झाड़ू से जुड़े 9 विशेष उपाय जो डालते हैं वास्तु और आपकी आर्थिक स्तिथि पर प्रभाव

9 Jhaadu (Broom) Vastu Upay that are effective for Wealth

आपने यह तो सुना ही होगा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है, ठीक उसी प्रकार से शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि स्वच्छ घर में ही सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही शास्त्रों में यह भी विदित है कि जिस जातकों का घर साफ सुथरा और स्वच्छ होता है, उन जातकों के घर में साक्षात माता लक्ष्मी वास करती हैं, साथ ही सभी प्रकार के नकारात्मकता व बुरी ऊर्जाओं का भी विनाश होता है। यही कारण है कि हर प्रकार के पर्व त्योहार आदि में घर के कोने-कोने की साफ सफाई की जाती है, विशेष तौर पर आपने माता लक्ष्मी के पर्व दिवाली पर घर की साफ सफाई होते देखा होगा। वहीं साफ-सफाई के क्रियाकलाप में सबसे अहम योगदान झाड़ू का माना जाता है।

वास्तु शास्त्र की माने तो जातकों के घर में मौजूद झाड़ू माता लक्ष्मी माता का प्रतीक होता है। इस वजह से ही घर के बड़े-बुजुर्ग झाड़ू का सम्मान करने की सलाह देते हैं एवं झाड़ू की ठीक तरीके से रखरखाव करने को कहते हैं। वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि झाड़ू का घर के वास्तु के ऊपर बहुत ही गहरा असर पड़ता है। ऐसे में हर जातकों को झाड़ू के रखरखाव व उनके प्रभाव आदि से संबंधित तथ्यों का भान अवश्य ही होना चाहिए ताकि जातक अपने घर परिवार की सुख-समृद्धि, खुशहाली व सकारात्मकता को कायम रख सके ।

तो आइये आज जानते हैं आपके घर में मौजूद साफ सफाई की सामग्री झाड़ू से संबंधित वास्तु के कुछ विशेष तथ्यों के बारे में।

1. इस समय के पश्चात ना लगाएं कभी भी झाड़ू

वास्तु शास्त्र के मुताबिक किसी भी जातक को अपने घर में सूर्यास्त अर्थात संध्याकालीन वेला के पश्चात झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। यह जातकों के ऊपर अशुभ परिणाम प्रदर्शित करता है। ऐसा माना जाता है कि संध्या कालीन बेला के पश्चात घर में झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी आप पर क्रोधित हो जाती हैं, साथ ही घर में संध्या कालीन आरती व पूजा आदि के पश्चात झाड़ू को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है। अतः आप अपने घर अथवा कार्यक्षेत्र आदि में संध्या कालीन बेला में सूर्यास्त होने से पूर्व ही झाड़ू लगाकर साफ-सफाई आदि के क्रियाकलाप को पूर्ण करें।

2. इस दिन झाड़ू खरीदना रहता है शुभ

वास्तु शास्त्र की मानें तो जातकों को शनिवार के दिन नये झाड़ू को खरीदना चाहिए। शनिवार के दिन झाड़ू खरीदना अत्यंत ही शुभकारी  माना जाता है। इससे शनि से संबंधित दोषों का निवारण होता है, साथ ही भगवान शनि अति शीघ्र प्रसन्न भी होते हैं। इसके अतिरिक्त माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि भी बरकरार रहती है। अतः यदि आप अपने घर अथवा कार्य क्षेत्र के साफ सफाई हेतु नई झाड़ू की खरीदारी कर रहे हैं, तो इसके लिए शनिवार के दिन को ही चुने।

3. झाड़ू रखने की सही दिशा

वास्तु शास्त्र की माने तो जातकों को झाड़ू की रखरखाव की दिशा का भी भान होना अत्यावश्यक है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक जातकों को अपने घर के पश्चिम या फिर दक्षिण पश्चिम के दिशा में झाड़ू को रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं रहता। वास्तु के मुताबिक उपरोक्त दिशा में ही झाड़ू रखने हेतु अत्यंत उपयुक्त है। वहीं वास्तुशास्त्र में यह भी निहित है कि किसी भी जातक को गलती से भी अपने घर के उत्तर पूर्व की दिशा यानी कि ईशान कोण में झाड़ू को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से अनेक अनेक प्रकार की नकारात्मक उर्जा प्रभावी हो जाती हैं।

