सितम्बर 2020 में राहु की चाल में परिवर्तन, जाने किस राशि पर होगा कैसा उलटफेर

Rahu Rashi Parivartan in September 2020 effects on Zodiac Signs

मिथुन

यह गोचर आपके स्वस्थ्य पर अधिक प्रभावशाली रहेगे। आपको तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके प्रभाव से आप जीवन में अमूल निर्णयों को लेने असमर्थ होंगे। आपकों अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देना होगा जिससे जीवन की विपदाओं, प्रतिकूलतओं व समस्याओं का समना कर सकें। हर समय मानसिक तनाव से ग्रसित रह सकते हैं।

कर्क

यह आपके लिए यात्रा का योग बना रहा है। निकाय में यश, वैभव की वृद्धि होगी, किसी को दिया हुआ धन वापस मिलेगा व अटके हुए धन की भी प्राप्ति होगी। किसी मित्र, परिजन आदि संबंधियों के साथ कहीं लम्बी यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा जिसके चलते आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय को सोच-विचार कर सावधानी पूर्वक लेना चाहिए। आपके खर्चे में वृद्धि होगी।

सिंह

यह गोचर आपके लिये लाभकारी प्रतीत होगा। आर्थिक स्तिथि में इजाफा होगा, अटके हुए धन की प्राप्ति होगी। अपने कार्यक्षेत्र में पदौन्नती की प्राप्ति होगी। यश, वैभव, धन सम्पदा की प्राप्ति होगी। सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। इसके प्रभाव से घर में खुशी की लहर जगमगाती रहेगी व कुछ नये रचनात्मक व कलात्मक कार्य को करने में रुचि उत्पन्न होगी।

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर विचाराधीन परिस्तिथि उत्पन्न करेगा। कार्यक्षेत्र, व्यवसाय, व्यापार, नौकरी, पेशे आदि में विभिन्न कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। आपके द्वारा आरम्भ किये गये अनेक कार्यों में व्यवधान आयेंगे जिस कारण आप मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगे। इसके प्रभाव से आपका ईश्वर के प्रति श्रद्धा, भक्ति आदि में वृद्धि होगी। आपको साहस व धैर्य पूर्वक हर प्रतिकूल स्तिथियों का सामना करना होगा।

आगे पढ़ें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में...