कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के तीसरे भाव में बुध का यह गोचर होने जा रहा है जो आपके कारोबार हेतु काफी बढ़िया रहेगा। इस दौरान आपके एवं आपके सहकर्मियों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। आप के मध्य के पुराने सभी खटास दूर होंगे, साथ ही आपके उच्च अधिकारी भी आपके कार्यों को तवज्जो देंगे। आप अपने मनोनुकूल क्षेत्रों में कार्य करेंगे। अपने शौक व इच्छाओं की पूर्ति में अपना अधिक समय लगाएंगे। छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे, पुराने सभी छोटे-मोटे झगड़े अथवा वाद-विवाद समाप्त हो जाएंगे। आपको उनकी ओर से सहयोग भी प्राप्त होगा। इस दौरान आपकी नए नए लोगों से मुलाकात होने के भी आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपके संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी होगी, साथ ही नए मित्र भी बनेंगे। गोचर के काल में बनने वाले मित्र आपके लिए भविष्य में लाभकारी साबित होंगे।
सिंह राशि
आपकी वाणी में निखार आएगा, आपकी वाणी काफी प्रभावी रहेगी। आपकी राशि के दूसरे भाव में होने वाला बुध का यह गोचर आपके घर में लोगों का आना जाना भी बढ़ाएगा, अर्थात इस दौरान आपके घर में रिश्तेदार मेहमानों का आवागमन लगा रहेगा जिससे आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होगी, किंतु खर्च के साथ-साथ घर में तोफहा, उपहार आदि का भी आगमन होगा। इससे पारिवारिक माहौल खुशियों से भरा पूरा रहेगा और आनंद भी भरा रहेगा। गोचर के काल में आपको आपके मनोनुकूल स्वादिष्ट व्यंजनों के सेवन का भी बढिया अवसर प्राप्त होगा। ग्रह गोचर की कालावधि के दौरान आपके द्वारा कही गई हर बात अति प्रभावी रहेगी, आपकी बातों को लोग खूब महत्व देंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लग्न भाव में बुध का यह गोचर होने वाला है जिससे आपके अंदर अहंकार भावना जागृत हो सकती है। आप स्वयं को अधिक महत्व देंगे, दूसरों की भावनाओं को आप स्वयं के मुकाबले कम तवज्जो देंगे। इस दौरान आपको अपनी वाणी पर अधिक नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अन्यथा आप के मान-सम्मान में कमी आ सकती है। अपने खान-पान पर ध्यान दें, आपकी सेहत से जुड़ी समस्या उत्पन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं। विशेष तौर पर इन दिनों में स्वाद से जुड़ी कठिनाइयां उत्पन्न होंगी। स्वयं व स्वयं के कार्यों को महत्व देना उचित है, किंतु स्वयं को महत्व देने के चक्कर में दूसरों का अपमान करना या दूसरों के कार्यों को नजरअंदाज कर देना ठीक नहीं है। विद्यार्थियों के लिए यह गोचर बढ़िया रहने वाला है, आप अपने लक्ष्य के प्रति अधिक समर्पित दिखेंगे।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...