दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 23 अक्टूबर 2020

Daily Numerology Prediction 23 October 2020 Ank Jyotish Bhavishya

अंक - 7

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बीतने वाला है। कानूनी मसलों को लेकर दिन बढ़िया रहेगा, आपके द्वारा दी गए कानूनी सलाह आपकी समस्याओं का ही समाधान करने के कारक बनेंगे। आज अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक भी अपने विवाह हेतु योजनाएं निर्धारित करेंगें। सेहत के मामले में आपका आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा।

अंक - 8

आज आप पारिवारिक निर्णय व पारिवारिक हस्तक्षेप को अपने जीवन में अपने करियर हेतु बाधा महसूस करेंगे। पारिवारिक तथ्यों को लेकर आपका मन तनावग्रस्त रहेगा, आप स्वयं को मानसिक रूप से दबाव व तनाव में महसूस करेंगे। आपके समक्ष अनेक-अनेक प्रकार की परेशानियां और चुनौतीपूर्ण स्थिति आएंगी। स्वास्थ्य के मामले में आपका आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। कोशिश करें कि अपने शरीर को आराम दें और मन को भी। घर में किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के प्रियजन आपके प्रति प्रेम की भावनाएं दर्शाएंगे।

अंक - 9

आज आप अपने करियर व कार्य क्षेत्र को लेकर काफी केंद्रित नजर आएंगे। आप अपने लक्ष्य व जीवन के उद्देश्यों को प्राथमिकता देंगे और उसके लिए समर्पित नजर आएंगे। वहीं आर्थिक मसलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने प्रियजन से काफी खुश नजर आएंगे। कारोबार में आपका आज का दिन लाभकारी रहने वाला है। आज वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य छोटे-मोटे मनमुटाव हो सकते हैं किंतु इन सबका कुछ खास प्रभाव आपके रिश्ते पर नहीं पड़ेगा।