कौन सी दिशा की दीवार पर घड़ी बदलेगी आपकी भाग्य दशा

ghadi ki disha vastu for hanging watch

घड़ी यानी वक्त की वक्ता। आपकी घड़ी केवल समय जानने मात्र का यंत्र नहीं  है, अपितु यह समय को बनाने और बिगाड़ने में कार्यरत भी रहती है। अगर आपको लगता है कि आपके घर की दीवार घड़ी केवल घरेलू साज-सज्जा और समय देखने का माध्यम मात्र है तो आप गलत हैं। दरअसल वास्तुशास्त्र में यह वर्णित है कि घर या कार्यस्थल आदि में लगी दीवार घड़ी या फिर आपके दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली हाथों की घड़ियां, टेबल घड़ी आदि आप की ग्रह स्थिति, आप की दशा-दिशा व भाग्य पर सूक्ष्म प्रभाव डालती हैं। ऐसे में आपका यह जानना आवश्यक है कि किस दिशा में घड़ी का होना आपके लिए सकारात्मकता लाएगा और घड़ी से जुड़ी वो कौन सी बातें जो हम पर अपना दुष्प्रभाव डालती हैं। आइए जानते हैं।

घड़ी की दिशा

धर्म ग्रंथों में मौजूद अनेकों शास्त्रों में वास्तु शास्त्र का अपना एक अलग ही महत्व है। एक ओर जहाँ इसके दोष व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मचा सकते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इसके उपाय अचूक औषधि की तरह कार्यरत रहते हैं। घर या कार्यस्थल पर मौजूद घड़ी के संदर्भ में वास्तु शास्त्र का मानना है कि घर की पूर्व दिशा की दीवार पर घड़ी लगाना शुभ फलदाई रहता है। इसके अतिरिक्त पश्चिम, उत्तर तथा उत्तर-दक्षिण दिशा में भी घड़ी का होना आपके ग्रह गोचर एवं भाग्य हेतु सकारात्मक परिणाम देता है।

किस दिशा में घड़ी है परेशानियों का घर

हर व्यक्ति अपने घर में खुशहाली चाहता है। अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति की कामना रखता है। ऐसे में हमारे घर की घड़ी के दिशा का नकारात्मक प्रभाव अनेकानेक परेशानियों को लेकर आता है। इससे बचने हेतु वास्तुशास्त्रानुसार घर  या ऑफिस  की दक्षिण दिशा में कभी भूल कर भी घड़ी ना लगाएं। यह आपकी खुशियों के अंत का कारण बन सकता है। चूँकि वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है जिसे मृत्यु का देवता माना जाता है, इस दिशा में समय यंत्र को समर्पित करना अपने पांव पर स्वयं ही कुल्हाड़ी मारने जैसा है। इसलिए भूल कर भी कभी दक्षिण दिशा में घड़ी ना लगाएं।

ये भी पढ़ें:-

इन्हें भी रखे ज्ञात

  • कभी भी आप खराब घड़ी को दीवार पर ना टांगे। अगर टंगी हुई घड़ी किसी कारणवश खराब हो चुकी हैं तो उसे उतार दें।
  • दीवार घड़ी ही नहीं, बल्कि आप के इस्तेमाल में आने वाली घड़ी भी अगर खराब हो चुकी है तो इसका प्रयोग भूलकर भी ना करें। यह आपके जीवन में आने वाले सकारात्मक समय के द्वार को बंद करती हैं।
  • अगर आप घर में अच्छे परिणाम लाने के लिए घड़ी की मदद लेना चाहते हैं, तो संभव हो तो अधिक से अधिक मधुर ध्वनि उत्पन्न करने वाली घड़ियों का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त पेंडुलम वाली घड़ीओं का प्रयोग भी बुरे वक्त को दूर करने में सकारात्मक प्रभाव प्रकट करता है।
  • कभी भी गलती से भी घड़ी को तकिए के नीचे ना रखें। इसे वास्तु और विज्ञान दोनों की दृष्टि से सही नहीं माना जाता है। यह आपके अच्छे खासे भाग्य को सुला देगा।
  • घड़ी का आकार भी हमारे भाग्य को प्रभावित करता है। वास्तु के अनुसार गोल, चौकोर और अंडाकार या षट अथवा अष्ट भुजा वाली घड़ी सकारात्मक प्रभाव बढ़ाती है।
  • किसी करीबी को उपहार में घड़ी देने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह से आप अपने करीबी के साथ अपने अच्छे वक्त के साथ-साथ बुरा वक्त भी साझा कर रहे होते हैं और बुरे वक्त का उस व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जो आप कभी नहीं चाहेंगे।
  • घर के मुख्य द्वार पर कभी भी भूल कर भी घड़ी ना लगाएं। इससे घर से बाहर से आने वाली सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों का प्रभाव आपके समय पर पड़ता है।