साप्ताहिक राशिफल 28 दिसंबर 2020 से 3 जनवरी 2021

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही सौभाग्यशाली साबित होने वाला है। इस दौरान आपको अनेक-अनेक मार्ग से लाभ व सफलता की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह आपके आकस्मिक लाभ के योग भी बन रहे हैं। कारोबारियों को किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, संभवत यह यात्रा भी अत्यंत ही लाभकारी साबित हो। आपकी बौद्धिकता व चतुराई के बलबूते पर आप खूब धन अर्जित कर सकते हैं। आपके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्यों द्वारा आप अपने समक्ष आ रहीं आर्थिक चुनौतियों व समस्याओं को समाप्त करेंगे। वहीं नौकरी-पेशा जातक आसानी से स्थानांतरण व नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं। आपके सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।

शिक्षण कार्य से जुड़े जातकों के लिए यह समय शुभकारी साबित होगा। पत्रकारिता लेखन आदि से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। धार्मिक क्रियाकलापों में आपकी रूचि बढ़ेगी, आप ऐसे कार्यो में अधिक सम्मिलित भी हो सकते हैं।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को पारिवारिक जनों की ओर से रजामंदी मिल सकती है। आपको अपने प्रिय जन के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह काफी धैर्य से व समझदारी के साथ कार्य लेने की आवश्यकता है। किसी भी निर्णय को आवेश अथवा जल्दबाजी में ना लें अन्यथा आपकी समस्याएं बढ़ जाएंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आपको फूंक-फूंक कर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। यदि आप कही निवेश करने जा रहे हैं, तो उससे पूर्व किसी विशेषज्ञ अथवा वरिष्ठ से सलाह अवश्य लें। अपने तथ्यों को स्वयं तक सीमित रखें और योजना को दूसरों के समक्ष उजागर ना करें। मित्र आदि पर अत्यधिक विश्वास करने से पारिवारिक मतभेद व विवाद आदि के बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं।

वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातकों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने प्रियजन के प्रति निष्ठावान और भरोसेमंद होने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं इस दौरान आपकी सेहत के हालात बहुत बेहतर नहीं रहेंगे, पेट से संबंधित समस्याओं के ऊभर जाने के आसार नजर आ रहे हैं। अतः अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह काफी समझदारी से कार्य लेने की आवश्यकता है। आर्थिक मसलों को लेकर अपने कदम सतर्कता से आगे बढ़ाए अन्यथा आपके लिए आर्थिक स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो जाएगी। इस दौरान आपके आर्थिक हालात कुछ बिगड़ सकते हैं जिसके फलस्वरूप आपको कर्ज लेकर कार्य करने की आवश्यकता भी पड़ सकती है। अतः पूर्व से ही सतर्कता व सावधानी बरतें और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें।

कार्यक्षेत्र में आपको अपनी नेतृत्व में किसी भी प्रकार की कमी आने देने से बचने का प्रयत्न करना चाहिए। कार्य क्षेत्र की जिम्मेदारियों को नजरअंदाज ना करें। वहीं नौकरी पेशा जातकों के कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ सकता है।

इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु काफी सक्रिय रहेंगे, इसलिए आपको अपने गुप्त शत्रुओं से भी बच कर रहने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने संबंधों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, अपने संबंध पर समय व ध्यान दोनों दें। आर्थिक मसलों को लेकर हो रहे बेवजह खर्च व देनदारी आदि से आपका मन उखड़ा-उखड़ा और परेशान रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवनसाथी के स्वास्थ्य के बिगड़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को सप्ताह के आरंभ के समय में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यह सप्ताह यात्रा के लिए लाभकारी एवं आनंददायक साबित होने वाला है। वहीं करियर व कारोबार आदि को लेकर बेहतर परिणाम भी प्राप्त हो सकता है। आपका समय आपके लिए अनुकूल बना रहेगा एवं आपको बेहतरीन परिणाम व सफलता आदि की प्राप्ति होगी। आपको कारोबार आदि में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आपकी मेहनत का आपको उचित परिणाम प्राप्त होगा।

राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी सप्ताह अत्यंत शुभकारी व भाग्यशाली साबित होने वाला है, इस सप्ताह आपको मनचाहे पद-प्रतिष्ठा आदि की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपके राजनीतिक मान सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।

सप्ताह के अंत में आपको अपने घर परिवार के जनों के साथ समय व्यतीत करने और हंसी खुशी के लम्हे व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। कुछ जातकों की मित्रता प्रेम संबंध में परिवर्तित हो सकती है। यह सप्ताह प्रेम संबंधों व अन्य कुछ नये रिश्ते को बनाने हेतु अत्यंत ही शुभकारी साबित होने वाला है। आपके संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। मित्रों के साथ हंसी-खुशी भरे लम्हे व्यतीत करेंगे। आपको पारिवारिक जनों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।