में से किसी की सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है जिससे मन परेशान रहेगा। आर्थिक मसलों को लेकर आपको सोच समझ कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, थोड़ा समझौता भी करना पड़ सकता है।
कुछ बेरोजगार जातकों को अभी रोजगार हेतु और इंतजार करना पड़ेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, आपके स्वजनों या आपके स्वयं के मान-सम्मान पर आंच आ सकती हैं। अतः बौद्धिकता दर्शाए, जोश में होश ना गवाएं।
इस सप्ताह आपको यात्राओं के दौरान काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि आप वाहन चला रहे हो तो और भी अधिक सजग हो जाए, संभावना है कि कोई दुर्घटना घटित हो जाए।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय कठिनाइयों से भरा रहेगा। पारिवारिक तौर पर आपका मन तनावग्रस्त रहेगा। निजी जीवन में आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है, आर्थिक तौर पर तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है जिस कारण घर में विवादित वातावरण आए दिन बना ही रहेगा।
कार्यक्षेत्र में आपको आपके वरिष्ठ एवं सहकर्मी आदि सभी की ओर से सहयोग प्राप्त होगा। मिलजुल कर आप सभी कार्य करने हेतु सक्रिय नजर आएंगे जिससे कार्यस्थल की स्थितियां बेहतर होंगी और आप अधिक लाभ की प्राप्ति करेंगे।
इस दौरान आपको सर्वप्रथम अपने व्यवहार विचार में सकारात्मकता बनाए रखने की आवश्यकता है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपका क्रोध आपको ले डूबेगा। इससे बनी बनाई बात भी बिगड़ सकती है।
सप्ताह के मध्य के समय आपको यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। ये यात्राएं आपके लिए छोटी या लम्बी भी हो सकती हैं, किंतु इन दोनों ही यात्राओं के दौरान आप अपने स्वास्थ्य एवं अपने सामान दोनों का ही अधिक ध्यान रखें और चौकन्ना रहे।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने जीवनसाथी की भावनाओं को महत्व देने की आवश्यकता है अन्यथा आपके रिश्ते में खटाव आ सकती है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ के समय में कारोबार अथवा कार्य क्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। छोटी या लंबी दूरी की यात्राओं पर बार-बार जाना पड़ सकता है।
वहीं धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर इस दौरान आपके मन में खास रुचि जागेगी, आप धार्मिक व सामाजिक क्रियाकलापों में काफी गतिशील नजर आएंगे। इससे आपके मन को सुकून एवं शांति की अनुभूति होगी।
आर्थिक मुद्दों को लेकर आपको इस सप्ताह सतकरता बरतने की आवश्यकता है। आर्थिक लेन देन से बचे, ना ही धन उधार में दे और ना ही ले। यह आपके लिए नुकसानदायक या फिर मुसीबत उत्पन्न करने वाला साबित हो सकता है।
कारोबार में जो भी महत्वपूर्ण योजनाएं बना रहे हैं, उसकी गोपनीयता को बरकरार रखें। उसे जग जाहिर करने से आपका नुकसान हो सकता है और विरोधी बीच इसके लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति भी उत्पन्न कर सकते हैं।
संतान के भविष्य से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आप इस दौरान विचारणीय नजर आएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के जीवनसाथी के स्वास्थ्य की दशा प्रभावित नजर आ सकती हैं।
विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा भटकाव भरा हो सकता है, आपको अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह की तुलना में बेहतर रहेगा। आपको कई बेहतरीन नवीन अवसर प्राप्त होंगे जिसमें आप सफलता भी प्राप्त करेंगे। आप खुशहाली की प्राप्ति करेंगे।
सप्ताह के आरंभ के समय करियर व कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपके समक्ष कुछ शुभकारी समाचार भी आ सकता है जिससे मन में प्रसन्नता का भाव बढ़ेगा।
अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर जो भी बाधाएं पूर्व से आ रही थी, उनका समापन हो सकता है। इस दौरान आपको शासन सत्ता की ओर से भी लाभ की प्राप्ति होगी।
राजनीति से जुड़े जातकों के ऊपर कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां आ सकती है। अतः आपको जागरूक होने की आवश्यकता है और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जिम्मेदारी बनने की भी जरूरत है।
इस दौरान कार्यकाजी महिलाओं के लिए समय बेहतर बना रहेगा। सप्ताह का अंत आते-आते आप धार्मिक क्रियाकलापों की ओर बहुत अधिक अग्रसर नजर आएंगे और ऐसे कार्य में अपना समय भी देंगे।
आपकी संतान कुछ खास उपलब्धि प्राप्त कर सकती है जिससे पारिवारिक वातावरण काफी शानदार बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने प्रियतम के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा।