घर में रखें यह मूर्तियां, होगी धन एवं वैभव की बरसात

Lucky Idols to Place at Home for Money and Wealth

आज के जमाने में घरों को साफ-सुथरा एवं सजा-धजा रखने पर विश्वास रखते हैं ताकि कोई भी घर के अंदर प्रवेश करे तो मंत्रमुग्ध होकर पूरे घर को आंखें भर कर देखें।

घर के अंदर साफ सफाई रखना एवं, फर्नीचर आदि के रखरखाव, और सजावट बगैरह की चीजों में आजकल लोग बहुत बहुत सारे पैसे खर्च करते हैं। बहुत लोग वास्तु नियमों के अनुसार या फिर किसी जाने-माने इंटीरियर डेकोरेटर को बुलवा कर अपने घर की साज-सज्जा में पैसे निवेश करते हैं।

हम अपने घरों में कई सारे एथनिक, प्राचीन एवं खूबसूरत मूर्तियां एवं शो पीस जैसी चीज रखना पसंद करते हैं, ताकि हमारा घर खुशहाल एवं खूबसूरत नजर आए। लेकिन इन मूर्तियों को घर में सजाने से पहले कई बातें ऐसी है जो हमें ध्यान में रखनी जरूरी है।

कुछ मूर्तियों को घर में रखना शुभ माना जाता है, वहीं दूसरी ओर कुछ मूर्तियां ऐसी भी होती हैं जो घर के अंदर नकारात्मक माहौल बना सकती हैं। वास्तु नियमों एवं वास्तु दोषों का सीधा-सीधा असर हमारे दैनिक जीवन एवं सुख समृद्धि पर पड़ता है, इसीलिए हमें घर में कोई भी वस्तु रखने से पहले यह सोच विचार अवश्य करना चाहिए कि क्या यह वास्तु नियम के विरुद्ध तो नहीं।

घर में वैसे मूर्तियां कभी नहीं रखनी चाहिए जो आपके अंदर नकारात्मकता के बीज बो दे। मूर्ति खरीदने से पहले जांच परख लें कि आपको किस तरह की मूर्तियां घर में रखनी है या वास्तु या फेंग शुई नियम के अनुसार किस तरह की मूर्तियां आपको रखनी चाहिए।

काफी हद तक आपकी तरक्की एवं खुशहाली का रास्ता यह वास्तु नियम ही तय करते हैं। यहाँ हम आपको कुछ ऐसी मूर्तियों के बारे में बताएंगे जिनको अपने घर में रखना बेहद शुभ एवं लाभकारी माना जाता है। यह मूर्तियां अपने घर में रखने से घर की खुशहाली एवं सुख समृद्धि बनी रहती है। यदि आप भी अपने घर में सकारात्मक माहौल एवं सौभाग्य का समावेश चाहते हैं, तो यह मूर्तियां अपने घर में अवश्य रखें।

हाथी की मूर्ति

वास्तु नियमों में हाथी को समृद्धि एवं ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है, जिसको अन्य शब्द में हम एरावत कहते हैं। ज्योतिष एवं धार्मिक ग्रंथों का कहना है कि हाथी की मूर्ति अपने घर में रखना शुभ होता है। यदि आप चाहे तो हाथी की मूर्ति पीतल या चांदी की भी खरीद सकते हैं, क्योंकि चांदी को सबसे ज्यादा समृद्धि वाला धातु माना जाता है।

हाथी की कोई प्रतिमा सोने वाले कमरे या आपके बेडरूम में रखी जाए तो आप के ऊपर आए राहु दोषों से मुक्ति मिल जाती है। मूर्ति ठोस होना घर में समृद्धि एवं धन संपदा का प्रतीक है और हाथी की मूर्ति घर में रखना किस प्रकार शुभ है यह तो आप उसका आकार देख कर ही पता लगा सकते हैं। हाथी का आकार जितना बड़ा होता है, उतनी ही अधिक मात्रा में इसके लाभ आपको प्राप्त होते है।

