वास्तुशास्त्र में कई ऐसी वस्तुओं का वर्णन किया गया है जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा तो बढ़ती ही है, साथ ही धन की देवी माँ लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं। तो आइये जानते हैं ऐसी वस्तुओं के बारे में जिन्हें उनके भोग के बाद घर से निकाल देना चाहिए।
टूटे हुए ग्लास एवं बर्तन
वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में टूटे अथवा फूटे बर्तन भरे हुए हैं अथवा टूटा हुआ कांच है, तो इन्हे तुरंत घर से विदा कर देना चाहिए। ऐसी वस्तुएं घर में नकारात्मक दोष पैदा करती हैं।
टूटा हुआ पलंग
अगर आप घर में टूटे हुए पलंग पर सोते हैं तो इससे दाम्पत्य जीवन में नकारात्मक स्तिथियाँ उत्पन्न होनी शुरू हो जाती हैं तथा वैवाहिक जीवन दुःख से भर जाता है।
मुख्य द्वार अगर टूटा हो
वास्तु के अनुसार अगर घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है तो धन की देवी उस घर में कभी प्रवेश नहीं करती हैं। ऐसी स्तिथि में हो सके तो दरवाजा बदल लें या फिर उसे ठीक करवा लें।
बंद पड़ी घड़ी
कहते हैं रुका हुआ समय प्रगति में रूकावट उत्पन्न करता है। इसलिए अगर घर में कोई घड़ी रुकी हुई अवस्था में पड़ी हो तो या तो तुरंत उसको शुरू कर लें या फिर उसके बदले चालू घड़ी ले आएं।
ये भी पढ़ें:-
टूटी अथवा खंडित भगवान की मूर्ति
घर में कभी भी खंडित अथवा टूटी हुई भगवान् की मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है और साथ ही इष्ट देव नाराज होते हैं।
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
वास्तु के अनुसार घर में खराब बिजली के उपकरण जैसे टीवी, रेडियो, कोई गैजेट इत्यादि नहीं रखना चाहिए। इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है और जीवन में कठिनाई बढ़ जाती है।
उम्मीद हैं हमारी वेबसाइट पर दिए गए उपायों को अपनाकर आपके जीवन में खुशियां लौट आएँगी।