वर्तमान के समय में नौकरी कौन नहीं पाना चाहता है। हर कोई नौकरी की तलाश में दर-दर भटकता रहता है। व्यक्ति जीवन भर बेहतरीन से बेहतरीन स्थानों पर पढ़ाई करते हैं, अधिक से अधिक मेहनत व जतन करते हैं, बस इसी भरोसे कि कल जाकर उन्हें एक बेहतरीन मनचाही नौकरी प्राप्त होगी। किंतु तात्कालिक परिस्थितियों में बढ़ती आबादी के दौर में परिस्थितियां कुछ इस प्रकार की हो गई हैं कि मनचाही नौकरी तो बहुत दूर की बात है, जीवन यापन हेतु एक सामान्य सी नौकरी का मिल पाना भी संभव नहीं लगता है।
ऐसे में जातकों को नौकरी को लेकर अनेकानेक तरह की चिंता सताने लगती है। कई बार तो जातक द्वारा अथक प्रयास व अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बाद भी नौकरी प्राप्ति में अनेकानेक प्रकार की विघ्न बाधाएं आती रहती हैं। वर्तमान में कंपटीशन में इतना अधिक हो चुका है कि हर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के पांव खींचने में लगा हुआ है। ऐसे में इतने सारे भिन्न-भिन्न प्रकार के दाव-पेच व समस्याओं के बाद जब जातकों को नौकरी नहीं मिल पाती है, तो उनका दुखी, हताश और निराश हो जाना सामान्य सी बात है।
किंतु धर्म शास्त्र कहता है कि जब भी आप दुखी परेशान व हताश होते हैं, तो अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आपको धर्म ग्रंथों व शास्त्रों में निहित उपायों को अपनाने की आवश्यकता है। ऐसा माना जाता है कि हिंदू धर्म में जीवन भर की सभी समस्याओं व परेशानियों का हल निहित है। हिंदू धर्म का मूल ग्रंथ गीता दुनिया भर की समस्याओं का समाधान व अनेकानेक प्रकार के असंख्य प्रश्नों की उत्तरमाला है। तो चलिए आज हम आपकी नौकरी से संबंधित समस्याओं का हल भी धर्म शास्त्र से ही निकालते हैं।
ये भी पढ़ें: नौकरी अथवा कार्यक्षेत्र में उन्नति पाने के उपाय
हिंदू धर्म अनेकानेक ग्रंथों के ज्ञान पर आधारित है जिसमें ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र को ना सिर्फ अध्यात्म अपितु विज्ञान में भी मान्यता दी गई है। ज्योतिष शास्त्र में जातकों के जीवन में आने वाली हर सामान्य से सामाधान और विकट से विकट समस्याओं के लिए साधारण उपाय बताये गये है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं नौकरी प्राप्ति हेतु कुछ सामान्य किंतु अद्भुत प्रभावकारी उपाय।
1. ज्योतिष शास्त्र के अहम भाग वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन सुबह-सुबह जातकों द्वारा पक्षियों को दाना डालने से नौकरी से संबंधित समस्याओं का निदान होता है। इसलिए आप प्रतिदिन सुबह सात प्रकार के अनाजों को मिश्रित कर पक्षियों को दाना डालें। यह नौकरी प्राप्ति हेतु काफी कारगर उपाय माना जाता है।
2. जिन जातकों के नौकरी प्राप्ति में प्राय ही समस्याएं आ जाती हैं, उन्हें अपनी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाने से पहले एक नींबू लेकर उसके ऊपर चार दिशाओं में चार लोग गाड़ देना चाहिए। तत्पश्चात इन्हें इस मंत्र 'ॐ श्री हनुमंते नम:' के जप द्वारा 108 बार मंत्र जप कर अपने पास रख लेना चाहिए। फिर आप इस नींबू को अपने साथ ऑफिस लेकर इंटरव्यू में जाएं, ऐसा करने से आपकी नौकरी में आ रही सभी बाधाएं तत्काल समाप्त होती हैं।
ये भी पढ़ें: नीम्बू मिर्ची के अचूक उपाय
3. हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। वे अपने भक्तों व सभी जातकों की संकटों को तत्काल हर कर हल कर हैं, साथ ही जातकों को सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। अतः आप अपनी अच्छी नौकरी के प्राप्ति हेतु प्रतिदिन भगवान श्री हनुमान की पूजा आराधना करें। अपने घर में भी भगवान हनुमान की तस्वीर लगाएं। उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीरें अथवा चित्र देखना एवं उस की रोजाना पूजा करना जातकों के लिए अधिक शुभकारी होता है। इससे आपके जीवन में आ रहे सभी कष्ट, बधाये, व समस्याओं की समाप्त होगी एवं शीघ्रता से वायु के वेग में आपके नौकरी लगेंगे।
4. जिन जातकों की नौकरी से संबंधित समस्याएं आ रही है, उन्हें गौ माता को प्रसन्न करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गाय में 33 कोटि के देवी-देवताओं का वास होता है। अतः यदि आप गौ माता को प्रसन्न करते हैं, तो आपको एक साथ 33 कोटि के देवी देवताओं का आशीर्वाद कृपा दृष्टि व सुरक्षा प्राप्त होती है। इसलिए जब भी आप इंटरव्यू के लिए निकलते हैं, उससे पूर्व किसी भी गाय को गुड़-चना या फिर आटे के पेड़े खिला दें। इससे नौकरी में आ रही अड़चने समाप्त होंगी एवं नौकरी की प्रबल संभावना बनी रहती है। ये आप गाय को अपने हाथों से खिलाए, तभी इसका फल पूर्णरूपेण फलित होगा।
5. जिस दिन आपका इंटरव्यू है, उस दिन आप घर में सूर्योदय के पूर्व स्नान कर लें। स्नान के जल में आप थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिला लें। तत्पश्चात आप भगवान सूर्य को उनकी पहली लालिमा के साथ अर्घ्य प्रदान करें एवं अपनी नौकरी की प्राप्ति हेतु कामना करें। इसके साथ ही आप नौकरी प्राप्ति हेतु इंटरव्यू देने के लिए जाने से पूर्व दही शक्कर खा ले, साथ ही अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लें, इससे नौकरी से संबंधित आपकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होगी।
6. शनि को न्याय का देवता माना जाता है। अतएव कई बार ऐसा होता है कि आपके किसी पुराने कर्मों के बुरे परिणाम नौकरी संबंधित पक्ष में दृश्यमान होने लगते हैं। अतः आप अपने शनि को प्रबल करें एवं शनि को प्रसन्न रखें। इससे ना सिर्फ आपके नौकरी संबंधित अड़चनें दूर होंगी, अपितु ग्रह दोष आदि से संबंधित अन्य अनेकों समस्याओं का भी समाधान होगा। शनि देव को प्रसन्न करने हेतु हर शनिवार को आप भगवान शनि की विधिवत पूजा करें, उन्हें गुड और तिल चढ़ाएं। साथ ही साथ आप शनिवार के दिन भगवान शनि के मंत्र 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जप करें।