हंस की मूर्ति

वास्तु नियम कहता है कि हंस के जोड़े वाली मूर्ति को अतिथिगृह या अतिथियों के कमरे में रखा जाए, तो आर्थिक लाभ मिलता है। हिंदू शास्त्रों में हंस के जोड़े को एक साथ देखना भी अपने आप में बहुत शुभ माना जाता है।

हंस का जोड़ा सफल सुखी जीवन का प्रतीक है, फिर चाहे आप दांपत्य जीवन में हो, किसी प्रेम संबंध में हो, या घर गृहस्थी में किसी बेहद करीबी संबंध में हो। हंस के जोड़े की यह मूर्ति आपके जीवन में मधुरता एवं समरसता लाएगी, आप स्वयं को कभी थका हारा महसूस नहीं करेंगे।

जीवन में आने वाली समस्याओं का निवारण करने के लिए अपने बेडरूम में हंस के जोड़े को रखना शुभ माना जाता है। हंस का जोड़ा अपने शयनकक्ष में रखने से प्रेम संबंध में वृद्धि होती है।, घर के आस-पास या परिवार के किसी सदस्य के मध्य में यदि नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है, तो इस जोड़े की मूर्ति घर में रखने का उपाय आपके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

कछुए की मूर्ति

वैदिक वास्तु नियमों की तरह फेंगशुई वास्तु नियम भी फलदाई एवं लाभकारी माना जाता है। फेंगशुई वास्तु नियम कहता है यह भी अपने घर में कछुए की प्रतिमा रखी जाए तो धन लाभ मिलता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि विष्णु जी ने समुद्र मंथन के समय कछुए का अवतार धारण किया था। जिस जगह कछुए को महत्व दी जाती है, वहाँ स्वयं माता लक्ष्मी वास करती हैं, और जहाँ माँ लक्ष्मी का वास हो, वहाँ धन और वैभव की कभी कमी तो हो ही नहीं सकती।

खासकर घर की बैठक या ड्राइंग रूम के अंदर पूर्व एवं उत्तर दिशा में कछुए की मूर्ति रखने से विशेष लाभ मिलता है। लेकिन मूर्ति को रखते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाए कि कछुए का मुख कमरे के अंदर जाता हुआ दिखना चाहिए।

गाय की मूर्ति

वेद शास्त्रों में गाय को माता कहा गया है और हिंदू धर्म में गौ माता को माँ का दर्जा देते हुए उनकी पूजा भी की जाती है। यदि घर में गौ माता की पीतल की मूर्ति रखी जाए तो घर में शुभता का आगमन होता है।

जिन दंपतियों को संतान सुख नहीं मिला हो और संतान प्राप्ति की कामना करते हो, उन्हें पीतल के धातु से बनी गाय की मूर्ति घर में अवश्य रखनी चाहिए।

विद्यार्थी जीवन में गौ मूर्ति के महत्व की बात करें तो विद्यार्थियों की पढ़ाई में एकाग्रता बनी रहे, इसलिए भी उन्हें गौ माता की मूर्ति अपने कमरे में कहीं आस पास रखनी चाहिए।

ऊंट की मूर्ति

ऊंट की मूर्ति रखने के बारे में वास्तु एवं फेंगशुई नियम का कहना है कि इसे अपने घर में रखने से घर गृहस्थी में सौभाग्य एवं वैभव की छत्रछाया बनी रहती है। ऊंट की यह मूर्ति विशेष तौर पर घर के किसी लिविंग रूम या फिर ड्राइंग रूम में उत्तर पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए।

व्यवसाय एवं कारोबार संबंधित किसी तरह की परेशानी हो रही हो तो घर में ऊंट की मूर्ति अवश्य रखनी चाहिए, इससे कारोबार एवं व्यवसाय अच्छा चल पड़ता है। इतना ही नहीं, अपने करियर के रास्ते में आने वाली बाधाओं का सामना करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है। घर में ऊंट की मूर्ति रखें, इससे विशेष लाभ मिलेगा।