Mercury Transit 2021: 11 मार्च बुध करेंगे राशि परिवर्तन, 4 राशियों के जातकों के लिए रहेगा समय बेहद कठिन

Mercury Transit in Aquarius (Kumbh) on 11 March 2021, Know its effect on all Zodiac Signs

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न कर सकता है। आपके समक्ष विभिन्न प्रकार की बाधाएं आ सकती हैं, किंतु आप अपने अदम्य साहस, ऊर्जा व जोश के बलबूते पर हर परिस्थितियों का डटकर सामना करेंगे और अंततः विजय की प्राप्ति करेंगे। हालांकि किसी तथ्य को लेकर आपका मन थोड़ा तनावग्रस्त हो सकता है। इस दौरान कोशिश करें कि अपने आपको अधिक से अधिक शांतचित्त रखें। इस दौरान आपको यात्रा पर भी जाने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। वहीं विदेशी कंपनी में नौकरी हेतु जो जातक प्रयासरत होंगे, वे सफल हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय शानदार तथा सफलता प्रदान करेगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करवाएगा। इस दौरान आप स्वयं को आर्थिक तौर पर सशक्त महसूस करेंगे। यदि आप किसी नए कार्य के आरंभ के संबंध विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए आपका समय काफी अनुकूलित रहने वाला है। आपके सभी योजनाबद्ध कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आपको अपनी वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, आपकी वाणी कार्य बना भी सकती है तो बिगाड़ भी सकती हैं। अतः वाणी पर अपना वश रखकर आप कई प्रकार की सफलता की प्राप्ति कर सकते हैं। अचल संपत्ति से जुड़े क्रय-विक्रय को लेकर समय काफी अनुकूल रहने वाला है। सेहत के तौर पर समय समस्याओं से भरा हो सकता है, अतः अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध के इस गोचर का प्रभाव मिश्चित परिणाम दर्शाने वाला है। आपके भाग्य की उन्नति के कई बेहतरीन और नवीन अवसर आएंगे। आप जो भी कोई निर्णय लेंगे, उसमें कामयाबी की प्राप्ति होगी। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको इन सबके मध्य अपनों शत्रुओं से संभल करने की आवश्यकता है, उनकी वजह से आपके लिए कई प्रकार की विपरीत परिस्थतियाँ उत्पन्न हो सकती हैं, वे आपको क्षति पहुंचाने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। महिला वर्ग के जातकों के लिए समय अनुकूल व शानदार रहने वाला है। आपके घर परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे घर परिवार का माहौल खुशियों से पूर्ण रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर अत्यंत ही कठिन समय ला सकता है। आपके समक्ष उतार-चढ़ाव से युक्त स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। आपको हर कार्य को लेकर खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप सफलता के विषय में सोच पाएंगे। आपके आर्थिक हालात भी इस दौरान थोड़े प्रभावित हो सकते हैं। आपके व्यय में काफी बढ़ोतरी होगी जिसका सीधा असर आपके संचित धन कोष पर भी परिलक्षित होगा। आपका समय काफी व्यस्तता पूर्ण रहेगा। कोशिश करें कि इस दौरान आप अपना समय फिजूल के कार्य में बर्बाद ना करें, ना ही फिजूल में भागदौड़ करें। स्वयं को विवादित मसलों से अधिक से अधिक दूर रखें। शादीशुदा जातकों को अपने रिश्ते को लेकर काफी अधिक सजग होने की आवश्यकता है।