साप्ताहिक राशिफल 7 दिसंबर 2020 से 13 दिसंबर 2020, जानिए कैसा रहेगा आपका यह आने वाला सप्ताह।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय मंगल कारक साबित होने वाला है। इस दौरान आपके आसपास सभी कार्य शुभ-शुभ होंगे। आप खूब मौज मस्ती में अपने समय को बिताएंगे। इस दौरान आपके किसी सफलता प्रदायक यात्रा के होने के आसार बन रहे हैं, यह यात्रा आपके लिए सुखद होगी। अगर यह यात्रा आपके कारोबार से संबंधित है तो संभवतः लाभकारी भी साबित हो।
आपके द्वारा पूर्व में किए गए निवेशों के द्वारा आपको बेहतरीन लाभ प्राप्त हो सकता है। नौकरी पेशा जातकों को अपने सहकर्मियों अथवा उच्च अधिकारियों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा। आप घर परिवार के सुख-संसाधनों की वृद्धि हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। ऐसे तथ्यों पर आप अपना धन भी निवेश कर सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में भाइयों अथवा पिता के साथ आपके संबंध किरकिरे हो सकते है, किसी तथ्य को लेकर आपसी मतभेद हो सकता है। अतः आपको अपनी ओर से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस दौरान आपके विरोधी काफी सक्रिय हो जाएंग जो आपके मध्य मतभेद का लाभ उठा सकते हैं। युवा और विद्यार्थियों के लिए यह समय थोड़ा असमंजस से भरा रहने वाला है। किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी नहीं बरतें अन्यथा बात बनते-बनते बिगड़ सकती है। वहीं दांपत्य जीवन के अधिकतर जातकों को एक-दूसरे का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त साबित हो सकता है। ऐसे में आपको सर्वप्रथम अपने दिनचर्या को निर्धारित करने की आवश्यकता है। आपको समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, तभी आपकी परिस्थितियों के सकारात्मक व बेहतर हो पाने के आसार हैं। आपको अपने खर्च पर भी नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएं अन्यथा यह आपके लिए आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। कारोबार में निवेश करने से पूर्व विशेषज्ञों व वरिष्ठ जनों की सलाह की आवश्यकता है।
इस सप्ताह आपको मित्रों व सगे संबंधियों की ओर से कई कार्यों में विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। माता-पिता की ओर से भी आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। वहीं छात्र और युवा वर्ग के जातकों के सोच में सकारात्मकता बनी रहेगी। आपको अपने आपको अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रखने की आवश्यकता है, भटकाव में ना पड़े।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, आपके संबंध में कोई दरार डालने का कार्य कर सकता है। अतः आपसी बातचीत व बातें साझा करते रहे ताकि आपके मध्य किसी भी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न नहीं हो। सप्ताह के अंत में आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रभावित होने के आसार हैं, इसलिए उनका अधिक से अधिक ध्यान रखें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनेकों समस्याओं का समाधान लेकर आएगा। आपकी कई परेशानियों के खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह में आपको महिला मित्रों की ओर से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है जिससे आपके कई अटके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों की गलतफहमियां या तकरार आदि समाप्त हो जाएंगे और आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे, साथ ही आपके रिश्ते में मजबूती आएगी।
आप अचल संपत्ति की खरीदारी हेतु विचार कर सकते हैं। वहीं करियर, कारोबार आदि को लेकर भी समय आपके लिए अत्यंत ही अनुकूल व लाभकारी साबित होने वाला है। आपको नए-नए अवसर की प्राप्ति हो सकती है। विदेश से जुड़े कई कार्यों से भी आप को लाभ प्राप्त हो सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर आप निश्चिंत रहें, बस योजनाओं का क्रियान्वयन करके रखें ताकि किसी प्रकार की समस्याएं न हो और आप निश्चिंत होकर लाभ की प्राप्ति कर पाए।
घर परिवार को लेकर भी आपका मन प्रसन्न रहेगा, आपके मन में पारिवारिक मसलों को लेकर भी सुख-शांति बरकरार रहेगी। आपको अपने जीवनसाथी से किसी भी प्रकार की आशा और अपेक्षा को रखने से बचना चाहिए अन्यथा आपका मन दुखी होगा। इस दौरान विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय अत्यंत ही शुभकारी व सफलता प्रदान साबित होने वाला है। इस सप्ताह आपके कई पुराने अटके कार्यों के बन जाने के आसार नजर आ रहे हैं। कार्य क्षेत्र में भी आपको आपके उच्च अधिकारियों व सहकर्मी आदि की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। आपके पारिवारिक जन आपके प्रेम संबंध हेतु मान सकते हैं जिससे आप प्रेम विवाह करेंगे। वहीं माता-पिता की ओर से आपको विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी।
सामाजिक मान-सम्मान, पद प्रतिष्ठा आदि में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं इस राशि की महिला जातकों का अधिकांश समय धार्मिक क्रियाकलापों में ही व्यतीत होगा। युवाओं के लिए यह समय अत्यंत ही महत्वकारी व लाभकारी साबित होने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवनसाथी से संबंध अच्छे बने रहेंगे और आपकी आपसी समझ आपके कई कार्यों को सफल व सिद्ध करेगी।
सप्ताह के अंत में आपके काफी धन सुख-सुविधा की वस्तुओं पर खर्च हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी चादर के अनुसार ही अपने पांव पसारने की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस सप्ताह किसी को धन उधार में भी ना दें, पैसे वापस लौट कर आने के कम ही आसार हैं। वाहन चलाने में सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करें।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...