तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लाभ भाव में शुक्र का होने वाला यह गोचर आपके लिए लाभदायक ही साबित होने वाला है। आपके सभी कार्य बिना किसी समस्या के होते चले जाएंगे। आप आने वाली चुनौतियों का भी डटकर सामना करेंगे जिस वजह से आपको अधिक कठिनाइयां महसूस नहीं होगी एवं सफलता हासिल कर लेंगे। आपके अंदर कुछ विशिष्ट शक्तियां व अदम्य साहस व ऊर्जा देखने को मिलेगा जो हर विषम परिस्थितियों को सरल कर स्वतः होता चला जाएगा। वहीं इस दौरान आपको अपनी सेहत के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है, स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट देखने को मिल रही है। कोर्ट कचहरी से जुड़े मसलों को अधिक विवादित ना होने दें, कोशिश करें कि आपसी बातचीत द्वारा बाहर ही मसलों को सुलझा लें। राशि परिवर्तन का प्रभाव आपकी राशि के पंचम भाव पर पड़ने की वजह से शिक्षा से जुड़े तथ्यों में आपको सफलता की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा। संतान से जुड़े दायित्वों व कर्तव्यों की पूर्ति होगी। नवविवाहित जातकों के संतान की प्राप्ति के आसार नजर आ रहे हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के कर्म भाव में शुक्र का होने वाला यह गोचर अपने प्रभाव दर्शायेगा जिस वजह से आपको लाभ ही लाभ की प्राप्ति होगी। अचल संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी पेशा जातकों के पदोन्नति अथवा मान-सम्मान व वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। यदि किसी नए कारोबार अथवा किसी नई नौकरी हेतु परिवर्तनशील हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। शुक्र के चतुर्थ भाव पर दृष्टि के कारण आपके अचल संपत्ति से जुड़े सभी कार्य बन जाएंगे। इस दौरान आपको आपके सगे-संबंधों, सहकर्मियों व मित्रों की ओर से भी सहायता की प्राप्ति होगी। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा, आपके रिश्तें और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे। घर परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने के आसार नजर आ रहे हैं जिस वजह से पारिवारिक माहौल खुशियों से भरा रहेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के भाग्य भाव में शुक्र ग्रह का होने वाला यह गोचर आपको आध्यात्मिक तौर पर उन्नत करने हेतु क्रियाशील रहेगा। आपका मन धार्मिक क्रियाकलापों की ओर अग्रसर होगा। विदेश यात्रा हेतु यह समय अनुकूल रहने वाला है। यदि आप विदेश से जुड़े किसी कार्य, विदेशी नागरिकता अथवा विदेश में नौकरी हेतु प्रयासरत हैं तो उन सभी कार्यों के बन जाने के योग बन रहे हैं। इस दौरान आपके नये-नये लोगों से मुलाकात होंगी, नए संपर्क बनेंगे जो आपके लिए सहयोग प्रदायक साबित होगा। शुक्र का गोचर आपके पराक्रम भाव पर अपनी दृष्टि दर्शा रहा है जिस वजह से आपके कार्य कौशल व ऊर्जा शक्तियों के विकास होने के आसार हैं। इस वजह से आप सभी चुनौतियों व समस्याओं का स्वयं ही सामना कर सफलता प्राप्त कर लेंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय की लोग सराहना करेंगे। यदि आप नए कारोबार को आरंभ करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
आगे जानें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...