अंक - 3
आप काफी मेहनती बने रहेंगे, अपनी ओर से किए गए प्रयासों के माध्यम से सभी कार्यों को सुलझाकर बेहतर बनाने की चेष्टा में रहेंगे। हालांकि आपके मन में अपने घर परिवार के बच्चे अथवा स्वयं की संतान हेतु की स्थिति बनी रहेगी, आप उनके करियर को लेकर अधिक चिंतित नजर आएंगे। आज के दिन आपके लिए कार्यों को अधूरा छोड़ना ठीक नहीं है अन्यथा आप इन कार्यों को आगे चलकर पूर्ण करने में कठिनाइयों का अनुभव कर सकते हैं। अतः कार्यों को आज अधूरा ना छोड़ें। वहीं आज आपका पूजा-पाठ आदि में मन लगेगा, आध्यात्मिक क्रियाकलापों की ओर अग्रसर होंगे एवं ऐसे कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं जिसका आपको सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होगा।
अंक - 4
मन प्रसन्न रहेगा। आप सभी कार्यों में सफलता हासिल करते हुए आगे बढ़ते चले जाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आज आपकी टांग खींचने हेतु खूब जतन करेंगे किंतु उनके द्वारा किए गए सभी प्रयास असफल हो जाएंगे। वहीं आर्थिक मामलों में आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा अधिक सुदृढ़ होगी। ध्यान रहे, आप सामाजिक प्राणी है, अतः सामाजिक नियमों को ताक पर रखकर आगे बढ़ते चले जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। घर परिवार व समाज के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य करें, स्वयं को किसी भी कार्य हेतु रोकने का प्रयास न करें। आज आपको आपके समक्ष कुछ विशेष चमत्कारिक परिवर्तन होते हुए दृश्य मान हुए हो सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को जीवनसाथी का सहयोग भी प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें: ऋषि पंचमी तिथि और इसका महत्त्व
अंक - 5
दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को व्यवहारिक व आंतरिक तौर पर जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जो आपको और अधिक मजबूत करने हेतु बढ़िया रहेगा। आज आपको अपने खान-पान में निरंतरता व नियमितता बनाए रखने की आवश्यकता है। आज आपके अटके हुए कार्य भी बनने लग जाएंगे जो आपके मन को प्रफुल्लित करने का कार्य करेगा। वहीं आपको अपने घर-परिवार में बड़े-बुजुर्गों, माता-पिता आदि की ओर से आशीष की प्राप्ति होगी जो आपके संबंधों को बेहतर बनाने हेतु बढ़िया रहेगा। आज किसी नए कार्य की शुरुआत हेतु मन बना सकते हैं। आज किसी सिनेमाघर आदि में अपने मित्रों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...