बुरी नज़र (नजरदोष) उतारने के उपाय
प्रत्येक व्यक्ति अपना जीवन शांतिपूर्ण तरीके से सुख समृद्धि के साथ व्यतीत करना चाहता है एवं इसके लिए हर व्यक्ति अथक प्रयास करता रहता है। किंतु कई बार कार्यक्षेत्र में आपके अथक प्रयास करने के बावजूद भी आप उचित परिणाम की प्राप्ति नहीं कर पाते हैं। कई बार बेवजह आपके घर-परिवार पर संकट मंडराने लगता है, आपकी संतान के जीवन में अनेकानेक समस्याएं आने लगती है अथवा आपके जीवन में उलझनों का अंबार लग जाता है। तो ऐसी स्थिति में आपको विचलित होने की आवश्यकता नहीं है।
आप समझदारी का प्रयोग करें एवं अपनी स्वयं की जीवन में तथा स्वजनों के जीवन में परिवर्तित हो रहे घटनाओं को परखने की चेष्टा करें। संभवत यह किसी की बुरी नजर का प्रभाव हो सकता है। जो आपके जीवन में उथल-पुथल मचा रहा हो।
आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे लक्षण जिन्हे देखकर आप बुरी नजर के प्रभाव को समझने में सफल होंगे, साथ ही बुरी नजर को उतारने के हम आपको कुछ ऐसे अचूक उपाय भी बताएंगे जिसके प्रयोग मात्र से आपके जीवन में आ रही बाधाएं तत्काल समाप्त होंगी।
फिर देर किस बात की है, आइए जानते हैं जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में आ रही समस्याओं के लिए कुछ अचूक उपाय।
बुरी नजर के लक्षण
कई बार हमारे घर पर अनेकानेक प्रकार की समस्याएं आये दिन आती रहती हैं जिसका मुख्य कारण किसी की बुरी नजर होती है। किंतु हमें इसका अंदेशा भी नहीं रहता जिस कारण हम इसके उपाय तक पहुंच पाने में काफी देर कर देते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे लक्षण जो यह सिद्ध करते हैं कि आपके घर परिवार, बच्चे अथवा स्वजनों में से किसी को बुरी नजर लगी है। आप व्यक्ति के परिवार अथवा शिशु में होने वाले परिवर्तनों के माध्यम से आसानी से बुरी नजर को परख सकते हैं एवं उसके उपाय हेतु काम कर सकते हैं।
- घर में चोरी-चकारी की घटना होना बुरी नजर का ही संकेत है।
- यदि आपके घर में आए दिन कलह -क्लेश बने रहते हैं, तो यह किसी व्यक्ति की कुदृष्टि का असर भी आपके घर परिवार पर हो सकता है।
- पति-पत्नी के बीच में दरार उत्पन्न होना, किसी गलतफहमी की वजह से मतभेद की स्थिति उत्पन्न होना भी बुरी नजर के लक्षण हैं।
- घर में अनेकानेक प्रकार के असाध्य रोग हो जाना, घर के सदस्यों के शारीरिक कष्ट उभरना।
- आर्थिक संकट की स्थिति बन जाना, कारोबार आदि में आए दिन हानि का सामना करना
- आमदनी के स्रोतों का समाप्त होना।
- घर के बच्चों को बुरे रोग होना, अथवा बुरी संगत में उल्टे सीधे कार्य करना।
- यदि घर के छोटे शिशु को किसी की नजर लग जाती है तो उसको स्वास्थ्य संबंधित अनेकानेक प्रकार की समस्याएं आने लगती हैं। बिना बात के शिशु जोर-जोर से रोने लगता है।
- यदि आपके घर में विवाह संबंधित बने बनाए रिश्ते बार-बार टूट जाते हैं तो इसका अर्थ यह है कि किसी की बुरी को दृष्टि आपके घर परिवार पर पड़ी हुई हैं।
- अगर योग्यता होने के बावजूद भी, हाथ लगी नौकरी बार-बार छूट जा रही हो तो इसका अर्थ है कि कोई व्यक्ति आपकी सफलता में बाधा पहुंचाने हेतु अपनी कुदृष्टि आप पर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: काल सर्प दोष दूर करने के उपाय
नजर उतारने के कुछ सरल उपाय
- हनुमान जी को संकट मोचन माना जाता है। वे सभी संकटों को हरने वाले देवता हैं। अतः प्रत्येक दिन बजरंग बाण का जप करें। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन हनुमान चालीसा भी करें। इससे आपके घर में आ रही सभी बाधाएं स्वत दूर हो जाएंगी।
- जिस जातक को बुरी नजर लगी हुई होती है, उसे भैरव बाबा के मंदिर जाकर वहाँ के काले धागे को शनिवार के दिन धारण करना चाहिए। इससे बुरी नजर के प्रभाव समाप्त होते हैं।