4. कैसा हो झाड़ू रखने का स्थान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक जातकों को अपने घर में झाड़ू रखने का स्थान ऐसी जगह पर निर्धारित करना चाहिए जहाँ किसी भी जातक की नजर आसानी से ना जाए, अर्थात आपको अपने घर में झाड़ू को हमेशा छुपा कर रखना चाहिए। इसे यूं ही खुले जगह पर ना रखें जहाँ पर सबकी नजर पड़ती हो। ऐसा माना जाता है कि जिन भी जातकों के घर में झाड़ू को खुले स्थानों पर या फिर सबकी नजरों के सामने रखा जाता है, उन जातकों के घर परिवार में कभी भी उन्नति नहीं होती, अपितु आये दिन किसी न किसी प्रकार की धन हानि होती ही रहती हैं। ऐसे में आपको उपरोक्त तथ्यों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार पूजन व मंदिर का ऐंसे रखें ध्यान, मिलेंगे शुभ फल

5. ऐसे झाड़ू को न करें कभी प्रयोग

प्रायः ऐसा देखा जाता है कि जातक झाड़ू के टूट जाने या फिर घिस जाने के बाद भी उसको प्रयोग में लाते हैं एवं घर की साफ सफाई में उसका इस्तेमाल करते हैं। किंतु यदि हम वास्तु की दृष्टि से देखें तो यह उचित नहीं माना जाता है। यदि आपके घर या फिर कार्य क्षेत्र में मौजूद झाड़ू टूट गया हो या फिर घिस गया हो तो उसे तुरंत बदलकर नई झाड़ू ले आए। टूटे हुए अथवा घिसे वे झाड़ू का प्रयोग घर की साफ सफाई हेतु बिल्कुल ना करें, यह समस्याओं को न्योता देने के समान माना जाता है। ऐसे में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

6-. इस स्तिथि में कभी भी न रखें झाड़ू

ज्योतिष शास्त्र की माने तो झाड़ू को कभी भी खड़ा करके यानी बिल्कुल सीधा उसके निचले हिस्से पर बल डालकर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना किसी बुरे घटना के होने को प्रदर्शित करता है, अर्थात झाड़ू को सीधा खड़ा कर कर रखना बड़ा अपशकुन माना जाता है। साथ ही ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है एवं अनेकानेक प्रकार की समस्याओं का जातकों को सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक जातकों को अपने घर में झाड़ू को हमेशा जमीन पर लिटा कर रखना चाहिए। यही वास्तु के मुताबिक झाड़ू रखने की उचित विधि है।

7. इन सावधानियों को बरतें

ऐसा माना जाता है कि झाड़ू लक्ष्मी माता का प्रतीक रूप होता है। इस वजह से जातकों को कभी भी झाड़ू का अपमान नहीं करना चाहिए, यानी कि कभी भी भूलकर भी किसी भी व्यक्ति को झाड़ू में पैर नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करना आप के लिए काफी महंगा पड़ सकता है, आपके ऊपर अनेकानेक प्रकार की आर्थिक समस्याएं आ जाएँगी जिनका जिसका आप सामना नहीं कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त जातकों को कभी भी झाड़ू की मदद से किसी के ऊपर प्रहार नहीं करना चाहिए, अर्थात झाड़ू के द्वारा आप किसी भी जीव या व्यक्ति पर आघात पहुंचाने की चेष्टा ना करें, यह अत्यंत ही अशुभकारी माना जाता है।

ये भी पढ़ें: आज का मकर राशिफल जानिए

8. ऐसे समय में कभी भी ना इस्तेमाल करें झाड़ू

वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि घर से कोई भी जातक किसी शुभ कार्य हेतु कहीं बाहर जा रहा हो या फिर किसी लंबी यात्रा हेतु निकल रहा हो या किसी अन्य कार्य हेतु ही जा रहा हो तो घर के अन्य जातकों को तुरंत बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना अपशकुन माना जाता है। इससे यात्रा पर जा रहे जातकों के लिए संकट उत्पन्न हो सकता है। अथवा यदि आप किसी प्रकार की शुभ कार्य को संपन्न करने हेतु जा रहे हैं तो आपके कार्य में विघ्न बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

9. इन जगहों पर कभी भी नहीं रखें झाड़ू

वास्तु शास्त्र की माने तो जातकों को कभी भी अपने घर की रसोई घर या फिर साफ सफाई वाली जगह पर झाड़ू नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है, साथ ही घर के सदस्यों के सेहत पर भी इसका बहुत ही बुरा असर देखने को मिलता है। किसी ना किसी प्रकार की बीमारियों का संकट घर पर बना रहता है। किचन में झाड़ू रखने से जातकों के सेहत की स्थिति बुरी तरह प्रभावित होती हैं, अतः सचेत रहें।