दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 23 अक्टूबर 2020

Daily Numerology Prediction 23 October 2020 Ank Jyotish Bhavishya

अंक - 4

आज आपके खर्च में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपने मित्रों के साथ बढ़िया बर्ताव दर्शाएंगे, आपके भी मित्र आपके सकारात्मक बर्ताव से काफी खुश नजर आएंगे। कोशिश करे कि आज आप अपना समय फिजूल के तथ्यों पर व्यर्थ ना करें। हंसना मिलना जुलना अच्छी बात है किंतु ऐसे कार्यों में अपने कार्य क्षेत्र को को प्रभावित होने देना उचित नहीं है। आज आप अपने व्यक्तित्व को परिष्कृत करने हेतु कुछ बेहतर कार्य कर सकते हैं।

अंक - 5

आप अपने सरल व सौम्य स्वभाव से हर किसी को खुश करने हेतु प्रयासरत रहेंगे। आपकी वजह से चँहु ओर खुशहाली रहेगी। घर परिवार का माहौल कुछ ठीक नहीं रहेगा, कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आज बाहर घूमने आदि हेतु आप योजनाएं निर्धारित कर सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे  जातक अपने रिश्ते की गहराइयों को दिल से महसूस करेंगे और एक-दूसरे के प्रति प्रेम की भावना प्रदर्शित करेंगे जिससे रिश्ते और भी अधिक सुन्दर होते जायेंगे।

अंक - 6

आज आपके द्वारा लिया गया निर्णय लोगों के लिए गलत साबित हो सकता है। ऐसे में आपको कुछ भी बोलने से पूर्व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बौद्धिकता का उचित इस्तेमाल करें, आज लोग आपके बौद्धिकता आपके प्रतिभा के मुरीद बन जाएंगे। लोग आपकी सलाह, क्रियाकलाप आदि को देख आप की खूब सराहना करेंगे जिससे आप के मान सम्मान में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपनी आमदनी में बढ़ोतरी हेतु अथवा आमदनी के नए-नए स्रोतों के लिए कुछ अलग व छोटे-छोटे मार्गों का सहारा ले सकते हैं। आपका आज का दिन काफी अच्छा बीतने वाला है। आपको आपके मित्रों जीवनसाथी अथवा  प्रेमीजन का सहयोग प्राप्त होगा।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...