जानिए घर में किस स्थान पर रखें टीवी, फ्रिज, कूलर, और एसी जैसी चीजें

Placement of AC, Fridge, Cooler, TV in Home as per Vastu

हमारे घर यदि सुव्यवस्थित हो तो देखने वाले का भी मन मोहित हो जाता है। घर की सजावट एवं वस्तुओं का रखरखाव कुछ इस प्रकार होना चाहिए कि घर पर पड़ने वाले लोगों की नजर एकटक ही रह जाए।

ऐसा ख्याल तो सभी को आता है, पर क्या आपको पता है कि वस्तुओं के रखरखाव का कुछ विशेष महत्व ज्योतिष शास्त्रों में भी बताया गया है।

ज्योतिष के हिसाब से देखें तो वस्तुओं का रखरखाव ठीक प्रकार से करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि एवं सकारात्मकता का माहौल बना रहता है। जिस प्रकार हर चीज का एक खास महत्व होता है, उसी प्रकार कौन सी वस्तु कहां रखी जाए इस बात का भी खास महत्व है।

गलत दिशा में रखी गई वस्तुओं से वास्तु दोष लगता है, इसीलिए दिन प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली चीजों के बारे में आपको खास अंदाजा होना चाहिए कि कौन सी वस्तु कहां रखनी है।

आइए जानते हैं कौन सी वस्तु हमें घर के किस कोने में या किस स्थान पर रखनी चाहिए जिससे हमें सकारात्मक लाभ मिले। इतना ही नहीं ना केवल यह बात ध्यान रखने योग्य है कि किस वस्तु को किस स्थान पर रखा जाए, बल्कि यह बात भी ध्यान में रख नी जरूरी है क्या आप अपने घर में किन वस्तुओं को रखें और किस वस्तु को नहीं रखें, अर्थात वास्तु नियम कहता है घर गृहस्थी में आसपास मौजूद वस्तुओं का टालमटोल एवं उनकी निगरानी आवश्यक है।

कई बार हम बाजार जाते हैं और बिना सोचे समझे कोई भी वस्तु जो हमें अच्छी लग गई, उसे उठा लेते हैं। फिर वहीं वस्तु कहीं ना कहीं कोने में धूल खा रही होती है। इससे बड़ा नुकसान तो यह होता है कि हमारी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा जाती है या फिर कई बार हमारा बड़ा खर्चा हो जाता है। दूसरा नुकसान यह हो सकता है कि आपके घर परिवार में कोई वास्तु दोष लग जाए।

यदि आप इस तरह की परेशानी का सबब नहीं बनाना चाहते तू अपने घर में मौजूद वस्तुओं के साथ भी तनिक मेल मिलाप करने का प्रयास करें।

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि हमारे घर पर मौजूद सभी तरह के आधुनिक व इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर राहु और शनि का विशिष्ट प्रभाव होता है, और यही कारण है कि यदि इन वस्तुओं को सही स्थान पर ना रखा जाए तो हमारे घर परिवार में नकारात्मकता का माहौल ऊपजता है और कई तरह के वास्तु दोष आए दिन उत्पन्न होते रहते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह की वस्तु का क्या स्थान होता है घर में।

कूलर/एसी कहां पर रखा जाए

घर के वायव्य कोण को वायु दिशा का संवाहक कहा जाता है, जहाँ से हवा का स्त्रोत प्रसार होता है। उत्तर-पश्चिम की दिशा को ही वायव्य कोण कहते हैं। यदि घर की इस दिशा की ओर कूलर और एसी जैसे उपकरण लगाए जाएं, तो घर में सकारात्मक माहौल बनता है, और साथ ही इन उपकरणों की भी आयु बढ़ जाती है। अर्थात इस दिशा में लगाए गए इस प्रकार के उपकरण जल्दी खराब नहीं होते।

