मकर राशि
मकर राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में मंगल का यह वक्री होना आपके घर-परिवार के साथ-साथ मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करेगा। आप स्वयं को थोड़ा तनाव ग्रस्त व अशांत महसूस कर सकते हैं। पारिवारिक माहौल भी कुछ ठीक नहीं रहेगा, तरह-तरह के मसलों को लेकर आए दिन वाद-विवाद बना रहेगा। इस दौरान आपकी आंतरिक शक्तियों का भी परीक्षण हो सकता है। आपको धैर्य से कार्य लेने की आवश्यकता है। अचल संपत्ति से जुड़े कार्यों में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, जमीन-जायदाद, घर-मकान आदि से जुड़े मसलों में आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी भी अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएंगे जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। बावजूद इसके आपको मानसिक तनाव आंतरिक तौर पर पीड़ा का सामना करना पड़ेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के ऊपर मंगल ग्रह के वक्री का प्रभाव उनके पराक्रम भाव में देखने को मिलेगा जिससे आपके अंदर एक अलग ही उत्साह जोश व उमंग देखने को मिलेगा। आप अपने पराक्रम के बदौलत सभी परिस्थितियों को सामान्य कर सकारात्मक बनाने में सफल होंगे। आपके शत्रुगण भी आपके विरुद्ध अनेकानेक जाल बिछाने के बावजूद भी आप को परास्त नहीं कर पाएंगे। वहीं कानूनी मसलों में आपको थोड़ा अधिक समझदारी से पेश आने की आवश्यकता है, हालांकि निर्णय आपके पक्ष में ही रहेगा, इस मामले में आप निश्चिंत रहें। आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है, इस दौरान अधिक लेनदेन करना व उधार देना आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है। यह आपके लिए आगे चलकर हानिप्रद साबित होगा, आपके पैसे वापस प्राप्त होने में समस्याएं आएंगी। जो जातक विदेशी नागरिकता प्राप्त करने हेतु इच्छुक है अथवा विदेश में नौकरी प्राप्त करने हेतु प्रयासरत हैं, उन्हें इस दौरान सफलता की प्राप्ति मिल सकती है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के ऊपर मंगल के वक्री का प्रभाव अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला है, किंतु इस दौरान आपके स्वभाव में क्रोध भाव देखने को मिलेगा। आप किसी भी तथ्य को लेकर अतिशीघ्र उग्र हो जाएंगे, आपकी वाणी में भी कर्कशता दिखेगी जो आपके स्वजनों को प्रभावित करेगी। आपके रिश्ते भी इससे प्रभावित हो सकते हैं, साथ ही कई क्षेत्रों में आपके शत्रु भी बढ़ेंगे। अतः अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखने की चेष्टा करें अन्यथा यह भविष्य में बड़ा संकट बन सकता है। आर्थिक मामलों को लेकर यह समय आपके लिए अत्यंत ही बढ़िया रहने वाला है, आप अनेकानेक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीददारी कर उसका भोग करेंगे। यदि आप किसी भी प्रकार की अचल संपत्ति से संबंधित खरीदारी हेतु प्रयासरत है, तो उसमें भी आपको सफलता की प्राप्ति होगी । विद्यार्थियों के लिए भी यह समय खूब लाभकारी रहेगा, आपको सभी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी, साथ ही आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर दिखेंगे। इस दौरान आपको यात्रा में सावधानी बरतने की आवश्यकता है, किसी प्रकार की दुर्घटना के घटित होने के आसार नजर आ रहे हैं। वाहन चलाने में भी सावधानी बरतें।