हर जातक का अपने जीवन में बस एक ही प्रयास रहता है कि उसके जीवन एवं परिवार में खुशियां बनी रहे। माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि तो हर कोई पाना चाहता है, लेकिन कभी परिस्थितियां या हालात जातक के विपरीत हो जाती है और जातक के जीवन और घर में कलह की स्थिति उत्पन्न होने लगती है। जातकों के जीवन में आए दिन लड़ाई झगड़े होने लगते हैं, जातक कई प्रकार की समस्याओं से घिर जाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे आसान उपायों के बारे में बताए गए हैं जिन उपायों के करने से परिवार में सुख-समृद्धि एवं शांति का वास होता है, साथ ही माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि सदैव उस जातक पर बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को सदैव जातक को अपने ध्यान में रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि क्या करने से आती है घर में सुख समृद्धि और होती है धन संबंधित समस्याएं खत्म और मिलती है माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा:
तुलसी में प्रतिदिन जल चढ़ाना चाहिए
प्राचीन या पहले के समय में हर किसी के घर में एक बड़ा सा आंगन हुआ करता था जिसके बीच के स्थान पर एक तुलसी का पौधा अवश्य लगाया जाता था क्योंकि सनातन धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है। ज्योतिष विज्ञान के अनुरूप तुलसी का पौधा पूजनीय होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। तुलसी के पौधे के रहने से वहाँ आस-पास की नकारात्मक ऊर्जाएं समाप्त होती हैं और उस घर में सकारात्मक शक्तियाँ आती है जिससे जातक के जीवन में आनंद, सुख-सुविधा,समृद्धि और सौभाग्य का आवागमन होना धीरे धीरे प्रारंभ हो जाता है। हालांकि वर्तमान समय में घनी आबादी और जगह के अभाव में आंगन तो विलुप्त ही होती जा रही है, फिर भी कहीं-कहीं हमें आंगन अब भी देखने को मिलता है।
ये भी देखें: सफलता पाने के अचूक उपाय
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय हैं, इसीलिए शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना में तुलसी दल का उपयोग या तुलसी को अवश्य शामिल किया जाता है। ज्योतिष के अनुरूप ऐसा कहा गया है कि तुलसी में एक लोटा जल प्रतिदिन सुबह-शाम अवश्य चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से जातक के घर की सारी परेशानियां दूर होती है। शास्त्रों के अनुरूप ऐसा माना जाता है कि विष्णु जी के साथ-साथ माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जातकों को धन संबंधी समस्याएं से निजात मिलता है। वास्तु शास्त्रों के अनुसार तुलसी वास्तु दोष दूर करने के लिए भी अत्यंत फायदेमंद एवं लाभदायक होता है।
पीपल के पेड़ के जड़ में नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए
पीपल के वृक्ष को शास्त्रों के अनुसार देव वृक्ष भी माना गया है। स्कंद पुराण के अनुसार पीपल के वृक्ष में विष्णु जी का वास माना गया है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पीपल के वृक्ष में नियमित रूप से जल अर्पित करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। शास्त्रों के अनुरूप बृहस्पति ग्रह को गुरु ग्रह भी कहा जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार बृहस्पति ग्रह को धन से जोड़कर भी देखा जाता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ऐसा माना जाता है पीपल के वृक्ष की जड़ में नियमित रूप से जल अर्पित करने वाले जातक के घर में धन की कमी नहीं रहती है एवं इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। अतः हमें भारतीय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार धन संबंधित समस्याओं से निजात पाने के लिए पीपल के वृक्ष में प्रतिदिन जल चढ़ाना चाहिए।
सूर्य को जल नियमित रूप से अर्पित करना चाहिए
ज्योतिष शास्त्रों के अनुरूप जातक को प्रतिदिन सुबह प्रातःकाल उठकर घर की साफ सफाई करनी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से घर में सकारात्मक शक्तियों का वास होता है। तत्पश्चात घर के मुख्य द्वार या प्रवेश द्वार पर भी पानी डालना चाहिए। ज्योतिष शास्त्रों में वर्णित हैं कि ऐसा करने से घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है, साथ ही जातक को स्नान करने के पश्चात सूर्य देव को एक लोटा जल नियमित रूप से अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से जातकों को रोग,भय, चिंता तनाव एवं गम्भीर बीमारियों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सूर्य देव को नियमित रूप से विधिवत जल अर्पित करने से जातकों को धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं।
ऐसा करना भी देता है शुभकारी परिणाम