मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह राशि परिवर्तन सबसे अधिक प्रभावकारी साबित होने वाला है। चूँकि शुक्र वृषभ राशि से राशि परिवर्तन कर आपकी ही राशि में प्रवेश करने वाला है। इस दौरान आपकी राशि में 3 ग्रहों का त्रिग्रही योग बन रहा है। इस योग द्वारा आपकी राशि से सर्वप्रथम तो राहु की वजह से आ रहे अशुभता का समापन होगा, तत्पश्चात आपके लिए शुभ संयोग बनने आरंभ हो जाएगें। इन दिनों आपके रोजगार की दिशा में किए जा रहे प्रयास सार्थक होने लगेंगे। इन दिनों विदेशी कंपनी में सर्विस आदि के लिए आवेदन करना भी शुभ परिणाम दर्शाएगा। आपके विवाह संबंधित वार्तालाप भी सफल होगी तथा नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति के प्रादुर्भाव के योग बन रहे हैं।
कर्क राशि
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन कर्क राशि के बारहवें भाव में योग बना रहा है जो विलासिता से सम्बंधित कार्यों में आपके अधिक से अधिक खर्च को बढ़ा सकता है। इन दिनों की यात्रा-देशाटन का बढ़िया लाभ मिल सकता है। इसके अतिरिक्त संभव है कि आपको आपके स्वजनों संबंधी वह मित्रों की ओर से कोई कष्टकारी समाचार प्राप्त हो जाए जो आपके मन को आंतरिक तौर पर दुखी कर सकता है। आपके मकान, वाहन आदि के क्रय के योग बन रहे है। सेहत पर बुरा असर दिख सकता है, अतः अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। संभावना है कि आपकी बाई आंख में कोई बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाए। अपने गुप्त शत्रुओं से बचकर रहने के चेष्टा करें और कोर्ट कचहरी के मामले तक ना ले जाए। अपनी समस्याओं का समाधान आपसी सलाह-मशवरा करके बाहर ही हो जाए, तो बेहतर है।
आगे जानें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...