धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। खासतौर पर विद्यार्थियों के लिए समय काफी बेहतरीन रहेगा। इस दौरान आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों के कामयाब होने के आसार नजर आ रहे हैं, आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। यदि आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रयासरत हैं या फिर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो भी समय आपके लिए काफी लाभकारी एवं सफलता प्रदायक है। आप अपनी मेहनत में निरंतरता बनाए रखें।
इस दौरान संतान से जुड़ी सभी उलझनों के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपनी संतान के प्रति सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने में सफल होंगे।
नवविवाहित जातकों के संतान प्राप्ति आदि के योग बन रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली व प्रेम भाव बढ़ेगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को अपने सगे संबंधियों एवं स्वजनों का पूरा साथ प्राप्त होगा। इस दौरान आपके मित्र आपकी सहायता हेतु तत्पर नजर आएंगे।
अचल संपत्ति से जुड़े मसलों के लिए भी समय अनुकूल बना रहेगा, आपको लाभ की प्राप्ति होगी। वहीं यदि आप मकान, वाहन आदि की खरीदारी के संबंध में विचार कर रहे हैं तो समय आपके लिए बेहतर रहने वाला है।
यदि आप किसी प्रकार की यात्रा पर जा रहे हैं तो काफी सावधानी बरतें। यात्रा को लेकर समय ठीक नहीं है। यात्राओं के दौरान आप अपने सामान का ख्याल रखें, सामानों के चोरी होने के आसार है। साथ ही आप अपना भी अधिक से अधिक खयाल रखें, संक्रमण का बढ़ता दौर यात्राओं को लेकर ठीक नहीं है।
इस दौरान माता-पिता की सेहत की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है, अतः उनका भी विशेष ख्याल रखें।
कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े मसलों में आपके द्वारा उठाए गए सभी कदम आपके लिए लाभ दिलाने वाले रहेंगे। आपके लिए ऐसे मसलों में समय काफी अनुकूल एवं सार्थक रहने वाला है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा। आपके स्वभाव में सरलता व सौम्यता बरकरार रहेगी जो आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। इस दौरान आपकी वाणी आपके लिए अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न करने वाली रहेगी।
इस दौरान आप हर प्रकार के कठिन हालातों व चुनौतियों का सामना कर अपने आप को सशक्त बनाएंगे। आपके साहस पराक्रम व आत्म विश्वास में भी वृद्धि होने के आसार हैं।
इस दौरान आपके द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की जाएगी। धार्मिक क्रियाकलापों में आप बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। सामाजिक तौर पर आपके मान-सम्मान में उन्नति होने के आसार हैं। वहीं घर परिवार के बड़े जनों एवं अपने भाई बहनों के साथ अपने संबंध बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध का यह ग्रह गोचर बेहद लाभकारी रहने वाला है। इस दौरान आपको आर्थिक तौर पर विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। आपके अटके हुए सभी कार्य भी आसानी से बन जाएंगे। आपके अटके हुए धन भी आपको इस दौरान प्राप्त हो सकते हैं।
कारोबारियों के लिए समय काफी अनुकूल एवं लाभदायक रहने वाला है। यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के आरंभ के संबंध में विचार कर रहे हैं तो इसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी।
सेहत को लेकर आपके लिए समय ठीक नहीं है, अतः अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आंखों से संबंधित तकलीफ भी आपको परेशान कर सकती है। अतः सावधान रहें। वहीं विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा। आप सफलता की प्राप्ति करेंगे।