अपनाइये फिटकरी के कुछ अचूक उपाय, मिलेगी वास्तु दोष सहित धन संबधित समस्याओं से भी मुक्ति

Fitkari (Alum) Ke Upay

फिटकरी एक ऐसा प्राकृतिक तत्व है, जो हम प्रकृति के द्वारा पत्थर के रूप में प्राप्त करते हैं। इसके अनेकानेक फायदे होते हैं।

फिटकरी का प्रयोग अनेकानेक प्रकार के औषधीय कार्यों में होता है। यह देखने में हल्का सफेद, पारभासी व छोटे पत्थर के टुकड़े के समान होता है। जिस प्रकार डली वाले नमक का टुकड़ा होता है, उसी प्रकार से यह भी दृश्यमान होता है।

फिटकरी के संबंध में विज्ञान में अनेकों विवरण दिए गए हैं। इसका रासायनिक विज्ञान में बहुत महत्व माना जाता है। इससे कई प्रकार के अनुसंधान पूर्ण किए जाते हैं।

किंतु क्या आपने कभी सोचा है कि फिटकरी जैसे औषधीय व रासायनिक तत्व जातकों के जीवन में ग्रह-गोचरों की स्थिति अथवा वास्तु दोष के निवारण में भी काम आ सकते हैं? नहीं ना !

दरअसल फिटकरी के गुणों व उपयोगों के सम्बंध ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, लाल किताब आदि में भी परिलक्षित किया गया है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिटकरी के द्वारा कई ऐसे उपाय किए जा सकते हैं जिससे आपके ग्रह-गोचरों की स्थिति व उनके द्वारा गठित घटनाएं सकारात्मक दृश्यमान होने लग सकती है।

वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार वास्तु दोष के कई उपाय में फिटकरी बहुत ही महत्वकारी साबित होता है। फिटकिरी के कई उपाय के बारे में लाल किताब में भी उल्लेख किया गया है।

तो आइए आज हम जानते हैं फिटकरी के ऐसे ही कुछ खास उपाय जो आपके जीवन को सुख समृद्धि व खुशहाली से भर देंगे, साथ ही आपके जीवन में आए संकट व ग्रह-गोचर दोषों का निवारण भी करेंगे। फिर देर किस बात की है, आइए जानते हैं फिटकरी के कुछ महत्वपूर्ण उपाय।

घर में करती है सकारात्मक ऊर्जा का संचार

यदि आपके घर के मुख्य दरवाजे, खिड़की, बालकनी या किसी भी प्रकार की खुले स्थान से बाहर की तरफ कोई खंडहर नुमा मकान, उजड़ी हुई जमीन या अव्यवस्थित तरीके से कोई खाली प्लॉट पड़ा हो, अथवा फिर आपके घर के किसी क्षेत्र से बाहर की तरफ कब्रिस्तान शमशान या बरसों से बंद पड़े पुराने मकान आदि स्थित हों, तो यह आपके घर के ऊपर अत्यंत ही नकारात्मक प्रभाव परिलक्षित करेगा जो आपके व आपके परिवार के बच्चे व अन्य जातकों के लिए अशुभ प्रभाव दर्शाएगा।

ऐसे में विरान स्थान से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा व उस कारण से होने वाले दुष्प्रभाव के निवारण हेतु घर के खिड़की दरवाजे या बालकनी वाले उस क्षेत्र में जहाँ से वह विरान स्थान दिखाई देता है, वहाँ पर एक कांच की छोटे सी प्लेट में फिटकरी के कुछ छोटे-छोटे टुकड़ों को रख दे। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहेगा।

ऐसा माना जाता है कि फिटकिरी की क्षमताओं का नाश लगभग 1 महीने में हो जाता है, अतः आप हर महीने विधिवत तरीके से फिटकरी को बदलते रहें, इससे सकारात्मकता बरकरार रहेगी।

वास्तु दोष का होगा निवारण

यदि आपके घर में वास्तु दोष का प्रभाव विद्यमान हो, अथवा कार्यक्षेत्र, कार्यालय या फिर फैक्ट्री आदि में वास्तु दोष प्रभावी हो, तो आप इन वास्तु दोषों के निवारण हेतु अपने घर के सभी कमरे या कार्यालय के कोने आदि में 50 ग्राम फिटकरी के टुकड़े को रख दें। इससे वास्तु दोषों का निवारण होगा, साथ ही चहुँ ओर सकारात्मक परिवेश उत्पन्न होगा जिससे आपके घर-परिवार में सुख-शांति व समृद्धि का वातावरण रहेगा, साथ ही कारोबार उन्नति करेगा।

बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जाओं का होगा नाश

वास्तुशास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपने बाथरूम में खड़े नमक या फिर फिटकरी के टुकड़ों को किसी बर्तन में डालकर एक कोने में रख देना चाहिए, साथ ही इसे हर महीने बदलते रहना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे बाथरूम के क्षेत्र के नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है, साथ ही वास्तु दोष का भी निवारण होता है।

वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर देखें तो बाथरूम में फिटकरी या नमक के टुकड़े को रखने से यह वायु में मौजूद नमी को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है। इसी दौरान नमक फिटकरी के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा को भी अपनी ओर आकर्षित कर कीटाणुओं व जीवाणुओं को नष्ट कर देता है।

कारोबार में धन सम्बंधित परेशानियां होंगी खत्म

यदि आपके कारोबार की स्थिति ठीक नहीं चल रही हो, आए दिन किसी न किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हो, अथवा धन की आवक में कठिनाइयों की अनुभूति हो रही हो या फिर आपके कारोबार में किसी कारणवश अक्सर व्यवधान लग जाता हो, तो इन सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु आप अपने दुकान या फिर कार्यक्षेत्र में एक काले कपड़े में फिटकरी को बांधकर दुकान या कार्यक्षेत्र के मुख्य द्वार की ओर लटका दें। इससे आपके कारोबार से संबंधित समस्याओं का निवारण होगा एवं धन की आवक बनी रहेगी जिससे आपकी आमदनी में वृद्धि होती रहेगी।

दांतों की समस्याओं

जिन जातकों को दांत की समस्या बनी रहती है, उन्हें रोज रात को सोते समय अपने दांतो को फिटकरी से साफ करना चाहिए। इससे आपकी दाँत से संबंधित समस्याओं का निवारण होगा। इसके अतिरिक्त ऐसा माना जाता है कि कभी-कभी फिटकरी के पानी से स्नान करने से चर्म  से संबधित या फिर अन्य जीवाणुओं कीटाणुओं का नाश होता है, साथ ही ऐसा करने से आपके शुक्र ग्रह से संबंधित दोषों का निवारण होता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है एवं आर्थिक मसलों में आ रही समस्याओं का निवारण होता है।

दशहरा पर करें ये उपाय

दशहरे पर आप अपने कारोबार व जीवन से जुड़ी समस्याओं के निवारण हेतु एक बेहतरीन उपाय कर सकते हैं। दशहरा से एक दिन पहले आप दुर्गा पूजा की नवमी वाली तिथि को पांच फिटकरी के टुकड़े, 6 नीले फूल और एक कमर में बांधने वाली कमरबंद वाली बेल्ट आदि को नवमी तिथि के दिन देवी माता को चढ़ा दें। तत्पश्चात उस बेल्ट या कमरबंद को दसवीं वाले दिन किसी कुमारी कन्या को दान में दे दें। फिर नीले फूल को किसी पवित्र नदी में बहाकर फिटकरी के टुकड़े को संभाल कर अपने पास रख लें।

जब भी कभी आप किसी शुभ कार्य या बड़े व विशेष साक्षात्कार या किसी खास परीक्षा आदि हेतु जा रहे हों, तो उस फिटकरी के टुकड़े को अपने साथ रख लें। इससे आपके सभी महत्वपूर्ण कार्य बिना विघ्न बाधाओं के तुरंत सफल हो जाएंगे एवं इच्छा से अधिक लाभ की प्राप्ति होगी। इस उपाय को अत्यंत ही महत्वकारी एवं उपयोगी माना जाता है, अतः इस उपाय को आप भी अपने जीवन में जरूर आजमाएं।

गृह कलेश एवं आर्थिक समस्यांए होंगी दूर

यदि आपकी आर्थिक समस्याएं बनी रहती है, सर से कर्ज का बोझ हटने का नाम न ले रहा हो, घर परिवार का वातावरण भी कुछ ठीक नहीं रहता हो, आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है, तो इन सभी प्रकार के समस्याओं के निवारण हेतु किसी बुधवार को एक पान के पत्ते पर फिटकरी के एक छोटे से टुकड़े को डालकर उस पर सिंदूर लगाए और फिर उस पान के पत्ते को बांधकर बुधवार की सुबह अथवा संध्या कालीन बेला में पीपल के पेड़ के जड़ के पास जाकर मिट्टी के नीचे दबा दें और किसी पत्थर को उसके ऊपर रख दे। ऐसा आप लगातार तीन बुधवार को करें। इससे आपको आपके जीवन की समस्याओं का निवारण मिलेगा एवं लाभ के योग बनेने के साथ आपको आपके कर्जों से भी छुटकारा मिलेगा।