तुला राशि
तुला राशि के जातकों के सप्तम भाव में मंगल अपने वक्री का प्रभाव दर्शाने वाला है। इससे आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न होंगी, आपके दांपत्य जीवन में अनेकानेक प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न होगी। इसे ग्रह-गोचरों की कालावधि की स्थिति को समझकर वाद-विवाद को बढ़ने ना दे, समझदारी का प्रयोग करें। मामला को बढ़ने से पहले ही संभालने का प्रयत्न करें। आपको अपने ससुराल पक्ष की ओर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, ससुराल पक्ष से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। जो भी जातक विवाह संबंधों को लेकर सक्रिय है, उन्हें थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कारोबारियों के लिए यह अत्यंत लाभकारी रहने वाला है, आपको पहले की अपेक्षा वक्री काल के दौरान बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। जो भी जातक राजनीति व शासन सत्ता से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय लाभकारी रहेगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए भी यह समय बड़ा ही लाभदायक रहने वाला है। जो जातक सरकारी नौकरी अथवा अन्य नौकरी हेतु प्रयासरत हैं, उनको भी लाभ मिलेगा। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले में आप सफलता की प्राप्ति करेंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के छठे भाव में मंगल का वक्री होना आपके लिए अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला है। आपके जीवन में अनेकानेक सकारात्मक परिवर्तन आएंगे, सभी कार्य आपके स्वयं ही बनते चले जाएंगे। किंतु इस दौरान आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, यह समय आपके स्वास्थ्य हेतु ठीक नहीं है। अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें। वक्री होने के पश्चात आपके कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े कानूनी मामले में कोई सकारात्मक तथ्य आएगा जिससे निर्णय आपके पक्ष में हो जाएगें। इस दौरान आप अपने आर्थिक पक्ष को लेकर सचेत रहें। अधिक लेनदेन करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। कारोबारियों के लिए समय अत्यंत लाभकारी रहने वाला है, आपके कार्यक्षेत्र के विस्तार होने के साथ-साथ आमदनी में भी इजाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला है। आप के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी बड़े-बड़े अधिकारियों व राजनीतिज्ञों से संबंध बनेंगे जिससे आपके लाभ होने के पूरे आसार हैं।
धनु राशि
मंगल का यह वक्री होना धनु राशि के जातकों के पंचम भाव को प्रभावित करेगा जिससे आपके प्रेम जीवन पर गहरा असर पड़ेगा। यह आपके लिए शुभकारी नहीं माना जा सकता है। इस दौरान आपको अनेकानेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपके प्रिय व आप के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। इस दौरान जो भी विवाह योग्य अविवाहित जातक है, उनके विवाह संबंधित मसलों में भी अनेकानेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होगी। कार्यक्षेत्र के मामले में यह समय आपका शुभकारी रहेगा। आप के कार्यक्षेत्र की स्थिति बेहतर होगी एवं आप तरक्की करेंगे। आप अपनी बुद्धिमता व बौद्धिक नीतियों के बलबूते पर अपने सभी विरोधियों को परास्त कर आगे बढ़ सफलता की प्राप्ति करने में सफल होंगे। इस दौरान आपको संतान से संबंधित किसी मसले को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए समय शुभकारी रहने वाला है। यदि आप किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा व अन्य परीक्षा आदि में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य की प्राप्ति होगी। बड़े भाइयों से वाद-विवाद बढ़ सकते हैं, ऐसे में आपको समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...