Venus Transit 2021: 17 मार्च शुक्र कर रहे हैं राशि परिवर्तन, इन 7 राशियों के जातकों के लिए रहेगा बेहद फायदेमंद

Venus Transit in Pisces (Meen) on 17 March 2021, Know its effects on all zodiac signs

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर शुभकारी परिणाम दर्शाने वाला है। इस दौरान आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी। आपके सुख संसाधनों में भी वृद्धि होने के पूर्ण आसान नजर आ रहे हैं। हालांकि आप अपना काफी धन महंगी-महंगी वस्तुओं की खरीदारी पर लगा सकते हैं जो आपकी आर्थिक परिस्थिति को भविष्य में कमजोर करने वाला साबित हो सकता है। इस दौरान शुक्र का प्रभाव आपके कर्म भाव पर पड़ रहा है जिससे आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। नौकरी पेशा जातकों के लिए समय बेहतरीन रहने वाला है। यदि आप विदेशी कंपनी में नौकरी आदि हेतु प्रयासरत हैं, तो आपके लिए समय कुछ बेहतरीन अवसर लेकर आने वाला है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर मिश्रित परिणाम परिलक्षित करने वाला है। इस दौरान आपके ऊपर जिम्मेदारियां काफी अधिक बढ़ जाएंगी जिन्हे आप पूर्ण करने हेतु काफी प्रयत्नशील भी नजर आएंगे। हालांकि कारोबार व कार्य क्षेत्र को लेकर समय आपका काफी अनुकूलित रहने वाला है। आप अपने कारोबार को उन्नत व विकसित कर पाएंगे। आप अपनी मेहनत के बलबूते पर हर प्रकार के कार्यों को पूर्ण कर सफलता की प्राप्ति करने में सफल रहेंगे। इस दौरान आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं जिसकी सभी लोग सराहना करेंगे। आपकी बौद्धिकता आपके मान-सम्मान में वृद्धि का कारण बनेगी। हालांकि इस दौरान घर परिवार के जनों के साथ अपने संबंध को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को शुक्र के गोचर की काल अवधि के दौरान सोच समझकर अपने कदम उठाने की आवश्यकता है। आप अपने जीवन में जो भी महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं, उसे लेकर विचार-विमर्श कर लें, साथ ही अपने घर के वरिष्ठ व अपने स्वजनों से राय-मशवरा कर ही नई नीतियों को आजमाएं। आर्थिक मसलों को लेकर आपके लिए समय काफी बेहतरीन रहने वाला है, आप स्वयं को आर्थिक तौर पर प्रबल महसूस करेंगे। अचल संपत्ति की खरीदारी हेतु भी आपके लिए समय अनुकूल रहने वाला है। इस समय आप अपनी वाणी का काफी बेहतरीन प्रयोग करेंगे। आपकी वाणी कई प्रकार की नकारात्मक परिस्थितियों को भी संभालने में सक्षम रहेगी। हालांकि आप अपनी योजनाओं को लेकर गोपनीयता बनाए रखें अन्यथा आपकी योजनाएं बनने से पहले ही बिगड़ जाएँगी।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। कारोबार व कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए समय हितकारी रहने वाला है, आप लाभ की प्राप्ति करेंगे। आपके समक्ष उन्नति के कई बेहतरीन अवसर आएंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए भी समय काफी अनुकूल रहने वाला है। यदि आप सरकारी नौकरी आदि हेतु प्रयासरत हैं, तो इसके लिए भी आपके प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों को बेहतरीन नतीजों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपकी मेहनत रंग लाएगी, आपके सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। महिला जातकों के लिए समय बेहतरीन गुजरने वाला है।