Weekly Horoscope 31 May to 6 June 2021: साप्ताहिक राशिफल द्वारा जाने किन जातकों को कार्यक्षेत्र में मिलेगा अच्छा लाभ

Weekly Horoscope 31 May to 6 June 2021 Saptahik Rashifal

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। हालाँकि इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, सेहत दृष्टिकोण से समय ठीक नहीं है। अतः अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत हो जाएं और सावधानी बरतें। यदि आपको छोटी-मोटी समस्या की अनुभूति भी होती है, तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें और समस्याओं का निदान निकाले अन्यथा छोटी सी भूल में बरती गई लापरवाही कोई बड़ा विकराल स्वरूप ले ले गई और आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ जाएंगे।

शादीशुदा जीवन व्यतीत करने वालों के लिए सप्ताह के आरंभ में आपके मध्य मनमुटाव की स्थिति बनी रहेगी, किसी ना किसी विषय वस्तु को लेकर रोज घमासान मचा रहेगा। किंतु सप्ताह के अंत आते-आते वातावरण धीरे-धीरे बेहतर हो जाएगा और आपके मध्य आपसी गलतफहमियों का समाधान निकल आएगा जिससे रिश्ते पहले की भांति बेहतरीन हो जाएंगे।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, इस दौरान आपके अथवा आपके प्रियजन के मान-सम्मान पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो सकता है।

करियर व कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर यदि आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसा करने से पूर्व किसी वरिष्ठ अथवा विशेषज्ञ से राय लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय थोड़ा चिंताजनक रहेगा। खासतौर पर भी जो विवाहित जातक हैं, सप्ताह के आरंभ में आपके जीवनसाथी की सेहत की स्तिथि थोड़ी बिगड़ सकती है जिससे आपका मन काफी अधिक परेशान व चिंतित हो उठेगा।

इस दौरान आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं रहेगी, आर्थिक हालात बिगड़ सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने घर की मरम्मत व साज-सज्जा पर भी अपना धन खर्च करेंगे जिससे आपके खर्च में अधिकता बनी रहेगी।

कार्यस्थल पर आप अपने वरिष्ठजन एवं सहकर्मियों अथवा अन्य सभी अधिकारियों के साथ मिलजुल कर कार्य करने का प्रयास करें, तभी आप अपने समक्ष आ रहे सभी चुनौतियों का सामना कर पाएंगे और कार्यस्थल के हालात को हर स्थिति में बेहतर बनाए रखने में सक्षम होंगे।

इस सप्ताह कोशिश करें कि मेहनत के साथ-साथ अपने कार्य में चुस्ती दिखाएँ ताकि आप कम समय में बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति कर पाएं। या ना सिर्फ आपके लिए लाभकारी साबित होगा, बल्कि इससे आपकी कीर्ति में भी इजाफा होगा।

सप्ताह का अंत आते-आते आप सामाजिक क्रियाकलापों को लेकर अधिक सक्रिय हो जाएंगे और आप ऐसे कार्यों में अग्रणी भूमिका भी अदा करेंगे जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। इस सप्ताह आपको आपके घर परिवार के जनों का हर हालात में सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी समय अनुकूल बना रहेगा।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा। इस सप्ताह आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आप जिस भी कार्य हेतु कोशिश करेंगे, उन कार्यों के संपन्न होने के योग हैं जिससे आपके मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। आप स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस करेंगे।

इस सप्ताह आपको कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी, आपके उनसे संपर्क भी बेहतर होंगे। संभावना है कि आपको उनकी ओर से कुछ खास मदद भी प्राप्त हो जाए जिससे आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण हो जाने के भी आसार हैं।

अचल संपत्ति से जुड़े जो भी मसले होंगे, उस मसलों में इस सप्ताह निर्णय आपके लिए अनुकूलित ही बना रहेगा। मकान, वाहन, जमीन आदि की खरीदारी से जुड़े जो भी तथ्य होंगे, उसको लेकर परिणाम आपके प्रति सकारात्मक रहेगा।

कार्यक्षेत्र के किसी कार्य की वजह से आपको इस सप्ताह यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो संभवतः आपके लिए लाभकारी साबित होगी। इस यात्रा के माध्यम से आपके समक्ष कई बेहतरीन अवसर आएंगे। हालाँकि यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बनाए रखें और भीड़भाड़ वाली जगह से बचें।

वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहने वाला है, आपके रिश्ते में खुशहाली, प्रेम व मधुरता बरकरार रहेगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को सप्ताह के आरंभ के समय सतर्क रहने की आवश्यकता है, इस सप्ताह के आरंभ से ही आपके शत्रु काफी सक्रिय रहेंगे। संभावना है कि इस दौरान आप के कुछ नए-नए गुप्त शत्रु भी जागृत हो जाए जिसकी वजह से आपको कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ जायेगा।

कोशिश करें कि इस सप्ताह दूसरों की बातों में ना पड़े, दूसरों की बातों को सुनना-समझना ठीक है, किंतु दूसरे की बातों के चक्कर में आकर अपना नुकसान करवा लेना किसी भी दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। इस सप्ताह अनजान व्यक्तियों से मित्रता बढ़ाने एवं अत्यधिक मेल मिलाप करने से भी बचें, वे किसी षड्यंत्र के तहत भी आपसे अधिक नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास कर रहे होंगे। ऐसे लोग आपके लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं, अतः समझदारी दर्शाने की अति आवश्यकता है।

छोटे कारोबारियों के लिए समय विपदाओं से भरा रहेगा। ऐसे समय में धैर्य धरते हुए आत्मविश्वास बनाए रखें, परिस्थितियां जल्द ही बेहतर हो जाएँगी। प्रेम जीवन व्यतीत करने वालों जातकों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। इस सप्ताह आपके एवं आपके परिजन के मध्य के मनमुटाव का समापन हो सकता है जिसमे आपको किसी महिला मित्र की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आपको महिला मित्र के सहयोग की वजह से अपने एवं अपने परिजन के मध्य के गलतफहमी को दूर करने का बेहतरीन मार्ग प्राप्त हो जाएगा जिससे आपके रिश्ते बेहतर एवं प्रगाढ़ हो जाएंगे।

विवाहित जीवन व्यतीत करने वालों लोगों के लिए समय बढ़िया गुजरने वाला है। इस दौरान आपको हर चुनौतीपूर्ण हालात में भी अपनी जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...