तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही लाभकारी साबित होने वाला है। आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे। आपकी मानसिक सभी योजनाएं पूर्ण होगी एवं आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित कर पाएंगे। किसी नए कारोबार आदि के आरंभ हेतु यह समय अत्यंत ही शुभकारी रहेगा। आपकी कारोबार से संबंधित सभी मानसिक इच्छाएं पूर्ण हो सकती है। सरकारी कार्यों में आ रहे तनावों से मुक्ति मिलेगी। आप अपने कार्य को बखूबी बेहतरीन तरीके से निकलवा लेंगे। घर परिवार के सभी जनों का आपको सहयोग प्राप्त होगा। वरिष्ठ जनों की ओर से सलाह एवं सहयोग दोनों ही प्राप्त होगा। माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। इस सप्ताह में आपको यात्राओं के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता है, किसी प्रकार की अनहोनी के हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं या दुर्घटना हो सकती हैं। सप्ताह के अंत में आर्थिक लेन-देन पर ध्यान दे अन्यथा यह आगे चलकर आपके आर्थिक पक्ष को प्रभावित कर सकता है। सप्ताह के आखिरी दिनों में किसी को कर्ज देना हानि का संकेत दे रहा है। सप्ताह की 19 तारीख को आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को सफलता की प्राप्ति होगी। यह सप्ताह आपके लिए लाभकारी साबित होगा। आपके कार्यक्षेत्र की स्थिति बेहतर होगी एवं आप के उच्चाधिकारियों से संबंध संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी जिससे आपके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा आदि में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आप अपने निजी जीवन व अन्य स्वजनों से संबंधित जिम्मेदारियों पर अपना फैसला सुनाएंगे, जो सभी को स्वीकार होगा एवं आप के निर्णय की सभी सराहना भी करेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय लाभकारी रहने वाला है, आपको आपकी मेहनत का फल प्राप्त होगा। दैनिक कारोबारियों के लिए भी यह समय अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला है, आपके सभी अटके धन वापस प्राप्त हो सकते हैं एवं लाभ बने रहेंगे। कानूनी मसलों में निर्णय आपके पक्ष में आएगा। जो भी जातक विदेश यात्रा करने हेतु इच्छुक हैं, उनकी कामनाओं की पूर्ति हो सकती है। यदि आपके कोई कार्य लंबे समय से अटक रहे हो, तो यह सप्ताह आपके उन कार्यों की पूर्ति हेतु लाभकारी है। इस सप्ताह की 20 तारीख को आप को संभल कर रहने की आवश्यकता है।
धनु राशि
आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आपको अपने शत्रुओं से बचकर रहने की आवश्यकता है, अभी वे आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र रच रहे हैं, आप किसी बड़ी साजिश का शिकार हो सकते हैं। अतः कोशिश करें कि हर प्रकार के विवादित मसलों से स्वयं को दूर रखा जाए। कार्यक्षेत्र में भी वाद-विवाद से बचने का प्रयत्न करें अन्यथा आपको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आपके समक्ष अनेकानेक प्रकार की चुनौतियां आएंगी, किंतु इन सभी चुनौतियों से आप विजय भी हासिल करेंगे, अर्थात आपको सभी समस्याओं से निजात मिलेगा। धार्मिक क्रियाकलापों में इस दौरान आपका रुझान बढ़ेगा, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे। आपको इस सप्ताह के दौरान शासन सत्ता की ओर से सहयोग की प्राप्ति हो सकती है। इस सप्ताह आपके राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार से जुड़े सभी सरकारी व नौकरी से संबंधित कार्य सफल हो सकते हैं। यदि आप सरकारी नौकरी हेतु प्रयासरत है, तो उसमें भी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य संतान से जुड़ी समस्याओं का निदान होगा। जो भी नवविवाहित दंपत्ति है, उन्हें संतान की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह की 15 तारीख को आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...