शुक्र का सिंह राशि में गोचर 28 सितम्बर 2020, जानिए क्या होगा इसका राशियों पर प्रभाव

Venus Transit in Leo Sign on 28 September 2020 Know Effects on All Zodiac Signs

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के अष्टम भाव में शुक्र ग्रह का होने वाला यह गोचर मिश्रित परिणाम प्रदर्शित करने वाला रहेगा। आपकी सेहत पर इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलेगा, अतः आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। वहीं मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। समाज के लोग आपके प्रति सकारात्मक व प्रतिष्ठित नजरिया दर्शाएंगे। कारोबार में आपके विरोधी आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र रचा सकते हैं, इनसे आपको बचकर रहने की आवश्यकता है। धन भाव पर शुक्र के गोचर की शुभ दृष्टि होने की वजह से आर्थिक मसलों में आप सफलता की प्राप्ति करेंगे जिसमे लाभ होने के आसार है। आपका भौतिक सुख-सुविधाओं और विलासिता की वस्तुओं पर धन व्यय हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है, आपको अपनी ओर से अच्छे अंक की प्राप्ति हेतु परिश्रम करने की आवश्यकता है। सगे-संबंधियों से रिश्ते उतार-चढ़ाव युक्त हो सकते हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के सप्तम भाव में शुक्र के गोचर का पड़ने वाला प्रभाव आपके कारोबार की स्थिति को बेहतरीन व शुभकारी कर देगा। यदि आप साझेदारी में कारोबार करने हेतु इच्छुक है, तो यह समय आपके लिए ठीक नहीं है। कोशिश करें कि स्वयं का व्यापार आरंभ किया जाए। केंद्र व राज्य से जुड़े कार्यों के बन जाने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं कारोबारियों के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा। आपके लाभ में वृद्धि होगी। अविवाहित विवाह योग्य  जातकों के विवाह से संबंधित वार्तालाप के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने रिश्ते को लेकर अधिक सजग रहने की आवश्यकता है, आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ससुराल पक्ष से भी संबंध बिगड़ने के आसार हैं। आपकी राशि के लग्न भाव में शुक्र की पूर्ण दृष्टि के वजह से आपके स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बनी रहेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य आपसी समझ व भरोसे में वृद्धि होगी। आप भी विवाह का निर्णय ले सकते हैं, यह समय आपके लिए अनुकूल है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के छठे भाव में शुक्र ग्रह का होने वाला यह गोचर आपके लिए मिश्रित परिणाम दर्शाएगा। आपका छठा भाव शत्रु भाव है जो आपके लिए प्रभावशाली होगा। इस दौरान कोशिश करें कि आर्थिक मसलों में लेनदेन समझदारी के साथ ही किया जाए, लेन-देन से बचना ही ठीक रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, आपके स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट देखने को मिल रही है। कुछ लोग आप के मान-सम्मान पर आघात करने हेतु प्रयासरत रहेंगे, ऐसे में आपको अपनी ओर से सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोर्ट कचहरी से जुड़े मसलों को आप कोशिश करें कि बाहर ही आपसी वार्तालाप के द्वारा सुलझा लिया जाए। आपकी राशि के बारहवें में भाव में शुक्र ग्रह के गोचर की पूर्ण दृष्टि पड़ रही है जो आपकी यात्राओं हेतु अत्यंत ही शुभकारी साबित होगी। यदि आप कहीं यात्रा हेतु मन बना रहे हैं तो यह यात्रा आपके लिए आनंददायक व उपयोगी साबित होगी। आप अपना काफी धन भी देशाटन यात्रा आदि में व्यय करेंगे। भौतिक सुख-सुविधाओं की वृद्धि हेतु आपके काफी धन खर्च होने के आसार हैं। विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्ति के योग हैं।