सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के अष्टम भाव में मंगल का गोचर करना आपके लिए मिश्रित परिणाम प्रदर्शित करने वाला है। इन राशि के जातकों को मंगल के द्वारा राजयोग की प्राप्ति हो सकती है। किंतु मंगल के गोचर का प्रतिकूल होना आपकी सेहत की स्थिति को बुरी तरह बिगाड़ सकता है, आपके हाथ पाव आदि में चोट लगने के आसार नजर आ रहे हैं जो आपके लिए काफी गहरा व घातक साबित हो सकता है। कारोबार में आप किसी बड़े षड्यंत्र आदि का शिकार हो सकते हैं, ऐसे में आपको अपनी ओर से सतर्कता व चतुराई बनाए रखने की आवश्यकता है। आज आपके कई अटके कार्य भी पूर्ण हो सकते हैं। 24 दिसंबर तक इस लग्न में जन्म लेने वाले बच्चों को मांगलिक माना जाएगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के सप्तम भाव में मंगल का गोचर करना आपके दांपत्य जीवन हेतु ठीक नहीं रहेगा, आपके मध्य कलह-क्लेश बना रह सकता है। वहीं जिन जातकों के विवाह से संबंधित वार्तालाप चल रही हैं, उनके ऐसे मसलों में देरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। ससुराल पक्ष से अपने संबंधों को बिगड़ने ना दें अन्यथा यह आपके रिश्ते को भी प्रभावित कर सकते हैं। कारोबार को लेकर आपका समय अनुकूल व लाभकारी रहने वाला है। विद्यार्थी के लिए भी यह समय काफी लाभदायक रहेगा। इन दिनों सफलता की प्राप्ति कर सकते हैं। वहीं सरकारी विभाग से जुड़े हुए कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। 24 दिसंबर तक इस लग्न में पैदा लेने वाले बच्चों को मांगलिक माना जाएगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के छठे भाव में मंगल का मार्गी होना आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी साबित होने वाला है। हालांकि यह आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है, आपके स्वास्थ्य पर इसका विपरीत परिणाम देखने को मिल सकता है। छोटे-मोटे झगड़े व वाद-विवाद भी बढ़ सकते हैं। वहीं न्यायालय आदि से जुड़े मसलों में निर्णय आपके अनुकूल रहने वाला है। इस काल अवधि में आपको आर्थिक मसलों को लेकर अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। आर्थिक लेन-देन में परहेज करें। आपको आपके सगे-संबंधियों अथवा मित्रों की ओर से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को दुखी कर सकता है। यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं, अथवा वाहन चला रहे हैं तो अपनी ओर से सावधानी और सतर्कता अवश्यता है। विदेशी कंपनियों में नौकरी हेतु आवेदन के लिए किए गए प्रयासों के सफल व सार्थक हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के पंचम भाव में मंगल का होने वाला उच्च शिक्षा जगत से जुड़े जातकों के लिए अत्यंत ही लाभकारी साबित होने वाला है। विद्यार्थियों का इन दिनों पढ़ाई लिखाई मन लगेगा। कुल मिलाकर आपके लिए यह समय वरदान साबित होने वाला है। परेशानियों से भी आपको निजात मिलेगी। नव दंपति के संतान के प्राप्ति व प्रादुर्भाव आदि के योग बन रहे हैं। आपकी आमदनी में वृद्धि के आसार हैं। आपकी सामाजिक मान-सम्मान, प्रतिष्ठा आदि में भी बढ़ोतरी होगी। आपके लंबित कार्यों का निपटारा होगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, किसी ना किसी तथ्य को लेकर वाद-विवाद लगा रहेगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में