सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में केतु का गोचर होने जा रहा है जिस वजह से वर्ष के आरंभ में आपको बेहतरीन सफलता व परिणाम की प्राप्ति होगी। हालांकि घर परिवार का वातावरण ठीक नहीं रहेगा, किसी न किसी तत्व को लेकर आए दिन वाद-विवाद मचा रहेगा जो आपके लिए मानसिक तनाव उत्पन्न करेगा, साथ ही पारिवारिक जनों के लिए भी यह कष्टकारी साबित हो सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर भी घरेलु माहौल ठीक नहीं रहेगा। कलह-क्लेश भी दिन प्रतिदिन बढ़ेंगे। माता-पिता की स्थिति ठीक नहीं रहेगी जो आपको मानसिक रूप से चिंतित करेगी। मित्रों व सगे संबंधियों की ओर से भी आपको कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इस दौरान अपनी ओर से प्रयत्न करें कि ऐसी परिस्थितियों को संभाला जाए, इसे आप ग्रह-गोचरों का प्रभाव मानकर नजरअंदाज ना करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के पराक्रम भाव में केतु का होने वाला गोचर आपके लिए अत्यंत ही शुभकारी व लाभकारी परिणाम लाने वाला है। आपके अंदर अदम्य जोश, उत्साह, साहस व पराक्रम की भावनाएं बनी रहेगी जिस वजह से आप हर कार्य को बेहतरीन तरीके से पूर्ण कर सफलता की प्राप्ति करते चले जाएंगे। इस दौरान आपके द्वारा लिया जाने वाला निर्णय आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा। आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं। हालांकि कुछ जातक आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे, किंतु परिस्थितियों को देखते हुए भी आपके प्रति सकारात्मक रवैया प्रदर्शित करेंगे। ध्यान रहे इस दौरान आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है अन्यथा आप अपने लिए कोई बुरा कदम उठा सकते हैं। घर परिवार के छोटे छोटे भाई-बहनों के साथ आपके मनमुटाव बढ़ सकते हैं। ऐसे तथ्यों पर नियंत्रण स्थापित करने की चेष्टा करें। वहीं सरकारी योजनाओं से जुड़े आपके कार्यों का क्रियान्वयन होगा और आप इसमें सफलता की प्राप्ति करेंगे।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के द्वितीय भाव में केतु का होने वाला गोचर आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी साबित हो सकता है। आपकी आर्थिक उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है। हालांकि केतु का द्वितीय भाव में गोचर करना आपके सेहत को लेकर प्रतिकूल साबित हो सकता है। आपको काफी भागदौड़ भी करना पड़ सकती है। आपका समय भी इस दौरान बर्बाद हो सकता है। ध्यान रहे अपने खर्च पर भी नियंत्रण स्थापित करके रखें अन्यथा आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाएगी। आप आर्थिक तंगी का शिकार भी हो सकते हैं। मकान, वाहन आदि की खरीदारी को लेकर जो आपकी योजनाएं होंगी, वे पूर्ण हो सकती है जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। वहीं कार्यक्षेत्र में आपके प्रति आपके विरोधी साजिशें रच रहे हैं जिनसे सावधान व सतर्क रहें और बचने का प्रयत्न करें। आप अपने कार्य को संपन्न कर बस अपने कार्यों तक ही स्वयं को सीमित रखने का प्रयत्न करें। फिजूल के वाद-विवाद व अन्य जनों के मामले में पड़ने से बचें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में तत्कालीन समय में स्वयं केतु गोचर कर रहे हैं और इस राशि में केतु के साथ-साथ शुक्र भी गोचर करने जा रहा है और शुक्र वर्षभर इसी राशि में विद्यमान रहेगा। इस वजह से आपको मंगलकारी परिणाम भी प्राप्त होंगे, आपके कार्य खूब उन्नति करेंगे। किंतु सेहत को लेकर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सेहत के दृष्टिकोण से समय ठीक नहीं है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। किंतु अविवाहित जातकों के विवाह से संबंधित वार्ता में देरी हो सकती है। नौकरी पेशा से सम्बंधित जातकों की पदोन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। अपने स्वभाव व विचारों में शालीनता बनाए रखें, इस दौरान उच्च अधिकारियों के साथ आपके अनबन हो सकते हैं। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपके कार्य आसानी से बन जाएंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...