बुध का कन्या राशि में गोचर, बनेंगे बुधादित्य योग, जानिये क्या होगा इसका आपकी राशि पर प्रभाव

Mercury Transit in Virgo on 2 September 2020 Know its effects on all Zodiac Signs

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के ऊपर बुध के इस गोचर का प्रभाव बारहवें भाव में दिखने वाला है। चूँकि बुध का गोचर अपनी राशि के उच्च ग्रह में होने जा रहा है, साथ ही यहां 12वें स्थान पर प्रभावी रहेगा, इस वजह से आप के खर्च में काफी बढ़ोतरी होगी। बेवजह की चीजों पर आपके पैसे लग जाएंगे।  ऐसे में आपको आर्थिक मसलों को लेकर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, आपनी आर्थिक स्थिति में संतुलन बनाकर रखें अन्यथा आगे चलकर आपको आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है। गोचर के काल में आपको अपने आर्थिक मसलों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस दौरान आप घूमने फिरने आदि को लेकर काफी उत्सुक नजर आएंगे। आपकी अनियोजित योजनाएं बनेंगी एवं आप अपना इन सब में अधिक व्यय करेंगे। आर्थिक व अन्य मसलों को लेकर यदि आप स्वयं को मानसिक रूप से तनावग्रस्त व चिंतित महसूस कर रहे हैं, तो स्वयं को योग, मेडिटेशन आदि के लिए प्रेरित करें। यह आप के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। कोशिश करें कि आप स्वयं को सभी प्रकार के विवादित मसलों से दूर रखें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के ग्यारहवें भाव में बुध का यह गोचर होने जा रहा है जो आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा। इस दौरान आपके आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे एवं आपके लाभ के अनेकानेक स्रोत खुलेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। आप स्वयं भी अपनी आमदनी के बढ़ोतरी हेतु नए-नए मार्ग ढूंढेंगे। भौतिक सुख-समृद्धि के बढ़ोतरी हेतु भी आप काफी प्रयासरत नजर आएंगे। घर-परिवार का वातावरण भी खुशियों से भरा रहेगा। आपको आपके स्वजनों अथवा मित्रों की ओर से भी लाभ प्राप्त होगा। आपके रिश्तेदार व सगे-संबंधी आपके कारोबार व आमदनी हेतु कामयाबी साबित होंगे। बड़े भाई-बहनों की ओर से सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्राप्ति होगी।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के दसवें भाव में बुध का यह गोचर होने जा रहा है जिससे आपके कार्यक्षेत्र हेतु यह काफी सफलता प्रदायक रहेगा। कारोबार की स्थिति में बेहतर बन जाएगी, पदोन्नति एवं वेतन वृद्धि आदि होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। आपके उच्च अधिकारी भी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे, साथ ही आपका व्यवहार एवं आपकी वाणी भी आपके उच्च अधिकारी के मन को प्रफुल्लित करने में लाभकारी रहेगी। इस दौरान आप अपने रचनात्मक व कलात्मक कार्यों को अधिक समय देंगे, आपकी कला का प्रदर्शन होगा एवं आपकी रचनात्मकता में भी निखार आएगा।  जो भी बेरोजगार नौकरी प्राप्ति हेतु प्रयासरत जातक है,  उनको नौकरी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...