तुला
आपके लिए यह गोचर समान्य रहेगा किन्तु इसकी तिरछी दृष्टि आपके भविष्य के सितारों पर होगी, इसलिये आपको कर्मशीलता को प्राथमिकता दे, निस्वार्थ भाव से कर्म की ओर अग्रसर रहना होगा। अनेक व्यवधानों व समस्यों को सीढ़ी बना लक्ष्यबद्ध होकर कर्म करना होगा। इसके प्रभाव से आपके सामाजिक व नैतिक कर्तव्यों को परे रखना पड़ सकता है।
वृश्चिक
यह गोचर आपके लिए लाभकारी होगा। आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी व छात्रों के लिए नए-नए मार्ग उत्पन्न होंगे जिससे छात्र सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसर रहेंगे। इसके विपरीत प्रभाव से बचने हेतु आपको कुकृत्यों, कुकर्मों, अधर्म आदि के मार्ग तो त्यागकर सन्मार्ग व धर्म के मार्ग पर चलना होगा।
धनु
यह गोचर आपके लिए प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। आपको व्यवसाय, नौकरी व कार्यक्षेत्र में भारी नुकसान अथवा खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। इस समय किसी और के साथ मिलकर कार्य करना आपके लिए शुभ व लाभकारी नही होगा। इसके प्रभाव से घर में आपसी कलेश, कलह व मतभेद रहेगा। घर में अशांती व्याप्त रहेगी।
आगे पढ़ें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में...