Weekly Horoscope: 22 से 28 मार्च 2021 साप्ताहिक राशिफल, इन जातकों को अपने परिश्रम का मिलेगा अच्छा फल

Weekly Horoscope 22 March to 28 March 2021 Saptahik Rashifal

सिंह राशि

इस सप्ताह आपके लिए अस्त-व्यस्त सी स्थिति बनी रहेगी। जल्दबाजी में आपके कार्य आधे-अधूरे से रह जाएंगे। सप्ताह की शुरुआत के समय में आपको अनेक प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। आपके शत्रु इस दौरान आपके मान-सम्मान पर आघात पहुंचा सकते हैं, साथ ही आपके प्रति मजाकिया रुख प्रदर्शित करेंगे।

आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आप स्वयं को काफी दुविधाजनक स्थिति में महसूस करेंगे। कोशिश करें कि इस सप्ताह आप लेन-देन से जुड़े मसले में अपने कदम आगे नहीं बढ़ाये। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपके लिए समय बहुत बेहतर नहीं है।

कई कारोबारियों व कार्यक्षेत्र आदि से जुड़े मामलों को लेकर आपके लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आपके एवं आपके सहकर्मियों के मध्य प्रतिद्विंद्वीता की भावना काफी अत्यधिक बढ़ जाएगी जिससे समस्या उत्पन्न हो सकती है। नौकरी-पेशा जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल व फायदेमंद साबित होने वाला है। इस दौरान आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।

पारिवारिक तौर प्राप्त जिम्मेदारियों के बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपनी ओर से प्रयास करें कि सभी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभाए, ना कि जिम्मेदारियों से भागने का प्रयास करें।

ये भी देखें: शनि दोष को दूर करने हेतु पौराणिक विधि द्वारा शांति पूजा करवाएं 23000 मंत्र जाप सहित

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी अन्य के ऊपर निर्भर होने से बचने का प्रयास करना चाहिए। किसी अन्य के ऊपर जिम्मेदारियां डालकर स्वयं को निश्चिंत महसूस करना आपके लिए बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है। इस सप्ताह लोग आपसे कार्यों को लेकर वादे तो कर देंगे, किंतु वे अन्ततः कार्य को पूरा करते समय मुकर सकते हैं जो आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा। अतः ऐसे में आपको स्वयं ही जागरूक रहकर किसी अन्य मार्ग का भी पूर्व से विचार कर रखना चाहिए।

नौकरी पेशा जातकों के लिए यह समय कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपके एवं अन्य सहकर्मियों के मध्य विवादित परिवेश उत्पन्न हो सकता है। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर भी समय आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा। सप्ताह का अंत आते-आते आपके समक्ष आर्थिक तौर पर काफी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। घर परिवार के जनों के साथ भी मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पारिवारिक जनों से भी नोकझोंक व वाद विवाद भी बरकरार ही रहेगी।

इस सप्ताह महिला जातकों के ऊपर मानसिक तौर पर तनाव व दबाव बना रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को कोई जल्दबाजी करने से बचने का प्रयत्न करना चाहिए अन्यथा यह आपकी छवि पर आघात पहुंचाने वाला साबित हो सकता है। विद्यार्थी अपना ध्यान पढ़ाई में एकत्रित करने में कठिनाई अनुभव करेंगे। आपको आपके माताजी के स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहने की आवश्यकता है, उनके सेहत की स्थिति में गिरावट आ सकती है।

तुला राशि

तुला राशि के जातक सामाजिक क्रियाकलाप को लेकर काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे। इस सप्ताह आपके घर में भी किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम के आयोजित होने की योजनाएं बन सकती है, अथवा संभावना है कि आप अपने किसी स्वजन व सगे-संबंधी आदि के यहां किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, इन सभी के मध्य आपका मन काफी खुश रहेगा।

इस सप्ताह आपके मन में दूसरों के प्रति परोपकार की भावना एवं माता-पिता के प्रति सेवा सुश्रुषा की भावनाएं बनी रहेगी। आप अपने माता-पिता के प्रति विशेष स्नेह एवं सेवा भावना दर्शाएंगे। आपके माता-पिता भी आपके प्रति काफी सहयोगी बने रहेंगे।

इस सप्ताह आपकी सामाजिक कीर्ति में उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। अध्ययन, अध्यापन, शिक्षण आदि से जुड़े विषय वस्तु को लेकर भी समय आपके लिए काफी अनुकूल व लाभकारी बना रहेगा। छात्रों के गुरु जी उनके प्रति काफी कृपालु नजर आएंगे। इस सप्ताह के मध्य में आपको कुछ श्रेष्ठ जनों व प्रतिष्ठित जनों से मुलाकात करने का बढ़िया मौका प्राप्त हो सकता है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपको आप के मित्रों व परिजनों का सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आप अपनी सभी उलझनों का समाधान निकालने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे और सभी के सहयोग से आपकी सभी परेशानियों का समाधान भी हो जाएगा जिससे आप सफलता की प्राप्ति करने में सक्षम रहेंगे। आपकी कई प्रकार के मुसीबतें टल जाएंगी जिससे आप स्वयं को तनावमुक्त व मानसिक तौर पर हल्का महसूस करने लगेंगे।

हालांकि सप्ताह के आरंभ का समय कानूनी मसलों को लेकर काफी व्यस्ततापूर्ण बना रहेगा। वहीं आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आप काफी सक्रिय नजर आएंगे। आप अपने धन संचय कर बौद्धिकता से कार्य लेंगे।

प्रेम सम्बंधित मामलों में इस सप्ताह आपको समझदारी दर्शाने की आवश्यकता है अन्यथा आपके मान-सम्मान पर आघात पहुंच सकता है। इस सप्ताह के अंत का अधिकांश समय आपका दैनिक क्रियाकलाप में ही व्यतीत हो जाएगा। आप घरेलू कार्यों में फंसे रहेंगे। आपके ऊपर घरेलू कार्यो को लेकर थोड़ी जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी। संभावना है कि इसी वजह से अपने पारिवारिक जनों से आपका मन चिड़चिड़ा सा बना रहेगा।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...