धनु राशि
धनु राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में मंगल ग्रह का गोचर करना आपके घर परिवार के लिए ठीक नहीं है। यह आपके पारिवारिक समस्याओं को बढ़ाने का कार्य करेगा। आप स्वयं को मानसिक रूप से कलह-क्लेश के लिए से तनाव से भरा हुआ महसूस करेंगे, आपका मन भी चिड़चिड़ा रहेगा। वहीं अचल संपत्ति से जुड़े कार्यों के लिए आपका समय लाभकारी साबित हो सकता है, आप किसी अचल संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। मित्रों अथवा सगे संबंधियों के साथ आपके संबंध सुधरने के आसार नजर आ रहे हैं। कारोबार में आपको सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती हैं। यदि आप किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं तो नियम एवं शर्तों को अच्छे से पढ़ लें, अन्यथा धोखाधड़ी में आपका नुकसान हो सकता है। 24 दिसंबर तक इस लग्न में जन्म लेने वाले शिशु को मांगलिक माना जाएगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के तृतीय भाव में मंगल का मार्गी होना अत्यंत ही शुभकारी परिणाम प्रदर्शित करेगा। आप यदि किसी भी बड़े कार्य को आरंभ कर रहे हैं तो उनके शीघ्र ही पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं, आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। अगर आप किसी नये अनुबंध पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, तो इसके लिए भी यह समय आपका अनुकूल व लाभकारी रहेगा। वहीं कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े मसलों में निर्णय आपके हित में आएगा। आपको विदेशी मित्रों कंपनियों आदि से सहयोग व लाभ प्राप्त हो सकता है। स्वयं को अधिक जिद्दीपन के रवैया में बांधे ना रखें अन्यथा आप स्वयं ही स्वयं का नुकसान करवा लेंगे। भाइयों के साथ अपने संबंध को बिगड़ने से बचाने का प्रयास करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के धन भाव में मंगल का मार्गी होने आपके लिए कई लाभकारी परिणाम प्रदर्शित करेगा। आप स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त महसूस करेंगे। आपके अटके हुए धन के भी वापस प्राप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। स्वयं को पारिवारिक कलह-क्लेश व मानसिक अशांति से भरा हुआ महसूस कर सकते हैं जिससे आपकी सेहत से जुड़ी समस्या में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपकी सेहत की स्थिति पर इन सबका नकारात्मक असर देखने को मिलेगा। आपको रक्त नेत्र आदि से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। आपका मन अशांत रहेगा। कारोबार में स्वयं को सुरक्षित रखने का प्रयास करें, आप किसी के बड़े षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। आर्थिक मसलों को लेकर लेन-देन में सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। आपको धन लाभ होगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए मंगल का मार्गी होना अत्यंत ही लाभकारी रहेगा। आपकी सेहत की स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं, आप स्वयं को नयी ऊर्जा व जोश से भरा हुआ महसूस करेंगे। आप अपने कुशल नेतृत्व एवं बौद्धिकता के बलबूते पर हर परेशानियों को नियंत्रित कर लेंगे और हालात को अपने अनुकूल बना लेंगे। इस दौरान आपको केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सहयोग प्राप्त हो सकता है, ऐसे कार्यों में आप को सफलता की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल और लाभदायक रहेगा। 24 दिसंबर तक इस लग्न में जन्म लेने वाले शिशुओं को मांगलिक माना जाएगा।