ज्योतिष शास्त्र का एक अहम भाग वास्तु शास्त्र है जिसके मुताबिक व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी घटनाएं उसके भूत, भविष्य, वर्तमान को सीधे-सीधे प्रभावित करती है। ऐसे में सभी जातकों स्वयं से जुड़े हर निर्णय को लेने से पूर्व वास्तु के अनुसार उस निर्णय के अनुरूप उत्पन्न परिणाम के संबंध में विचार करना चाहिए, साथ ही अपने जीवन में किसी भी चीजों को शामिल करना चाहिए, अथवा कुछ मूलभूत परिवर्तन करने चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक जातकों के आसपास का परिवेश उनके द्वारा अपनाए जाने वाले तौर-तरीके नियम आदि सभी कहीं ना कहीं उसके जीवन को प्रभावित करते हैं एवं बुरे तत्व वास्तु दोष भी उत्पन्न करते हैं। ऐसे में जातकों को सावधान व सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा वास्तु के अनुरूप ही अपने जीवन में परिवर्तन लाने की चेष्टा करनी चाहिए।
आज हम आपको आपके घर से जुड़े कुछ वास्तु दोष के लक्षण के संबंध में बताएंगे। कुछ ऐसी क्रियाकलाप अवस्थाएं जो आपके घर में मौजूद है अथवा आपके द्वारा अपनाई जा रही है जो आपके जीवन में वास्तु दोष को उत्पन्न करने का कार्य कर रहा है। वास्तु दोष को हल्के में लेना बहुत बड़ी भूल होगी। वास्तु दोष का व्यक्ति के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। इंसान इससे ग्रसित होकर चिड़चिड़ा, गुस्सैल आदि प्रवृत्ति का हो जाता है, तो कई बार वास्तुदोष का प्रभाव परिवार के ऊपर स्पष्ट दिखने लगता है। घर-परिवार में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर क्लेश होने लगते हैं। इसके अलावा वास्तु दोष के कारण आप का करियर और कारोबार आदि भी प्रभावित होता है।
ऐसे में आपको आपके घरेलू क्रियाकलाप व ढांचे की वजह से उत्पन्न होने वाले वास्तु दोषों के संबंध में अवश्य ही पता होना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे तथ्यों के संबंध में बताते हैं जो आपके लिए संकट उत्पन्न करने का कार्य करता है। इस कारण से आपके जीवन में अनेक अलग परेशानियां उत्पन्न होती है एवं वास्तु दोष भी बढ़ता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जातकों को अपने घर के बीचो बीच वाले भाग में किसी भारी सामान को नहीं रखना चाहिए, साथ ही घर के सभी भाग को स्वच्छ रखना चाहिए अन्यथा यह घर के स्वामी के लिए संकट उत्पन्न करते हैं जो आपके जीवन पर भी अशुभ प्रभाव दर्शा सकते हैं।
ये भी देखें: बेडरूम से जुड़े महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मध्य भाग में यदि कोई गड्ढा बना हुआ हो तो समझ लीजिए कि आपके घर के मुखिया के ऊपर कोई ना कोई बड़ा संकट मंडरा रहा है। अतः आप अपने घर में कभी भी किसी भी क्षेत्र में अन्यत्र गड्ढा ना बनने दें, विशेष तौर पर घर के मध्य भाग का ध्यान रखें।
सभी जातकों को अपने घर के कोने की क्षेत्रों के साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रायः हम घर के कोनों पर विशेष ध्यान नहीं देते जिससे जाला आदि लग जाता है। किंतु वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के कोनों को विशेष रूप से साफ स्वच्छ और पवित्र रखना चाहिए। चूँकि घर के कोने वाले इलाके में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है, अपने पूरे घर की स्वच्छता के साथ-साथ घर के कोनों को भी स्वच्छ व पवित्र रखें।
ऐसा शास्त्रों में विधित है कि जिस घर में गंदगी व कलह-क्लेश बना रहता है, उस घर में लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है। अतएव अपने घर में सुख-शांति का वातावरण बनाए रखिए। अपने घर के बड़े बुजुर्गों को सम्मान दें, साथ ही आसपास की स्वच्छता पवित्रता का विशेष ध्यान रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर के दरवाजे जरूरत से अधिक ऊंचे बने हुए हैं तो इससे भी आपके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसलिए घर के दरवाजे को अधिक ऊंचा नहीं बनवाना चाहिए। प्रायः घर के दरवाजे का ऊंचा होना कार्यक्षेत्र में विघ्न उत्पन्न करने का कार्य करता है, अतः इन सभी तथ्यों का ध्यान रखें, साथ ही वास्तु के मुताबिक ही अपने घर के दरवाजे व अन्य तथ्यों के लिए दिशा का निर्धारण करें।
ये भी देखें: रसोई से जुड़े महत्वपूर्ण वास्तु उपाय
घर में अचानक चूहों के बढ़ जाने से आपको अलग प्रकार की समस्याएं होती है, साथ-साथ वास्तु शास्त्र के मुताबिक भी आपके घर में बढ़ रहे चूहें आपके लिए वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं एवं अनेकानेक प्रकार की समस्याएं दिलाने का कार्य करते हैं। ये विशेष तौर पर वास्तु दोष के उत्पन्न होने का कारक माने जाते हैं।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जातकों को अपने घर के मुख्य द्वार पर किसी भी प्रकार के अवरोधक व बाधा उत्पन्न करने योग्य तथ्यों को नहीं रखना चाहिए। घर के मुख्य द्वार के सामने किसी वृक्ष या भारी वस्तुओं को ना रखें। इससे आपके घर में सदैव मनमुटाव, कलह-क्लेश आदि की भावना बनी रहेगी। घर के सामने कुआं का होना भी शुभ नहीं माना जाता है, इससे घर के सदस्यों के अंदर मानसिक विकार उत्पन्न होता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे जीव होते हैं, जिनका आपके घर में होना वास्तु दोष उत्पन्न करता है, साथ ही आपके जीवन में भी परेशानियां लाने का कार्य करता है। जैसे कि घर में लाल चीटियों का आना शुरू हो जाना आपके लिए शुभ नहीं माना जाता है। यह किसी बड़े नुकसान का सूचक माना जाता है। इसके अतिरिक्त घर में दीमक अथवा मधुमक्खी के छत्ते का लगना भी आपके ऊपर अशुभकारी प्रभाव दर्शाता है। ऐसा माना जाता है कि यह सभी लक्षण घर के स्वामी जातक अर्थात घर के मुखिया के ऊपर किसी बड़े संकट के मंडराने का प्रतीक होते हैं।