साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 सितम्बर 2020

Weekly Rashifal 21 to 27 September 2020

साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 सितम्बर 2020, जानिए कैसा रहेगा आपका यह आने वाला सप्ताह।

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए सप्ताह मिश्रित परिणामदायी रहने वाला है। सप्ताह के आरंभ में आपके स्वास्थ्य की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। घर परिवार का माहौल भी कुछ ठीक नहीं रहेगा, पारिवारिक तौर पर आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार के वातावरण की वजह से उत्पन्न मानसिक तनाव व चिंता की वजह से ही आपके स्वास्थ्य की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है। सप्ताह के मध्य में आपको अपने किसी सगे-संबंधी अथवा किसी स्वजन मित्र आदि की ओर से कष्टदाई समाचार की प्राप्ति हो सकती है जो आपके लिए अत्यंत ही दुखदाई होगा, साथ ही यह आपके मानसिक तनाव व आंतरिक पीड़ा को और भी अधिक बढ़ाने का कार्य करेगा। कारोबार में भी आपके विरोधी आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र रच रहे हैं, आपको जागरुक रहकर कार्य करना होगा, तभी आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति कर विजय प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही कोशिश करें कि आप अपने कार्य क्षेत्र में से किसी अन्य को मुँह न लगाएं, अपने कार्य भर से मतलब रखें एवं कार्य को संपूर्ण कर वापस अपने घर लौट आएं। यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है किंतु इस सप्ताह के मध्य तक आपको सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त हो जाने के भी आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह आपका धार्मिक क्रियाकलापों की ओर रुझान बढ़ेगा, आप पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। किसी प्रकार की विदेशी कंपनी अथवा विदेशी नौकरी हेतु यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह की 27 तारीख को आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय अत्यंत ही शुभकारी रहने  वाला है। आपके सभी कार्य बन जाएंगे। घर परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा। परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित होगा एवं जिन जातकों के विवाह संबंधित वार्तालाप चल रही है, उन जातकों के विवाह की तिथि अथवा सगाई आदि की तिथि के निर्धारित हो जाने के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह के दौरान आपको शासन सत्ता आदि का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। यह समय दैनिक कारोबारियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होने वाला है। जबकि साझेदारी में कारोबार करना आपके लिए हानिप्रद साबित हो सकता है। किसी प्रकार के नुकसान आदि हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। सप्ताह के मध्य में घटित घटना आपके मन को अशांति प्रदान करेगी। यह घटना आपके लिए अत्यंत दुखदाई साबित होगी। इस सप्ताह के दौरान आपको अपने निर्णय क्षमता पर भी परख बनाए रखने की आवश्यकता है। किसी भी निर्णय को लेने से पूर्व परिस्थितियों व तथ्यों की पूर्ण जांच परख कर लें एवं मन ही मन यह विचार कर ले कि आपके द्वारा लिया जाने वाला निर्णय सबके लिए हितकारी है या नहीं, तभी आप अपना कोई भी फैसला सुनाये अन्यथा आगे चलकर यह आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है तथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत का समय अनुकूल रहने वाला है। 25 तारीख को अधिक अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आरंभिक समय में आपकी आमदनी के नए स्रोत खोलेगा जिस वजह से आप अत्यंत ही प्रफुल्लित रहेंगे। आपके अटके हुए धन प्राप्ति के भी आसार नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अत्यंत ही अनुकूल रहने वाला है। यदि आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा आदि में भागीदारी लेने हेतु इच्छुक हैं, तो यह समय आपके लिए सफलता प्रदान करने वाला है। मेहनत करते रहे, घर परिवार के सदस्यों मुख्य तौर पर वरिष्ठ जनों तथा आपके भाइयों के साथ आपके वाद-विवाद हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं, अतः कोशिश करें कि आप अपने बर्ताव में संयम एवं शालीनता लाएं ताकि आपके संबंध मधुर बने रहे। वहीं केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े जो भी आपके कार्य अटके हुए है, वे बन जाएंगे। आपको संस्था व अन्य सभी उच्च अधिकारी की ओर से भी सहयोग की प्राप्ति होगी जिस वजह से आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे। हालांकि यह सप्ताह आपके लिए काफी भागदौड़ से बड़ा रहने वाला है, इस सप्ताह आप स्वयं को काफी व्यस्त महसूस करेंगे। कोशिश करें कि आप अपने उच्च अधिकारियों से संबंध को बेहतर बनाए रखें अन्यथा यह आपके लिए ही हानिप्रद साबित होगा। अपने खर्च पर भी नियंत्रण स्थापित करें अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कुल मिलाकर हालात बढ़िया ही रहने वाले हैं। 21 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...