दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 21 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 21 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 21 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप सभी कार्य को बेहतरीन तरीके से करने हेतु प्रयत्नशील नजर आएंगे, किंतु आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी द्वारा किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती है, संभवत वे आपको किसी अर्गल कार्य अथवा लापरवाही की वजह से आप से ना खुश हो। संभवत आज आपके पेट में किसी प्रकार की पीड़ा उत्पन्न हो सकती है, आपको अपने खान-पान पर भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। आज आपके नए-नए लोगों से संबंध बनेंगे। आज आपका मन भी प्रफुल्लित रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत करने जातको का आज बर्ताव काफी सधा हुआ एवं सहनशील सा प्रतीत होगा, हालांकि यह बर्ताव आपका आपके वैवाहिक जीवन के तनाव व समस्याओं के निवारण हेतु अत्यंत ही बेहतर साबित होने वाला है।

ये भी पढ़ें: आज का दैनिक राशिफल

अंक - 2

आज आपको किसी बात को लेकर चिंता सताएगी। आपके मन में उलझन बना हुई रहेगी, अपनी परेशानियों को दूसरों के समक्ष साझा करने से कतराएंगे जिस वजह से आप तथ्यों के संबंध में सोच-सोच कर स्वयं को ही कष्ट देंगे। आज आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा। आपका स्वभाव गुस्सैल व चिड़चिड़ापन सा रहेगा। आज का पूरा दिन आपके लिए परेशानियों से भरा पूरा रहने वाला है जिसका मुख्य कारण आपका मानसिक तनाव है। आज आपके पुराने मित्रों के साथ यात्रा पर जाने हेतु योजनाएं तैयार हो सकती हैं, यह यात्रा आपके लिए प्रसन्नता प्रदायक रहेगी। इस यात्रा से आप के मानसिक तनाव व उलझन में शांति आएगी।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...