Mercury Transit 2021: 11 मार्च बुध करेंगे राशि परिवर्तन, 4 राशियों के जातकों के लिए रहेगा समय बेहद कठिन

Mercury Transit in Aquarius (Kumbh) on 11 March 2021, Know its effect on all Zodiac Signs

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर अत्यंत ही शुभकारी व फायदेमंद रहने वाला है। इस दौरान कुछ अविवाहित जातकों के विवाह से संबंधित वार्तालाप के तीव्र होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके घर में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम के भी आयोजन होने के योग हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता व खुशहाली आएगी। वहीं सरकारी विषय वस्तु को लेकर आपके अटके हुए पुराने कार्यों का समाधान निकल आएगा। मकान, वाहन आदि जैसी अचल संपत्ति से जुड़े विषय वस्तु को लेकर भी समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। विद्यार्थी यदि प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो आपके लिए भी समय सफलता प्रदायक रहने वाला है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर मिश्रित परिणाम परिलक्षित करने वाला है। इस दौरान आपको अपनी सेहत को लेकर काफी सावधान होने की आवश्यकता है। इस दौरान आपकी गुप्त शत्रु भी बढ़ेंगे। अदालत से जुड़े मामलों को लेकर स्थिति समस्या से पूर्ण बनी रहेगी, आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। इस दौरान लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं। विदेशी मित्रों अथवा सगे-संबंधियों से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है। विदेशी कंपनी में नौकरी आदि हेतु यदि आप प्रयासरत हैं, तो इसके लिए भी समय आपका सार्थक व बेहतरीन रहने वाला है। वहीं विद्यार्थियों को करियर से जुड़े विषय वस्तु को लेकर अधिक मेहनत करनी होगी।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अत्यंत ही मंगलकारी रहने वाला है। इस दौरान आप जिस भी कार्य की शुरुआत करेंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। कार्यों को करने में देरी ना करें, समय का लाभ उठाएं। नौकरी-पेशा जातकों को पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय काफी सफलता प्रदान करने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए समय खुशियों से भरपूर रहने वाला है। संतान के विषय वस्तु को लेकर आपको अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं नवविवाहित जातकों के संतान प्राप्ति आदि के प्रादुर्भाव व योग बन रहे हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का होने वाला यह गोचर आपके लिए सामान्य तौर पर लाभकारी रहेगा। वहीं कारोबार को लेकर यह समय आपका काफी बेहतरीन रहने वाला है। इस दौरान आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके प्रति सहयोगी बने रहेंगे। इस दौरान आपको अपने निजी जीवन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने रिश्ते में कड़वाहट ना आने दें, एक-दूसरे के प्रति भरोसा रखें। माता-पिता की सेहत की स्थिति थोड़ी प्रभावित हो सकती हैं, अतः उनका ध्यान रखें। अचल संपत्ति से जुड़े विषय वस्तु को लेकर समय आपका सकारात्मक परिणाम दर्शाएगा। इस दौरान आपको आपके मित्रों अथवा रिश्तेदारों की ओर से कोई ऐसे समाचार प्राप्त हो सकते हैं जो आपकी मन को दुखी करेगा। यात्रा को लेकर आपको काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...