नौकरी अथवा कार्यक्षेत्र में उन्नति पाने के उपाय

Karyashetra Job Promotion Naukri Mein Unnati paane Ke Upay

वर्तमान की भागदौड़ और व्यस्तता पूर्ण जीवन में नौकरी में तरक्की पाना आसान नहीं है। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं, अपना काम समय से पहले संपन्न करते हैं, साथ ही अपने बॉस को भी खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन जब इन सबके बाद भी हताशा हाथ लगती है, तो हमारा मन उदास हो जाता है। ऐसा लगता है कि हमारी सारी मेहनत असफल हो गई है। इतना ही नहीं, बल्कि हमारा काम करने से मन ही उठ जाता है जिस कारण से हमारे सभी काम बिगड़ने लगते हैं। कार्य कौशल होने के बाद भी हताश मन के कारण कोई काम ठीक ढंग से मन लगाकर नहीं कर पाते। ऐसे में बात हमारे नौकरी पर बन आती है।

अगर आप भी कुछ इसी तरह की परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे अचूक उपाय, जो आपकी तरक्की से जुड़ी सभी परेशानियों को हर लेंगे।

यहां हम आपको कुछ ज्योतिषीय समाधान बताने जा रहे हैं जिनसे आपको अपने कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों का कारण समझ आएगा और उनका सहीं निवारण अपनाकर आपके अधिक परिश्रम के बावजूद पदोन्नति की मार्ग में आ रही सभी बाधाओं को समाप्त करने में सफल हो पाएंगे।

फिर शुभ काम में देरी किस बात की। चलिए आइये जानें इन उपायों को जिन्हे अपनाकर आप अपनी तरक्की के मार्ग को प्रशस्त सकते हैं।

क्या कहते हैं प्रगति से सम्बंधित ज्योतिषीय तथ्य

ज्योतिष शास्त्र के अनेकों आयामों में वैदिक ज्योतिष का अपना अलग ही महत्व है। इसके अनुसार मनुष्य की कुंडली का दशम भाव कर्म को इंगित करता है। दशम भाव का स्वामी हमारी भौतिकता का वादक होता है। यह हमारी लौकिकता का परिचायक है। इसके अतिरिक्त कई ऐसे ग्रह भी हैं, जिनका परोक्ष संबंध हमारे कार्य एवं कारोबार से होता है। ऐसे ग्रहों की श्रेणी में सूर्य, बुध, शनि, गुरु आदि हैं जो अपना प्रभाव कुंडली के दशम भाव पर छोड़ते हैं और दशम भाव अपना प्रभाव हमारे क्रियाकलाप एवं कार्यक्रमों पर।

सूर्य हमारे जीवन के उद्देश्य और लक्ष्य को इंगित करता है तो बुध हमारी कार्यशैली को प्रभावित करता है। वहीं शनि अपने स्वभाव अनुसार अनुशासन प्रिय है और गुरु तरक्की के दरवाजे खोलता है। ऐसे में ग्रह-गोचर व भावों को प्रबल बनाने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय अपनाने की आवश्यकता है। ताकि इनका सकारात्मक प्रभाव हमारे कार्य क्षेत्र बना रहे हैं। आइए देखते हैं कुछ उपाय।

कार्यक्षेत्र में तरक्की के ज्योतिषीय उपाय

शनि देव का प्रभाव

चूँकि शनि के फेंके हुए पासे हमारी किस्मत को उलट-पुलट करके रख देते हैं, इसलिए इसे संतुलित रखने के लिए कुछ उपाय अपनाए जाने चाहिए।

शनि के सकारात्मक प्रभाव के लिए इस मंत्र का नियमित जाप करें:-

ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:

इसके अतिरिक्त:-

ये भी पढ़ें :-

सूर्य को करें मजबूत

सूर्य प्रखर भविष्य और ओजस्वी वर्तमान का कारक है। अतः इसका प्रबल होना आपकी उन्नति के मार्ग प्रशस्त करता है। सूर्य को फलदाई बनाने के लिए नित्य प्रातः काल जल से सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें।

जल अर्पित करते समय इस मंत्र का जाप करें:-

ऊँ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।। ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ आदित्याय नम:, ऊँ नमो भास्कराय नम:। अर्घ्य समर्पयामि।।

इसके अलावा सूर्य की सिद्धि प्राप्ति हेतु गायत्री की उपासना करें। चूँकि सविता की प्राण ऊर्जा गायत्री में निहित होती है, अतः नियमित गायत्री मंत्र का जाप आपकी उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करेगा।

सूर्य का करें आंतरिक ध्यान : प्रातकाल नियमित सूर्योदय के समय खुले स्थान पर बैठकर आंखें बंद कर सूर्य की लालिमा का ध्यान करें। इससे आपकी मानसिक एकाग्रता बढ़ेगी और आप ओजस्वी, तेजस्वी एवं प्रखर होंगे जिससे आपकी उन्नति का द्वार खुलेगा।

हनुमान जी की करें अर्चना

हनुमान बल बुद्धि के इष्ट हैं। उनकी कृपा दृष्टि पदोन्नति के लिए भी उत्तम है, अतः इन्हें प्रसन्न करना आवश्यक है। इसके लिए :-

  • मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें
  • शनिवार और मंगलवार को हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं जो लाभकारी सिद्ध होगा
  • बजरंग बाण का पाठ करें जो आपकी पदोन्नति का द्वार खोलेगा

गौ सेवा से पाये सर्वसिद्धि

गाय में 33 कोटि के देवी-देवताओं का वास होता है, अतः नियमित गौ सेवा कर एक साथ सभी इशों का आशीष पाए। अगर संभव हो तो एक गाय के पालन की जिम्मेदारी स्वयं उठाएं और गौ सेवा कर अपने किस्मत के द्वार खोलें।

भैरव बाबा का करें पूजन

भैरों बाबा तरक्की के मार्ग प्रशस्त करते हैं इसलिए इन्हे प्रसन्न करना उन्नति के द्वार खोलता है। इसके लिए लगातार पांच शनिवार बाबा के मंदिर जाएं और उनका दर्शन करें। दर्शन कर प्रसाद का भोग अवश्य लगाएं। प्रसाद को कम से कम 11 लोगों में जरूर बाटें, शीघ्र ही आपकी उन्नति तय है।

नौकरी में प्रमोशन के लिए हमने ऊपर चंद ज्योतिषीय उपाय दिए गए हैं जिन्हे हमारे हिंदू धर्म-शास्त्रों से लिया गया है। इन उपायों के माध्यम से आप अपनी कुंडली के ग्रह दोष आदि को समाप्त कर पाएंगे जो आपके पदोन्नति के मार्ग की बाधाओं को समाप्त करेगा। किंतु आवश्यक बात यह है कि अगर आप लगन के साथ परिश्रम से कार्य करेंगे तो उसका सकारात्मक फल अवश्य प्राप्त होगा। आशा करते हैं कि उपरोक्त उपायों से आपको लाभ अवश्य मिलेगा।