सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध के गोचर का प्रभाव बढ़िया ही रहेगा। इस दौरान सामाजिक जनों से आपके संपर्क बनेंगे, साथ ही आपकी ख्याति में वृद्धि होगी।
राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल बना रहेगा, आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपको इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से भी सहयोग की प्राप्ति होगी। वहीं आपके कुछ महत्वपूर्ण टैंडर या डील आदि के भी पूर्ण होने के आसार है। आप अपने आपको जोश एवं ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए समय हितकारी बना रहेगा। आपको भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। बुध का मार्गी होना आपके लिए सफलता के मार्ग प्रशस्त करेगा।
नौकरी-पेशा जातकों की पदोन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपकी प्रसिद्धि में भी बढ़ोतरी होगी। विदेशी कंपनियों की ओर से भी आप को रोजगार की प्राप्ति हो सकती हैं।
कुछ अविवाहित विवाह योग्य जनों के विवाह से जुड़ी वार्ता तीव्र हो सकती है जो संभवतः सफल साबित होगी। आपके मन में दान-धर्म की भावना भी इस दौरान प्रबल रहेंगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर बहुत बेहतर नहीं रहेगा। इस दौरान आपकी सेहत की स्थिति प्रभावित हो सकती है, अतः आपको खुद के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
कार्यक्षेत्र में भी आपके शत्रु काफी सक्रिय रहेंगे, इसलिए उनसे भी संभलकर रहने की जरूरत है अन्यथा आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। इस दौरान कोशिश करें कि अपने आपको विवादित वातावरण से अधिक से अधिक दूर रखें। कोर्ट कचहरी आदि तक मामले को पहुंचने ना दे और बाहर ही सुलझा लें। हालांकि आपके सामाजिक मान-सम्मान में इन सबके बावजूद वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर बढ़िया रहेगा, आप बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे। ऊंचाइयों के नए मार्ग प्रशस्त होंगे।
कार्य से जुड़ी जो भी बाधाएं होंगी, उनका समापन होगा और कार्य सफल हो जायेंगे। वहीं नौकरी-पेशा जातकों के लिए भी समय अनुकूलित रहेगा।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में भी खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा। इस दौरान आपको अपनी योजनाओं की गोपनीयता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्य के पूर्ण होने तक बातों को जग जाहिर करने से बचें।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...