- ये भी पढ़ें: शनि के उपाय
- नजर उतारने के लिए एक साफ रुमाल पर हनुमानजी के चरणों में लगे हुए सिंदूर से तीन बार टीका लगाएं, उसके बाद इस रुमाल पर दस-दस ग्राम काले तिल, काले उड़द डालें, तीन साबुत सूखी लाल मिर्च, लोहे की कील आदि डाल कर एक छोटी पोटली बना लें। तत्पश्चात उस पोटली को नजर लगे हुए जातक के तकिए के नीचे सूर्यास्त के बाद रख दें। दूसरे दिन उसी समय अर्थात 24 घंटे के बाद उस पोटली को निकालकर किसी नदी में चुपचाप प्रवाहित कर दें।
- पंचमुखी हनुमान जी के लॉकेट का धारण करने से भी नजर के प्रभाव समाप्त होते हैं एवं आसानी से किसी की बुरी नजर नहीं लगती। इसके अतिरिक्त हनुमान यंत्र का नित्य पूजन भी लाभकारी होता है।
नजरदोष दूर करने के कुछ अन्य टोटके
- कारोबार में अथवा अन्य किसी भी कार्यक्षेत्र में अगर आपको बार-बार हानि का सामना करना पड़ रहा है तो नए लाल रंग के कपड़े ले, उसमें दो कौड़िया बांधकर शुक्रवार के दिन तिजोरी में रख दें। इससे आपके लाभ के योग बनेंगे एवं बेवजह हो रहे आर्थिक हानि के योग समाप्त होंगे।
- अगर किसी जातक को नजर लगी हो, तो उसकी नजर उतारने हेतु दो लाल सूखी मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक और सरसों के दाने को हाथों में लेकर 3 बार नजर लगे हुए व्यक्ति के सिर पर से घुमाए। तत्पश्चात इन सभी पदार्थों को किसी जलते हुई आग में डाल दें। जब उस आग से दुर्गंध युक्त असहनीय धुए उत्पन्न होने लग जाए तो समझ लीजिए कि जातक के सभी कष्ट उस आग में जल रहे है और फिर उसके बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते है।
छोटे बच्चें को लगी नजर उतारने हेतु के टोटके
- घर का छोटा बच्चा सबसे निर्मल प्राणी होता है जिसके ऊपर किसी भी दुष्ट प्रवृत्ति के जातक की बुरी नजर आसानी से लग जाती हैं। अतः इस से बचाव हेतु आपको उक्त उपाय अपनाने चाहिए।
- अगर आपके घर में किसी बच्चों के बच्चे को नजर लगी है तो उस बच्चे को बिस्तर पर लिटा कर फिटकरी के टुकड़े को लेकर उस बच्चे के सिर से पांव तक 7 बार घुमाएं। घुमाने के क्रम में इस बात का खास ख्याल रखें, कि हर बार हाथ घुमाने का क्रम सिर के मध्य से शुरू कर बच्चे के तलवे में स्पर्श करते हुए समाप्त हो। पुनः सिर के पास से ही घुमाना चाहिए। इस प्रक्रिया को समाप्त करने के बाद फिटकरी के उस टुकड़े को आग में डाल दें।
- अगर घर का छोटा बच्चा बेवजह रोता रहता है और दूध नहीं पीता हो तो शनिवार के दिन एक कटोरी में थोड़ा दूध लेकर बच्चे के सिर से पांव तक 7 बार घुमाकर उसे काले कुत्ते को पिला दे।
- बच्चों पर लगी नजर को उतारने हेतु आप राई के कुछ दाने और डली वाले साबुत नमक ले। इसके अलावा आप सात सुखी लाल मिर्च भी ले लें। तत्पश्चात इन्हे अपने दाहिने हाथ की मुट्ठी में लेकर रात्रि के समय में शिशु को लिटा कर उसके सिर से पांव तक सात बार हाथे घुमा कर नजर उतारे। तत्पश्चात हाथों के पदार्थों को जलते हुए चूल्हे में डाल दें। ध्यान रहे इस उपाय को करते समय आपके और शिशु के अलावा आसपास कोई ना हो।
- शिशु की नजर उतारने हेतु आप भोजन बनने के पश्चात रात्रि काल में एक रोटी बनाएं। इससे एक तरफ से सेक कर दूसरी तरफ कच्चा छोड़ दें। सीके हुए भाग पर तेल या घी लगाकर नजर लगे बच्चे के ऊपर से 7 बार घुमाकर रोटी को किसी चौराहे पर चुपचाप रख दें।
- छोटे बच्चे की नजर उतारने के लिए आप उसे एक पीली कौड़ी में छेद कर पहना दे, इसके अतिरिक्त आप बच्चे को मोती-चांद का लॉकेट भी पहना सकते हैं। साथ ही बच्चे के हाथ में काले सफेद मोती के बने हुए नजरबंद वाले ब्रेसलेट भी जरूर पहनाये। इससे बच्चे पर पड़ने वाली कुदृष्टि का अधिक प्रभाव नहीं होता।
