सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध के गोचर की कालावधि काफी फायदेमंद रहेगी। आप इस दौरान कई प्रकार की उपलब्धियों की प्राप्ति करेंगे।
आपके भाग्य उन्नति होने के आसार हैं। आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप किसी नई नौकरी आदि हेतु प्रयासरत हैं या फिर विदेश में नागरिकता हेतु कोशिश कर रहें हैं तो ऐसे सभी कार्यों में आपको इस दौरान आपको विजय की प्राप्ति होगी।
आप धार्मिक क्रियाकलापों में अधिक रूचि लेंगे, ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। आप दान-पुण्य के कार्य में अपना काफी धन भी लगाएंगे।
वहीं इस दौरान आपकी संतान से सम्बंधित सभी समस्याओं व चिंताओं के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप संतान की ओर से स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे। इस दौरान आपके सरकारी अटके हुए सभी कार्यों के भी आसानी से पूर्ण हो जाने के आसार हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा। हालांकि बुध का यह गोचर आपके लिए बहुत बेहतरीन तो नहीं रहेगा, किंतु आप अपनी समझदारी व बौद्धिकता से इसे अपने लिए अनुकूल बनाए रख सकते हैं।
इस दौरान आपको अपने कारोबार व कार्यक्षेत्र में विभिन्न प्रकार के षड्यंत्रकारी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। आपके शत्रु काफी अधिक सक्रिय रहेंगे जिससे आप अपनी बौद्धिकता व समझदारी से बचे रह सकते हैं। कार्यस्थल पर आपको संभलकर रहने की आवश्यकता है। किसी से बहसबाजी ना ही करें तो बेहतर रहेगा।
इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अतः अपना अधिक से अधिक ध्यान रखें और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, किंतु आप अपनी मेहनत में निरंतरता बनाए रखें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए भी यह गोचर काफी शानदार साबित होने वाला है। आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। इस दौरान आपको अपने कारोबार व कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों की ओर से सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारियों के लिए समय काफी अनुकूल बना रहेगा।
यदि कुछ जातकों के विवाह से संबंधित वार्तालाप आरंभ हो रही हैं या फिर अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह से संबंधित कोई प्रस्ताव आ रहे हैं, तो ऐसे मसलों में कामयाबी की प्राप्ति होगी।
इस दौरान आपको ससुराल पक्ष की ओर से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूलित एवं खुशहाली से संपन्न रहेगा। यदि आप प्रेम विवाह के संबंध में विचार कर रहे हैं या फिर ऐसे मसलों से जुड़े तथ्यों को लेकर अपनी ओर से कदम आगे बढ़ा रहे हैं, तो समय आपके लिए हितकारी रहेगा। हालांकि समझदारी से अपने कदम आगे बढ़ाए।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह कालावधि मिश्रित परिणाम दर्शाने वाली है। आपको इस दौरान मिले जुले परिणाम ही प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको अपने प्रतिद्वंदियों से संभल कर रहने की आवश्यकता है, वे आपके विरुद्ध काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे। वे आपके मान-सम्मान भी पर आघात पहुंचा सकते हैं साथ ही आपको नीचा दिखाने का कोई अवसर नहीं छोड़ेंगे।
इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, स्वास्थ्य की दृष्टि से स्थिति बेहतर नहीं रहेगी।
इस दौरान आर्थिक लेन-देन से परहेजी करें। आर्थिक मसलों को लेकर आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किसी को धन उधार में ना ही दें तो बेहतर रहेगा अन्यथा आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
विदेश से जुड़े आपके सभी कार्यों के आसानी से पूर्ण होने के आसार हैं। यदि आप विदेशी नागरिकता आदि हेतु प्रयास कर रहे हैं, तो ऐसे प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...