वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को इस संसार में जीवन यापन करने हेतु धन का अर्जन करना ही पड़ता है। आज स्थिति ऐसी है कि व्यक्ति सोते-जागते, उठते-बैठते हर वक्त धन अर्जन के संबंध में ही विचार-मंथन करता रहता है। धन की प्राप्ति हेतु ही व्यक्ति अनेकों प्रकार के त्याग करता है। अपने घर परिवार को खुशहाल बनाए रखने हेतु जातक दिन रात मेहनत करता है, खून पसीना बहा कर धन एकत्रित करता है। ऐसे में कई बार हमारे कुछ उल्टे-सीधे कर्मों के कारण अथवा अनजाने में भूल के कारण हमें धन अर्जन की वजह नुकसान झेलना पड़ जाता है। कई बार हमसे गलती से ऐसी कई गलतियां हो जाती हैं जिसका हमें आभास तक नहीं होता है।
ऐसे में हम सांसारिकता से परे धर्म ज्योतिष व आध्यात्मिक की ओर अग्रसर होते हैं। माना जाता है कि धर्म शास्त्रों में सभी प्रकार की समस्याओं का निदान निहित है। सनातन धर्म का मूल ग्रंथ गीता सांसारिक सभी प्रकार की समस्याओं व प्रश्नों का उत्तर रखता है। हिंदू धर्म के अंदर अनेकानेक प्रकार के ग्रंथ निहित है जिसका प्रायः संबंध वैज्ञानिकता से हैं, अर्थात हिंदू धर्म के ग्रंथों को विज्ञान भी मान्यता प्रदान करता है। हिंदू धर्म में अनेकानेक प्रकार के ग्रंथ है। यह अलग-अलग आयामों में विभाजित है। इन आयामों में से एक अहम भाग ज्योतिष शास्त्र भी है।
ज्योतिष शास्त्र के भी कई विभाग हैं जिसमें से वास्तु शास्त्र को विशेष महत्ता दी जाती है, चूँकि वास्तु शास्त्र व्यक्ति के जीवन से संबंधित हर छोटे से छोटे व बड़े से बड़े तथ्यों को महत्व देता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के द्वारा अपनाई जाने वाली कोई सामान्य सी प्रक्रिया अथवा आसपास रखने वाली वस्तु, दिशा, क्रियाकलाप आदि इन सभी का असर जातक के जीवन पर अनेकों प्रभाव दर्शाता है। आज हम वास्तु शास्त्र के अनुसार धन अर्जन हेतु कुछ विशेष तथ्यों के संबंध में जानेंगे। वास्तु शास्त्र के चंद क्रियाकलापों के माध्यम से हम माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु अद्भुत चमत्कारी उपाय को जानेंगे।
फिर देर किस बात की है, आइए जानते हैं माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु कुछ अहम व चमत्कारिक वास्तु उपाय-
1. बटुए में लाल कागज
वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि लाल रंग माता लक्ष्मी का अत्यंत ही प्रिय रंग है। अतः इन्हें प्रसन्न करने हेतु आप अपने बटुए में एक लाल रंग के कागज पर अपनी सबसे प्रबल इच्छा को लिखकर रख ले। ध्यान रहे इस कागज को पर अपनी अहम व महत्वपूर्ण इच्छाओं को ही लिखें, साथ ही लिखने के पश्चात कागज को मोड़कर रेशमी धागों से अवश्य ही बांध ले। आपके द्वारा किया जाने वाला यह कार्य अवश्य ही आपको माता लक्ष्मी का कृपा पात्र बनाएगा।
ये भी देखें: गणेश की प्रतिमा लाएगी घर-कारोबार में शुभ लाभ और समृद्धि
2. माँ लक्ष्मी की फोटो से टिकेगा धन
प्रायः जातकों के साथ यह समस्या होती है कि लक्ष्मी का आगमन तो होता है, किंतु हाथों में धन टिकता नहीं। इसके लिए वास्तु शास्त्र यह उपाय बताता है कि सभी जातकों को अपने पर्स में माता लक्ष्मी की बैठेती हुई तस्वीर, यानी फोटो रखनी चाहिए। ऐसा करने से जातकों के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती, साथ ही आपके अटके हुए धन भी वापस प्राप्त हो जाते हैं और टिके रहते हैं।
3. चाँदी-सोने के सिक्के करायेंगे चाँदी
माँ लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती है जिन्हें आभूषण व आभूषण हेतु प्रयुक्त धातुओं से अत्यंत ही प्रेम है। ऐसा कहा जाता है कि माता लक्ष्मी को चांदी के सिक्के अति प्रिय होते हैं। इस कारण चांदी के सिक्के को आर्थिक समस्याओं के निदान हेतु शुभ कार्य माना जाता है। इसलिए आप अपने पर्स में एक चांदी का सिक्का आवश्यक ही रखें। चांदी के सिक्के से ना सिर्फ माता लक्ष्मी प्रफुल्लित होती है, बल्कि साथ ही साथ भगवान श्री गणेश का भी आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहता है। इससे माता लक्ष्मी की कृपा से आपके धन संबंधित योग बनते हैं एवं भगवान श्री गणेश की शुभ दृष्टि से धन संबंधित समस्याओं में आ रही बाधाओं का निदान होता है।
4. लोहे का चाकू
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि जातक अपने पर्स में छोटा सा लोहे का चाकू रखते हैं तो उनके धन को किसी भी प्रकार की बुरी नजर नहीं लगती है। इस उपाय को ना केवल ज्योतिष शास्त्र में अपनाया गया है, अपितु इसे तंत्र विद्या, जादू-टोना आदि में भी महत्व दिया जाता है। लोहे को बुरी नजर से बचाव हेतु भी अत्यंत ही गुणकारी तत्व माना गया है। इस कारण से ही आपके द्वारा बटुये में लोहे का छोटा चाकू को रखने से कभी भी किसी की बुरी दृष्टि का शिकार नहीं होना पड़ता है। साथ ही यह उपाय वास्तु के अनुसार माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु भी फलदायी है।