यदि उत्तर पश्चिम दिशा में इन उपकरणों को लगा पाना आपके लिए संभव ना हो सके तो आप उत्तर की दिशा में भी इसे लगा सकते हैं। इससे भी आपको लगभग बराबर के ही फायदे मिलेंगे।

ये भी देखें: माणिक्य रत्न के लाभ और धारण विधि

वाटर फिल्टर किस दिशा में लगानी चाहिए

आजकल की जरूरतों को देखते हुए हर घर में वाटर फिल्टर लगाने का चलन है और ज्यादातर लोग अपने रसोई घर में ही वॉटर फिल्टर को लगवा देते हैं ताकि बाकी का घर पानी से भीगा ना रहे और लोग इन उपकरणों की साफ सफाई एवं रखरखाव अच्छे तरीके से कर सकें। आप भी अपने किचन में वॉटर फिल्टर लगवा सकते हैं, लेकिन सिर्फ एक बात का ध्यान रखें रसोईघर के उत्तर दिशा में बने दीवार पर ही वाटर फिल्टर लगाएं। उत्तर की दिशा को जल की स्रोत दिशा के तौर पर माना जाता है।

यदि घर की उत्तर दिशा में जल्द से संबंधित किसी भी उपकरण को रखा जाए तो ऐसा करना शुभ माना जाता है। यदि घर परिवार में स्वास्थ्य, सेहत एवं अर्थव्यवस्था को लेकर सजग और सचेत रहना चाहते हैं, तो वाटर फिल्टर उत्तर की दिशा में लगाएं।

टीवी को किस दिशा में रखना चाहिए

यदि टीवी को घर के पूर्वी दिशा की दीवार पर लगाया जाए वह भी लिविंग एरिया या फिर ड्राइंग रूम में, तो इसे शुभ माना जाता है। इसका कारण यह है कि जब आप टीवी देख रहे होंगे तो आपका मुख पूर्व की दिशा में होगा। पूर्व की दिशा को सकारात्मक ऊर्जा के उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

कहते हैं कि हमारे आसपास मौजूद सकारात्मक ऊर्जा अधिकतर बार पूर्वी दिशा से ही होकर गुजरती हैं, जो कि हमारे मनोभाव में पवित्रता एवं शालीनता का संचार करने में मददगार होती है। यदि आपके लिए ऐसा कर पाना संभव ना हो तो आप सीधे तौर पर उत्तर की दिशा में भी टीवी लगा सकते हैं, इससे वास्तु दोष का प्रभाव थोड़ा कम पड़ेगा।

ये भी देखें: चेहरे पर तिल से जानें व्यक्ति के जीवन से जुड़े अनेकों रहस्य

फ्रिज को किस स्थान पर रखें

अपने घर या फिर किचन के पश्चिम दीवार से सटाकर फ्रिज को रखें, क्योंकि पश्चिम दिशा को ठंडे उपकरणों के लिए काफी शुभ माना जाता है। पश्चिम दिशा से ही चंद्रमा का उदय होता है जिसका स्वभाव शालीन व शीतल होता है जो विकारों को भी जला देती है और मन में शीतलता का भाव उत्पन्न करती है।

यदि फ्रिज को पश्चिम की दिशा में रखा जाए तो इस उपकरण की आयु भी लंबी हो जाती है और इससे आपको एक बेहतर सुविधा का आनंद प्राप्त होता है। फ्रिज को पश्चिम दिशा में रखने का एक कारण यह भी हो सकता है कि जब आप कोई वस्तु फ्रिज के अंदर से निकालने के लिए उसका दरवाजा खोलते हैं तो इसका दरवाजा पूर्व की ओर खुलता है और यही कारण है कि फ्रिज के अंदर रखे गए वस्तुओं में पॉजिटिविटी यानि की सकारात्मकता का वास होता है और आपके फ्रिज के अंदर जितने भी वस्तुएं रखी जाती हैं उनमें सकारात्मक प्रभाव के कारण आपके ऊपर भी सकारात्मकता का एक घेरा बना रहता है।