- यदि आपको किसी के ऊपर संदेह हो, तो आप उसकी नजर के प्रभाव से अपने बच्चे को मुक्त कराने हेतु उसके हाथों को अपने बच्चे के ऊपर से फिरवायें, इससे उस व्यक्ति की बुरी दृष्टि का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
घर-परिवार पर पड़ रही कुदृष्टि से बचाव हेतु उपाय
- यदि आपके घर पर आए दिन किसी न किसी प्रकार के संकट आते रहते हैं तो आप घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्ते का एक बंधनवार बनाकर टांग दें। इससे बुरे प्रभाव आने समाप्त हो जाएंगे।
- घर में आ रहे बुरे प्रभाव को रोकने के लिए आप घर के मुख्य द्वार पर मोर के चित्र को भी लगा सकते हैं। इससे भी बाधाएं आनी समाप्त होती है।
- इसके अतिरिक्त यदि आपके घर पर किसी की बुरे नजर के दोष का प्रभाव हो, तो इसके लिए आप अपने पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इसके अलावा आप घर में लोबान, धूमन आदि का धुआं भी पूरे घर के हर एक कोने में दे। इससे भी घर में सकारात्मक प्रभाव जागृत होते हैं।
कार्यक्षेत्र पर पड़ रहे बुरे प्रभाव से बचाव हेतु उपाय
- यदि आपके कार्यस्थल में आए दिन अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है, लाभ होते-होते रह जाते हैं एवं बेवजह हानि हो जाती हैं तो आप इन सब से बचाव हेतु अपने कार्यस्थल के बाहर नींबू और हरी मिर्च को शनिवार और मंगलवार के दिन एक धागे में पिरो कर लटका दें। ध्यान रहे इसे पूरी तरह सूखने ना दें। हर शनिवार अथवा मंगलवार को ही बदलते रहें।
- कारोबार-व्यवसाय आदि से जुड़े नजरदोष को हटाने के लिए आप शनिवार के दिन एक हरे नींबू को अपनी फैक्ट्री अथवा ऑफिस की चार मुख्य दीवारों का स्पर्श कराएं, तत्पश्चात इस नींबू के चार टुकड़े कर इसे चार दिशाओं में एकांत में जाकर फेंक दें।
- कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों की बुरी नजर से बचने के लिए आप अपने ऑफिस के रिसेप्शन सेंटर या फिर अतिथि कक्ष आदि जैसे मुख्य स्थानों पर एक पानी से भरे कांच के गिलास में नींबू डाल कर रख दें। इससे आपके व्यापार पर किसी की भी बुरी नजर नहीं लगेगी।
काली नजर उतारने वाले मंत्र
आधुनिक ज्योतिष शास्त्र में नजर उतारने हेतु मंत्रों का वर्णन मिलता है जिसमें निम्न मंत्र खूब प्रचलित हैं। माना जाता है कि नजर लगे व्यक्ति पर मोर पंख से सर से ऊपर तक झाड़ने तथा झाड़ते हुए इस मंत्र का उच्चारण करने से नजर के प्रभाव समाप्त हो जाते हैं।
ॐ नमो सत्य नाम आदेश गुरु को,
ॐ नमो नज़र जहाँ पर पीर ना जानी
बोले छल सौं अमृतवानी,
कहो नज़र कहाँ ते आई
यहाँ की ठौर तोही कौन बताई।
कौन जात तेरो कहाँ धाम,
किसकी बेटी, का तेरो नाम,
कहाँ से उड़ी, कहाँ को जाया,
अबहि बसकर ले तेरी माया।
मेरी बात सुनो चित्त लाए,
जैसा होय सुनाऊं लाय,
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति,
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा।
बुरी नजर से बचाव हेतु शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल को घर लाएं एवं इसे सरसों के तेल में भिगोकर रखें। दूसरे दिन प्रातः शनिवार को स्नान को सरसों के तेल से निकालकर लाल रंग के साफ कपड़े से पोछ कर भगवान शनि के सामने रख दें और एक दीपक जलाएं। तत्पश्चात भगवान शनि से बुरी नजर के प्रभाव को समाप्त करने हेतु नाल को ऊर्जावान बनाने की प्रार्थना करें जिसके बाद 108 बार भगवान शनि के मंत्र "ॐ शं शनिश्चराय नम:” का जप कर अपने घर के मुख्य द्वार पर अंग्रेजी के यू (U) के आकार में नाल को टांग दें। इससे आपके घर पर आ रही बाधाएं आपके घर के मुख्य द्वार से ही लौट जाएंगी एवं आपके घर-परिवार पर कभी भी किसी भी दुष्प्रभाव, कुदृष्टि आदि नहीं पड़ेंगे।