सिंह राशि
आपको अपने शत्रुओं से काफी अधिक सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है, वे आपके लिए अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र रच सकते हैं। वे आपके जीवन में व्यवधान उत्पन्न करने हेतु हर प्रकार के जतन करते हुए नजर आएंगे जिससे आपके मान-सम्मान पर भी आघात पहुंचा सकते हैं। अतः संभलकर सतर्कता से रहना ही आपको उनसे बचा सकता है। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर भी समय आपके लिए बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आपके मन में किसी न किसी विषय वस्तु को लेकर तनाव बना रहेगा। इस दौरान आप अपना काफी धन भौतिक सुख संसाधनों अथवा अपने विलासिता पूर्ण जीवन पर व्यतीत करेंगे जो भविष्य में आपके लिए आर्थिक तंगी जैसी स्थिति उत्पन्न कर देगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के दैनिक कारोबारियों के लिए शुक्र का गोचर करना अत्यंत ही शुभकारी साबित होगा, आपके लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके लिए समय काफी शानदार रहने वाला है। कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह से संबंधित वार्तालाप आदि तीव्र हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं, संभवतः आपके रिश्ते भी तय हो जाए। वहीं नौकरी-पेशा जातकों को शासन सत्ता की ओर से सुख की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपके उच्च अधिकारियों के साथ भी संबंध बेहतर रहेंगे, वे आपकी पदोन्नति के संबंध में विचार कर सकते हैं। महिला जातकों के लिए यह समय और भी शानदार गुजरने वाला है। विद्यार्थियों का भी मन पढ़ाई लिखाई में लगा रहेगा।
ये भी देखें: अपना आज का राशिफल देखें
तुला राशि
अदालत से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आपके लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है। शुक्र का गोचर आपके लिए कुछ विषय वस्तु को लेकर काफी बेहतरीन परिणाम दर्शाए, तो वहीं कुछ विषय वस्तु को लेकर आपके लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति भी आ सकती हैं। आपके शत्रु इस दौरान काफी अधिक बढ़ जाएंगे जो आपको नुकसान पहुंचाने हेतु हर प्रकार के प्रयास करेंगे, आपके विरुद्ध लोग अनेक प्रकार के षड्यंत्र करते हुए नजर आएंगे। हालांकि आपको अपने ननिहाल की ओर से आर्थिक तौर पर लाभ प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आप यात्राओं पर भी जाएंगे और आपका धन व्यर्थ के तथ्यों पर काफी अधिक खर्च होगा। कोशिश करें कि अपनी फिजूलखर्ची पर अपना नियंत्रण बनाकर रखें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर अत्यंत लाभकारी रहने वाला है। इस दौरान आपके अटके हुए धन आपको पुनः वापस प्राप्त हो सकते हैं। आर्थिक मसलों को लेकर समय आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा। किंतु आर्थिक लेन-देन करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है, अतः लेन-देन से बचें। शिक्षा जगत से जुड़े जातकों के लिए समय काफी शानदार रहने वाला है। विद्यार्थियों को सफलता की प्राप्ति होगी। नव दंपतियों के इस दौरान संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव आदि के योग बन रहे हैं। इस दौरान आप अपनी ऊर्जाओं को सकारात्मक दिशा में लगाने का प्रयास करेंगें तो आपको कामयाबी अवश्य ही प्राप्त होगी।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...