मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 27 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 9 है तो वही भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
कारोबार के मामले में आपका आज का दिन बढ़िया रहेगा। किंतु कार्य क्षेत्र में किसी भी तरह के फैसले लेने में समझदारी दर्शाए। अपनी बौद्धिकता का उचित इस्तेमाल करें अन्यथा आप को नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज किसी प्रकार के अशुभ समाचार प्राप्ति होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपकी किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, यात्रा के दौरान आपके कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपके लिए भविष्य में लाभप्रद साबित होंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आज के दिन अपने प्रेम जीवन से संबंधित जो भी निर्णय ले रहे हैं, उसे पूरी समझदारी व दीर्घकालिक परिणाम को देखते हुए ले।
अंक - 2
आज आपको किसी श्रेष्ठ व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा जिसके बलबूते पर आपके अटके हुए कार्य बन जाएंगे। कोशिश करें फिजूल के मसलों में स्वयं को ना डालें अन्यथा यह आपके लिए कोई बड़ा संकट उत्पन्न करेगा। स्वयं पर नियंत्रण रखें, धैर्य संयम बनाकर रखें एवं अपने कार्य व अपनी आमदनी से संतुष्टि रखें। अधिक लोभ, लालच व क्रोध का होना व्यक्ति के आत्मिक शक्ति को समाप्त करता है। आज आपको आपके स्वजनों की ओर से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जनों की ओर से भी मदद मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।
ये भी देखें: आज का मीन राशिफल जानिए
अंक - 3
आर्थिक मामलों को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपकी आमदनी में वृद्धि के आसार नजर आ रहे हैं। आज संपत्ति के संचय करने हेतु आज का दिन बढ़िया रहेगा। आज के दिन निवेश करना आपके लिए कुछ ठीक नहीं है। आज किसी भी प्रकार के नई कार्य के आरंभ करने का भी प्रयास ना करें, दिन ठीक नहीं है, किसी न किसी प्रकार की हानि हो ही जाएगी। घर परिवार का वातावरण बिल्कुल बिगड़ा हुआ रहेगा, आपसी मतभेद और तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी, ऐसे में आपको स्वयं पर संयम बरतने की आवश्यकता है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...