साप्ताहिक राशिफल 7 दिसंबर से 13 दिसंबर 2020

Weekly Horoscope 7 December to 13 December 2020 Saptahik Rashifal

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को सफलता हेतु अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, सफलता को लेकर कोई छोटा रास्ता अपनाकर आप बात बेहतर नहीं कर पाएंगे। अतः अपनी ओर से पूरी मेहनत करें और कार्यों को टालने का प्रयास तो बिल्कुल भी ना करें। यह सप्ताह आपको आपके कर्मों के अनुरूप परिणाम प्रदर्शित करेगा। अतः अगर आप चाहें तो आप अत्यधिक मेहनत कर अपने मनो अनुकूल परिणाम व लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं।

सप्ताह के मध्य में किसी विशिष्ट प्रभावी व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए भविष्य में लाभकारी साबित हो सकता है। वहीं इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न होने के आसार हैं, इसलिए अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थियों व युवा जातकों के लिए यह समय अनुकूल साबित होने वाला है। हालांकि आपको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है, तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के पहले सप्ताह के आरंभ का समय मनोनुकूल लाभ व सफलता प्रदान करने वाला साबित होगा। सप्ताह के मध्य में आपके समक्ष कुछ ऐसी परिस्थिति आ सकती हैं जो समस्याएं उत्पन्न करेंगी और आपको समझौता करके रह जाना पड़ेगा। इस दौरान पैतृक संपत्ति आदि से संबंधित वाद-विवाद के बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि किसी वरिष्ठ जनों के सलाह आदि की वजह से समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा। नौकरी पेशा जातकों को सहयोगी व सहकर्मियों के साथ अपने संबंध बेहतर बनाकर रखने की आवश्यकता है। आर्थिक मसलों को लेकर सोच-समझकर ही कोई भी बड़ा फैंसला लें अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है।

यदि प्रतियोगिता परीक्षा आदि में हेतु प्रयासरत है तो इसमें विद्यार्थियों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे। सप्ताह के अंत में घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य के हालात बिगड़ सकते हैं जो आपके मन को चिंतित करेगा। भौतिक सुख-संसाधनों पर भी आपका काफी धन व्यय हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय सुखद रहने वाला है। इस दौरान आपको हर प्रकार की समस्याओं का सामना करने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। आपके समक्ष अनेक अनेक प्रकार की समस्याएं व चुनौती आ सकती हैं जिनसे आपको डटकर सामना करने की आवश्यकता है। ये चुनौतियां आपके लिए परेशानियों के साथ-साथ आपको बेहतरीन तरीके से कुछ अत्यंत ही लाभकारी सीख देने हेतु भी आ सकती हैं, अतः इनसे घबराए ना, अपितु अधिक से अधिक सीखने और स्वयं को सवारने का प्रयत्न करें। आपके समक्ष इन मुसीबत की घड़ी में आपके अपनों की भी पहचान होगी। वहीं घर-परिवार के मसलों को आप आसानी से हल कर लेंगे और पारिवारिक जनों की भावनाओं का भी खूब ख्याल रखेंगे।

छात्र अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे और लक्ष्य को प्रबंधित करने हेतु कुछ नई योजनाओं का भी निर्धारण कर सकते हैं। हफ्ते के अंत में पारिवारिक जनों के साथ आपको बेहतरीन समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के योग हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय अत्यंत ही सुखद किंतु काफी खर्चीला भी साबित होने वाला है। इस दौरान आप अपनी भौतिक सुविधाओं का काफी ध्यान रखेंगे और ऐसे तथ्य पर अपना धन पानी की तरह बहा सकते हैं जो आगे चलकर आपके लिए आर्थिक समस्या उत्पन्न कर सकता है। इस दौरान आपके घर में किसी मांगलिक कार्य आदि के संपन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं।

किस्मत का आपको सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिससे कारोबार के हालात बेहतर बने रहेंगे। इस सप्ताह आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, अपनी हर बात हर किसी से साझा करना आवश्यक नहीं है। ऐसे लोगों से दूरियां ही रखें जो आपका एवं आपकी खूबियों का गलत फायदा उठाना चाहते हैं।

आपको अपने जीवनसाथी के प्रति निष्ठा, ईमानदारी व प्रेम बनाए रखने की आवश्यकता है अन्यथा सामाजिक तौर पर आपके मूल्यों का ह्रास हो सकता है। महिला जातकों का अधिक समय धार्मिक क्रियाकलापों में ही व्यतीत होगा। सेहत के मामले में यह सप्ताह सामान्य सा बना रहेगा।